वेस्ट बंगाल के ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता चटर्जी के घर ED द्वारा दुबारा मारे गए छापे में 20 करोड़ नकद और लगभग 2 करोड़ की ज्वैलरी बरामद हुई है। इससे पहले अर्पिता के दूसरे घर से 21 करोड़ रुपए मिले थे। पार्थ चटर्जी और अर्पिता को शिक्षक भर्ती घोटाले में शनिवार को अरेस्ट किया गया था। उधर कर्नाटक में BJP की यूथ विंग के जिला सचिव की हत्या से माहौल गर्मा गया है। हत्याकांड के विरोध में BJP और संघ कार्यकर्ताओं ने कई इलाकों में बंद बुलाया। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद नलिनकुमार की कार को पलटने की कोशिश की।
न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के अन्य प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- PM मोदी गुजरात जाएंगे, फिर शाम 6 बजे चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग के लिए ताशकंद जाएंगे।
- इंग्लैंड के बर्मिंघम में 12 दिन चलने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की शुरुआत होगी।
- PMLA पर लगी 241 याचिकाओं पर SC का फैसला, ED के गिरफ्तारी के अधिकार को बरकरार रखा, कहा- ये मनमानी नहीं।
- कैबिनेट मीटिंग में BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी, BSNL और BBNL का होगा मर्जर।
- प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बोली उज्जैन सांसद की बेटी- मैं आपको जानती हूं, आप लोकसभा TV में नौकरी करते हैं।
- तमिलनाडु में 12वीं के छात्र ने सुसाइड किया, घर में फंदे पर लटका मिला; राज्य में 15 दिन में आत्महत्या का 5वां मामला।
अर्पिता chaterji के घर से ED को फिर मिले 20 करोड़
पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर ED ने फिर छापेमारी की। इस दौरान 20 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया गया। नोटों की तादाद देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये रकम और ज्यादा होगी। इससे पहले अर्पिता के दूसरे घर से 21 करोड़ रुपए मिले थे। पार्थ चटर्जी और अर्पिता को शिक्षक भर्ती घोटाले में शनिवार को अरेस्ट किया गया था।
नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी की सोनिया गांधी से तीन घंटे तक पूछताछ, नया समन नहीं
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
संसद में अगले सप्ताह महंगाई पर चर्चा शुरू करा सकती है सरकार
नई दिल्ली। विपक्षी दलों से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को कहा कि सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह संसद में अगले सप्ताह महंगाई के मुद्दे पर चर्चा शुरू करा सकती है।
जनता के सवाल पूछने पर प्रधानमंत्री ने सांसदों को गिरफ्तार और निलंबित करवा दिया: राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े विषयों पर सवाल पूछने के कारण ‘राजा’ ने कई सांसदों को गिरफ्तार और निलंबित करवा दिया।
लोकसभा ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक को मंजूरी दी
नई दिल्ली। लोकसभा ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला के कामकाज को कानूनी स्वरूप प्रदान करने संबंधी राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक, 2021 को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिससे डोपिंग रोधी विषय पर संयुक्त राष्ट्र की संधि भी प्रभाव में आ जाएगी।
पीएमएलए उच्चतम न्यायालय ने पीएमएलए के तहत ईडी के विभिन्न अधिकारों को बरकरार रखा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में बुधवार को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तारी, संपत्ति की कुर्की और जब्ती से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारों को बरकरार रखा।
आपराधिक इतिहास वाले व्यक्ति को मंत्री बनाये रखना है या नहीं, इसका फैसला मुख्यमंत्री करेंगे: न्यायालय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने धनशोधन के एक मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से निलंबित करने के अनुरोध संबंधी याचिका बुधवार को खारिज कर दी।
स्पाइसजेट को आठ हफ्तों के लिए स्वीकृत उड़ानों से 50 फीसदी के संचालन का आदेश
नई दिल्ली। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खामी की कई घटनाओं के मद्देनजर एयरलाइन को आठ हफ्तों तक गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से अधिकतम 50 फीसदी के संचालन का बुधवार को आदेश दिया।
कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल कर रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक का रक्तचाप घटने बढ़ने के चलते उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलिक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण गतिरोध कायम, संजय सिंह निलंबित
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण जारी गतिरोध बुधवार को भी कायम रहा और तीन बार के स्थगन के बाद सदन की बैठक दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। उच्च सदन में अशोभनीय आचरण को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य संजय सिंह को शुक्रवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया।
गुजरात में ज़हरीली शराब से जान गंवाने वालों की संख्या हुई 40, अब तक 10 लोग गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से पिछले 12 घंटे में सात और लोगों की मौत होने के बाद इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उत्तरी फिलीपीन में भूकंप के जोरदार झटके : पांच लोगों की मौत, कई घायल
मनीला। उत्तरी फिलीपीन में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
राष्ट्रपति बाइडन संक्रमण मुक्त, ‘कड़ा पृथकवास’ समाप्त
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को की गई जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त पाये गए हैं। इससे पहले मंगलवार रात की गई जांच में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। बाइडन के डॉक्टर के हवाले से जारी पत्र में व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं
नई दिल्ली। देश में पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं। बिक्री बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी।
बीएसएनएल को पटरी पर लाने के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी।
कोच लवलीना की निजी कोच के लिये राष्ट्रीय महिला टीम के कोच भट्ट और टीम डॉक्टर छिब ने खेल गांव छोड़ा
बर्मिंघम। भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच भास्कर भट्ट ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन की व्यक्तिगत कोच संध्या गुरूंग को यहां ठहराने के लिये राष्ट्रमंडल खेल गांव में अपना कमरा छोड़ दिया।
ध्वजवाहक राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी सिंधू
बर्मिंघम। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिये बुधवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया।