न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां :
- 18 से 59 साल के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत होगी।
- कोयला चोरी के मामले में ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक को तलब किया है।
- सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
- अडाणी को मिला इजराइल का दूसरा बड़ा पोर्ट, 94 अरब में अगले 32 साल तक ऑपरेट करेंगे।
- पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 2003 के कबूतरबाजी केस में 2 साल कैद की सजा बरकरार।
- महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की, पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए लीटर सस्ता।
- सऊदी एयरलाइंस के प्लेन से मालदीव से सिंगापुर गए राष्ट्रपति राजपक्षे, स्पीकर को इस्तीफा भेजा।
- ऋषि सुनक ब्रिटिश PM बनने की रेस में सबसे आगे, एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में मिले थे 25% वोट।
किसी शब्द पर प्रतिबंध नहीं; लेकिन सदस्यों को मर्यादा बनाये रखना चाहिए : बिरला
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसदीय कार्यवाही के दौरान किसी शब्द के प्रयोग को प्रतिबंधित नहीं किया गया है बल्कि उन्हें संदर्भ के आधार पर कार्यवाही से हटाया जाता है तथा सभी सदस्य सदन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं ।
विपक्षी दलों ने ‘जुमलाजीवी’, ‘भ्रष्ट’ जैसे शब्दों को ‘असंसदीय’ बताने को लेकर सरकार पर निशाना साधा
नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने ‘जुमलाजीवी’ और कई अन्य शब्दों को ‘असंसदीय अभिव्यक्ति’ की श्रेणी में रखे जाने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पाबंदी लगाने वाले आदेश को नहीं मानेंगे और इन शब्दों का इस्तेमाल करेंगे।
असंसदीय शब्दों की सूची में नया सुझाव नहीं, कार्यवाही से हटाए गए शब्दों का संकलन: सरकारी सूत्र
नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय द्वारा ‘‘असंसदीय शब्दों’’ की सूची के संकलन में आम बोलचाल के कुछ शब्दों को शामिल किए जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘यह नया सुझाव या आदेश नहीं है’’ क्योंकि इन शब्दों को संसद और राज्य विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों द्वारा पहले ही कार्यवाही से बाहर निकाला जा चुका है।
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ‘आई2यू2’ समूह व्यावहारिक सहयोग का ए अच्छा मॉडल: मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ‘आई2यू2’ समूह व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल है, जिसकी पहली ही बैठक में एक ‘‘सकारात्मक एजेंडा’’ स्थापित कर लिया गया।
राज्यों से मंकीपॉक्स के सभी संदिग्ध मामलों में जांच करने को कहा गया
नई दिल्ली। FC cc cc भारत की तैयारियों के तहत देश में प्रवेश के सभी बिंदुओं पर तथा समुदायों में सभी संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग और जांच कराई जाए।
बिहार पुलिस ने पीएफआई से संबंध रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया
पटना। बिहार पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ संबंधों के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए ‘‘भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकी मॉड्यूल’’ का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की दौड़ में दूसरे चरण में जीत के साथ सुनक की पकड़ और मजबूत
लंदन। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में ऋषि सुनक ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। बृहस्पतिवार को दूसरे चरण के मतदान में वह 101 मतों के साथ पुन: विजयी हुए।
राजपक्षे को सिंगापुर की सरकार ने ‘‘निजी यात्रा’’ के तौर पर देश में प्रवेश दिया
सिंगापुर/कोलंबो। सिंगापुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ‘निजी यात्रा’ के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को देश में प्रवेश की अनुमति दी है और उनकी तरफ से शरण के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है।
ईडी ने एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को किया गिरफ्तार, चार दिन की हिरासत मिली
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण को गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
आयात महंगा होने से चालू खाते का घाटा बढ़ने की आशंकाः वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में आयात महंगा होने और वस्तु निर्यात नरम रहने से देश के चालू खाते के घाटे (कैड) के बढ़ने की आशंका जताई है।
जापान के प्रधानमंत्री ने शिंजो आबे की मृत्यु के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया
तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने पूर्व नेता शिंजो आबे की मृत्यु के लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा नहीं होने को बृहस्पतिवार को जिम्मेदार ठहराया।