रुबैया सईद अपहरण कांड में 32 साल बाद रुबैया ने अपने यासीन मलिक समेत अपने तीनों अपहर्ताओं को पहचाना। रुबैया तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी थीं। उनको अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के 5 खूंखार आतंकवादी छोड़ने पड़े थे। रुबैया पहली बार सीबीआई कोर्ट के सम्मुख उपस्थित हुई थी। एक अन्य मामले में सीबीआई ने एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक और क्षेत्रीय अधिकारी दिग्विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया। उनको 10 लाख रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के अन्य प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- PM मोदी यूपी के जालौन में 14,800 करोड़ में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
- BJP संसदीय दल की मीटिंग होगी, इसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है।
- पुजारी को कन्हैयालाल की तरह गर्दन काटने की धमकी, मंदिर की दीवार पर चिपके लेटर में लिखा- पत्नी-पिता धड़ के पास बैठकर रोएंगे।
- रिलेशनशिप पर सुष्मिता सेन का रिएक्शन, बोलीं- ललित मोदी से न शादी हुई और न कोई इंगेजमेंट रिंग, सिर्फ अनकंडिशनल प्यार है।
- विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के राष्ट्रपति, 7 दिन बाद नए राष्ट्रपति का चुनाव; सुप्रीम कोर्ट ने महिंदा राजपक्षे के देश छोड़ने पर रोक लगाई।
- हाईकोर्ट में दिल्ली पुलिस के साइकिल भत्ते की शिकायत, कहा- सालाना 11 करोड़ भत्ता लेते हैं अफसर, पर साइकिल नहीं चलाते।
रुबैया सईद ने यासीन मलिक और तीन अन्य की पहचान अपने अपहरणकर्ताओं के रूप में की
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद 1989 के अपने अपहरण से जुड़े मामले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुईं। इस दौरान उन्होंने जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक और तीन अन्य की पहचान अपने अपहरणकर्ताओं के रूप में की। रुबैया फिलहाल तमिलनाडु में रहती हैं। 1990 की शुरुआत में CBI ने केस की जांच शुरू की थी। यासीन मलिक अभी जेल में है। उसे टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद मिली है।
संसद परिसर का इस्तेमाल धरना प्रदर्शन के लिये नहीं हो सकता: रास बुलेटिन, विपक्ष ने की आलोचना
नई दिल्ली। संसद भवन परिसर का उपयोग धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, अनशन या धार्मिक समारोहों के लिए नहीं किये जाने संबंधी संसदीय बुलेटिन को लेकर विपक्षी दलों ने शुक्रवार को सरकार की तीखी आलोचना की। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि सत्र के पहले इस तरह का बुलेटिन जारी किया जाना ‘नियमित’ प्रक्रिया का हिस्सा है।
केरल पहला राज्य जिसके पास खुद का इंटरनेट
केरल देश का पहला राज्य बन गया है, जिसके पास खुद की इंटरनेट सर्विस है। मुख्यमंत्री पी. विजयन ने बताया कि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (KFON) लिमिटिड को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस मिल गया है। इस प्रोजेक्ट से 20 लाख गरीब परिवारों को फ्री इंटरनेट दिया जाएगा। राज्य के 30 हजार से ज्यादा सरकारी ऑफिस और स्कूल भी इससे जोड़े जाएंगे।
आईआईटी मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया।
सीयूईटी सही दिशा में उठाया गया कदम, किसी चुनौती का जल्द समाधान किया जायेगा : शिक्षा मंत्री
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि साझा विश्वविद्याल प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) सही दिशा में उठाया गया कदम है और परीक्षा को लेकर बाकी बची किसी भी चुनौती का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
दक्षिण दिल्ली में 10वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार
नई दिल्ली।, दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक बाजार से 10वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण करने के बाद महिपालपुर में एक कार में उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मोदी रुपये के लिए हानिकारक हैं: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 तक पहुंच जाने को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुपये के लिए हानिकारक हैं।’
राष्ट्रपति चुनाव : राजग उम्मीदवार मुर्मू को समर्थन देगी सपा की सहयोगी सुभासपा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की शुक्रवार को घोषणा की।