हमेशा अपने फैसलों से चौंकाने वाली बीजेपी ने बंगाल के राज्यपाल और राजस्थान के लोकप्रिय जाट नेता जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर फिर से सारे आकलनो को फेल कर दिया। इसके पहले तक नकवी का नाम फिजा में तैर रहा था मगर भाजपा ने जब धनखड़ के नाम की आधिकारिक घोषणा की तो सब चौक गए। इधर एसआईटी ने सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता के मामले में हलफनामा दायर कर सनसनीखेज खुलासा किया है। एसआईटी के मुताबिक तीस्ता को गुजरात में तत्कालीन मोदी सरकार गिराने के लिए कांग्रेस के अहमद पटेल ने 30 लाख दिए थे।
न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार :
सुर्खियां :
- लद्दाख में चल रहे तनाव पर भारत-चीन के बीच 16वें राउंड की बातचीत होगी।
- ICSE की कक्षा 10वीं का रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा।
- भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 3:30 बजे से खेला जाएगा।
- लुलु मॉल में नमाज के बाद दो युवकों ने हनुमान चालीसा पढ़ी, इलाके की ड्रोन से निगरानी; 20 लोग हिरासत में।
- CJI के सामने अशोक गहलोत बोले- चेहरे देखकर होते हैं फैसले, अच्छे-अच्छे लोग सुप्रीम कोर्ट नहीं जा सकते।
- महिला को अबॉर्शन की इजाजत नहीं, कोर्ट ने कहा- पार्टनर शादी नहीं कर रहा, तो हम डिलीवरी कराएंगे।
- लंदन में भीड़ में फंसे धोनी, धक्का लगने से सामान गिरा; सुरक्षाकर्मियों ने सहारा देकर कार तक पहुंचाया।
- 21 साल के एश्वर्य प्रताप सिंह को शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मिला मेडल।
‘रेवड़ी कल्चर’ देश के विकास के लिए घातक : प्रधानमंत्री मोदी
जालौन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘‘रेवड़ी कल्चर’’ देश के विकास के लिए ‘बहुत घातक’ है।
जगदीप धनखड़ होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार: नड्डा
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार होंगे। राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सर्वोच्च नीति निर्धारक ईकाई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह घोषणा की।सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर चुके धनखड़ पहली बार जनता दल से सांसद बने थे। वे 11 साल कांग्रेस में रहे, फिर BJP से विधायक चुने गए। वे राजस्थान के बड़े जाट नेता हैं।
SIT का दावा- तीस्ता ने अहमद पटेल से पैसे लेकर सरकार को बदनाम किया
2002 के गुजरात दंगों के बाद एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ ने तब CM रहे नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रची थी। तीस्ता को इसके बदले 30 लाख रुपए मिले थे। ये रकम सोनिया गांधी के सचिव रहे अहमद पटेल ने दी थी। गुजरात SIT ने अहमदाबाद सेशन कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह दावा किया है। SIT ने जेल में बंद तीस्ता की जमानत याचिका का भी विरोध किया है।
देश में करीब 80 प्रतिशत कैदी विचाराधीन, प्रक्रिया पर सवाल उठाने की जरूरत : सीजेआई रमण
जयपुर। भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण ने देश में विचाराधीन कैदियों की बड़ी संख्या पर चिंता जताते हुए शनिवार को कहा कि यह आपराधिक न्याय प्रणाली को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि उन प्रक्रियाओं पर सवाल उठाना होगा जिनके कारण लोगों को बिना मुकदमे के लंबे समय तक जेल में रहना पड़ता है।
सोनिया गांधी ने मोदी को घेरने के लिए पटेल को जरिया बनाया था : भाजपा ने गुजरात पुलिस के दावों पर कहा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि गुजरात में 2002 के दंगा मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को फंसाने के ‘‘षडयंत्र’’ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ‘शामिल’ थी।
अहमद पटेल के खिलाफ आरोप ‘नरसंहार’ पर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की रणनीति: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से दिवंगत नेता अहमद पटेल के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं तथा यह 2002 के ‘‘नरसंहार’’ मामले में अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ‘‘सुनियोजित रणनीति’’ का हिस्सा है।
सरकार अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागे और आर्थिक नीतियों में सुधार करे: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अब सरकार को अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागकर आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए।
ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी की एक अदालत ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल ने औरंगाबाद, उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलने को दी मंजूरी
मुंबई। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शनिवार को औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलकर क्रमश: छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव रखे जाने को मंजूरी दे दी।
केंद्र ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर पूरी तैयारी नहीं की: गोपाल राय
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि केंद्र सरकार ने एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाने से पहले विनिर्माण इकाइयों को हरित विकल्पों को अपनाने के लिए तैयार करने और लोगों को विकल्प मुहैया कराने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की।
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में शनिवार दोपहर बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम कार्यालय ने भी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया था।
श्रीलंकाई संसद ने पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू की
कोलंबो। श्रीलंका के नये राष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शनिवार को संसद का एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। श्रीलंका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा सहित कुल चार नेता शामिल हैं।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के समक्ष खशोगी की हत्या का मामला उठाया: बाइडन
जेद्दा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ शुक्रवार को बैठक की शुरुआत में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या का मामला उठाया।
कृषि क्षेत्र को अधिक संख्या में दीर्घकालिक ऋण देने पर ध्यान दें सहकारी बैंक : शाह
नई दिल्ली। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों (एआरडीबी) से कहा कि वे सिंचाई परियोजनाओं और अन्य अवसंरचनाओं समेत कृषि क्षेत्र को लंबी अवधि के और कर्ज देने पर ध्यान दें।
ऐश्वर्य तोमर ने चांगवन निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता
चांगवन। भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 50 मीटर थ्री पॉजिशंस स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सिंधू सिंगापुर ओपन के फाइनल में
सिंगापुर। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शनिवार को यहां महिला एकल सेमीफाइनल में जापान की निचली रैंकिंग पर काबिज साएना कावाकामी पर शानदार जीत से सिंगापुर ओपन के फाइनल में प्रवेश किया।