एन आई आई ब्यूरो
गोरखपुर। प्रातः 9:00 से नौका विहार, चंपा देवी पार्क, महंत दिग्विजय नाथ पार्क तथा जेटी रामगढ़ ताल क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा बाढ़ मेगा मॉक ड्रिल “ऑपरेशन अभिजय” आयोजित किया गया। उद्देश्य: जनपद गोरखपुर की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए समुचित कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है, जिससे कि समस्त तहसील एवं संबंधित विभाग बाढ़ के दौरान अपने कार्य एवं उत्तरदायित्व को भली-भांति समझें और उसके आधार पर कार्य करें।
मेगा मॉक ड्रिल कार्यक्रम में एयर फोर्स एवं एनडीआरएफ द्वारा नदी में फंसे हुए व्यक्ति का रेस्क्यू ऑपरेशन रामगढ़ ताल के जेटी प्वाइंट पर संचालित किया गया। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वायु मार्ग से किस प्रकार राहत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराई जाती है, का सजीव प्रस्तुतीकरण चंपा देवी पार्क पर किया गया। समय पर राहत और बचाव दल प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचे, इस हेतु पुलिस विभाग द्वारा एनडीआरएफ को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराने का रिहर्सल ड्रिल के दौरान किया गया।
राहत कैंप में की जाने वाली व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों का प्रदर्शन अग्निशमन, चिकित्सा, बेसिक शिक्षा, बाल एवं पुष्टाहार, पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाढ़ के दौरान सहयोग प्रदान करने वाली समस्त विभाग द्वारा स्टाल के माध्यम से अपने कार्यों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रस्तुतीकरण सुनो गोरखपुर यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कर देखा जा सकता है।