एलएलबी अष्टम सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा एक अगस्त को
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एलएलबी चतुर्थ वर्ष (अष्टम सेमेस्टर) के संस्थागत छात्रों के रिसर्च पेपर/केस कमेंट की मौखिक परीक्षा एक अगस्त को सुबह नौ बजे से विभाग में संपन्न होगी। संयोजक डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षा छूट जाएगी, उनके दोबारा परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। निर्धारित दिन और समय पर विद्यार्थियों को अनुक्रमांकवार पहुंचना होगा। विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं, B.Sc द्वितीय सेमेस्टर ( CBCS ) 2021-22 सत्र के कंप्यूटर साइंस एवं BCA द्वितीय सेमेस्टर 2021-22 सत्र के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 26 जुलाई 2022 को निम्नवत विभाग में सम्पन्न होंगी।
- BCA द्वितीय सेमेस्टर 2021-22 : पूर्वान्ह 10 बजे
- B.Sc द्वितीय सेमेस्टर ( CBCS ) 2021-22 : अपरान्ह 01 बजे
आपदा और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन की कक्षाएं आज से
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में संचालित पीजी डिप्लोमा “आपदा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन” द्वितीय सेमेस्टर(सीबीसीएस प्रणाली) की कक्षाएं 22 जुलाई से शुरु होंगी। समय सारिणी विभागीय सूचना बोर्ड पर चस्पा है। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने दी है।
13 केंद्रों पर होगी बीए प्रवेश परीक्षा
बीए की प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से इस परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय कैंपस के आठ केंद्रों समेत एमजी इंटर कॉलेज, एमजीपीजी कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज और डीवीएनपीजी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
डीडीयूजीयूः स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 24 से
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए स्नातक, परास्नातक और सेल्फ फाइनेंस कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 24 जुलाई से प्रारंभ होंगी। स्नातक की प्रवेश परीक्षा सात अगस्त को परास्नातक की 13 अगस्त को समाप्त होगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in पर देखा जा सकता है। सुबह 9-11 और दोपहर 2-4 बजे तक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होगा। प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत अप्रैल से शुरू हुई। विद्यार्थियों की सहुलियत के लिए इसे विस्तारित कर 20 जुलाई कर दिया गया था। प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
स्नातक प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम(9-11बजे)
तिथि विषय
24 जुलाई बीए
25 जुलाई बीएससी गणित/ गृृहविज्ञान
26 जुलाई बीएससी बॉयो/गृहविज्ञान
27 जुलाई बीकॉम
28 जुलाई बीएससी (एमएलटी)
29 जुलाई बीटेक
30 जुलाई बीएससी (बीपीटी)
एमए साइकोलॉजी/पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंटपीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एवं काउंसिलिंग
1 अगस्त बीएससी कृषि
3 अगस्त बीए एलएलबी(पांच वर्ष)
4 अगस्त बीसीए
5 अगस्त बीबीए/ बैचलर ऑफ होटल
मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
6 अगस्त बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)
7 अगस्त एलएलबी(तीन वर्ष)
परास्नातक प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम(दोपहर 2- 4 बजे)
- 24 जुलाई – एमए अंग्रेेजी,एमएससी फिजिक्स/ एमएससी कंप्यूटर साइंस / एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशनल इंफार्मेशनल टेक्नोलॉजी
- 25 जुलाई- एमए इतिहास, एमएससी केमिस्ट्री/एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री
- 26 जुलाई- एमएससी बॉटनी/ एमए समाजशास्त्र/पीजी डिप्लोमा इन सोशल वर्क
- 27 जुलाई- एमए हिंदी, एमएससी जुलोजी, एमएससी एक्वाकल्चर
- 28 जुलाई- एमए फिजिकल एजुकेशन
- 29 जुलाई- एलएलएम/ पीजी डिप्लोमा इन इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स/ पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, एमएससी होम साइंस, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, एमएससी की फूड टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन फुड प्रोसेसिंग एंड प्रिजरवेशन/ एडवांस डिप्लोमा इन फैशन एसेसरीज एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग
- 30 जुलाई- एमए साइकोलॉजी/पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट/ पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग( सुबह 9-11 बजे) एमए अर्थशास्त्र, एमएससी इनवायरमेंटल साइंस/पीजी डिप्लोमा इन इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट(2-4 बजे)
- 1 अगस्त- एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स
एमए विजुअल आर्ट, डिप्लोमा इन पेंटिंग एंड फोटोग्राफी/ सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग/ सर्टिफिकेट इन इल्सट्रेशन/ सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फोटोग्राफी - 3 अगस्त- एमबीए
- 4 अगस्त- एमए प्राचीन इतिहास/पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी
- 5 अगस्त- एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए एजुकेशन/ पीजी डिप्लोमा इन स्कूल लिडरशिप एंड मैनेजमेेंट/ डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहूड केयर एंड एजुकेशन
- 6 अगस्त- एमकॉम/ पीजी डिप्लोमा इन इंटरप्रेन्योशिप डेवलपमेंट/ पीजी डिप्लोमा इन स्माल एंड फैमिली बिजनेस/ पीजी डिप्लोमा इन मैनेेजमेंट ऑफ एफपीओ एंड एजजीओ, एमए उर्दू
- 7 अगस्त- एमए राजनीति विज्ञान/ पीजी डिप्लोमा इन पॉलिटिकल लिडरशिप/ सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्शन स्ट्रैटजी
- 8 अगस्त- पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड नेशनल सिक्योरिटी मैनेजमेंट(सुबह 9-11) एमए भूगोल, पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम/ सर्टिफिकेट इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम/ पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट(2-4 बजे)
- 10 अगस्त- एमएससी एग्रीकल्चर(9-11 बजे), एमए/एमएससी डिफेंस स्ट्रेटर्जी स्टडीज(2-4 बजे)
- 11 अगस्त- एमएड पेपर (9-11 बजे) , एमएड पेपर दो(2-4 बजे)
- 13 अगस्त- एमए/एमएससी गणित/ डिप्लोमा इन वेदिक मैथमेटिक्स/ सर्टिफिकेट इन वेदिक मैथमेटिक्स।
बीएड द्वितीय सेमेस्टर मौखिकी परीक्षा की तिथि निर्धारण करा लें कॉलेज
कुलपति के आदेश के क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अन्तर्गत बी०एड० द्वितीय सेमेस्टर 2021-22 के मौखिकी परीक्षा दिनांक 21/07/2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 05/08 /2022 तक सम्पन्न होनी है। जिसकी सूचना पूर्व में प्रसारित की गयी थी , किन्तु आज दिनांक 21/07/2022 तथा अधिकांश महाविद्यालयों ने परीक्षा तिथि निर्धारण हेतु प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। अतः आपसे अनुरोध है कि दिनांक 25/07/2022 तक तिथि निर्धारण हेतु प्रार्थनापत्र दे दें , अन्यथा की स्थिति में विश्वविद्यालय स्तर से परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी और विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि पर ही महाविद्यालय को परीक्षा सम्पन्न कराना अनिवार्य होगा।