48 साल राजनीति में रही मार्ग्रेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। वह 5 बार सांसद दो बार केंद्रीय मंत्री और 4 राज्यों की राज्यपाल रही हैं। उन्हे एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के मुकाबले लाया गया है। इधर क्रिकेट में टीम इंडिया ने
ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती है। न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के देश विदेश के अन्य प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी, इसमें करीब 4,800 सांसद और विधायक वोट डालेंगे।
- संसद का मानसून सत्र शुरू होगा, इसमें सरकार की तरफ से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं।
- NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
- ट्रेन से चांद और मंगल पर जाने की तैयारी, जापान दूसरे ग्रहों तक ट्रेन चलाएगा, धरती जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
- तमिलनाडु में हॉस्टल से कूदी छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने स्कूल पर हमला किया, बसों में आग लगाई
- 18 महीने में देश में 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगीं, 341 करोड़ डोज के साथ सिर्फ चीन हमसे आगे।
- विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव, राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर दिल्ली जाएंगे
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, पैगंबर के कथित अपमान वाली पोस्ट से भड़के कट्टरपंथी, मंदिर में आग लगाई ।
पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार : पवार
नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाने का रविवार को फैसला किया।
राष्ट्रपति पद के लिए मेरी उम्मीदवारी पर आदिवासियों, महिलाओं में उत्साह : मुर्मू
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले इस पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद के वास्ते उनके नामांकन पर आदिवासी और महिलाएं उत्साहित और प्रसन्न हैं।
विपक्ष ने महंगाई, ‘अग्निपथ’, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की
नई दिल्ली। विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने रविवार को मांग की कि संसद के मॉनसून सत्र में महंगाई, सेना में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के विषयों पर चर्चा कराई जाये।
कोविड रोधी टीके की खुराकों का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंचा
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में एक अहम उपलब्धि हासिल हुई है जहां लोगों को दी गईं खुराकों की संख्या रविवार को 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।
तमिलनाडु में लड़की की मौत के बाद हिंसा, पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं
कल्लाकुरिचि (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में कल्लाकुरिचि के निकट एक छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए रविवार को कई वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया।
मानसून सत्र में विभिन्न विभागों से जुड़े 32 विधेयक पेश होने के संकेत, 14 विधेयक तैयार : सरकार
नई दिल्ली। सरकार ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को कहा कि विभिन्न विभागों ने इस सत्र के दौरान 32 विधेयकों को दोनों सदनों में पेश करने के संकेत दिये हैं, जिनमें से 14 विधेयक तैयार हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय के भवन में आग लगी
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सामने स्थित महाधिवक्ता कार्यालय के डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में रविवार की सुबह आग लग गई जिसे बुझाने के लिए सेना की दमकल की गाड़ियों समेत 18 दमकल की गाड़ियां लगाई गई है।
वर्ल्ड सिटीज समिट : केजरीवाल ने मोदी से अपने सिंगापुर दौरे को जल्द मंजूरी देने की मांग की
नई दिल्ली। सिंगापुर के अपने प्रस्तावित दौरे के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिलने में देरी से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह पिछले एक महीने से अधिक समय से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
आईसीएसई ने दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किये, चार छात्र शीर्ष पर
नई दिल्ली। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) ने रविवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए। घोषित परिणाम के अनुसार चार छात्रों ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
राष्ट्रपति चुनाव तैयारी को लेकर आयोजित राजग की बैठक में शामिल हुए चिराग पासवान
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राजग की एक बैठक में शामिल हुए।
उत्तराखंड में 19, 20 जुलाई को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी
देहरादू। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 19 और 20 जुलाई को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जबकि गंगा और उसकी सहायक नदियों समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं ।
पूर्वी लद्दाख गतिरोध : भारत और चीन के बीच चल रही है 16वें दौर की सैन्य वार्ता
नई दिल्ली। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के बाकी बचे बिंदुओं संबंधी शेष मुद्दों को हल करने के मकसद से रविवार को 16वें दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता कर रहे हैं।
बीएसई के आशीष कुमार चौहान होंगे एनएसई के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ
नई दिल्ली। बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीषकुमार चौहान जल्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
सिंधू ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीता, 2022 की तीसरी ट्रॉफी
सिंगापुर। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता।
भारत ने 8 साल बाद इंग्लैंड से जीती सीरीज
मैनचेस्टर। हार्दिक पंड्या (24 रन देकर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अनुशासित गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया।
ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती है। इंग्लैंड ने पहले खेलकर 259 रन बनाए। हार्दिक ने 4 विकेट लिए। जवाब में भारत के 72 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। फिर हार्दिक ने 71 और पंत ने नाबाद 125 रन बनाकर मैच पलट दिया।
इतिहास में आज
आज ही के दिन ब्रिटिश सरकार ने भारत को आजाद करने संबंधी इंडियन इंडिपेंडेंस act पास किया था 1947 में आज के ही दिन ब्रिटिश पार्लियामेंट ने ‘इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट’ पास किया था। इस एक्ट में भारत की आजादी और एक नया देश पाकिस्तान बनाने का जिक्र था। एक्ट पास होने के 28 दिन बाद 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया। 20 फरवरी 1947 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन भारत को आजाद कर देगा। एटली ने भारत की आजादी का प्लान बनाने की जिम्मेदारी लॉर्ड माउंटबेटन को दी थी। माउंटबेटन का प्लान 4 जुलाई 1947 को ब्रिटिश पार्लियामेंट में पेश किया गया। यही ‘द इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट’ था।