- डीडीयूजीयूः बीटेक की प्रवेश परीक्षा आज
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत शुक्रवार को सुबह की पॉली में बीटेक की प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। बीटेक के कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की कुल 240 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत 700 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
सुबह की पॉली में बीएससी (एमएलटी) की प्रवेश परीक्षा हुई। जिसमें 650 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोपहर में एमए फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा का आयोजन हुआ। जहां, 50 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह की पाली में विद्यार्थियों के केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला सुबह सात बजे तो दोपहर में 1 बजे से ही प्रारंभ हो गया था। निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उनके एडमिट कार्ड की जांच कर उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
समकालीन पत्रकारिता पर संवाद आज
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘समकालीन पत्रकारिता में शेष नरायण सिंह का योगदान’ विषय पर एक संवाद दिनांक 29-7-2022 को संवाद भवन में आयोजित है। संवाद में प्रबल प्रताप सिंह,नई दिल्ली, शबाना मित्रा, शिवनादर विश्वविद्यालय, नोयडा, वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह नई दिल्ली शामिल होंगे। इस अवसर पर माननीय कार्य परिषद सदस्य अनिल सिंह तथा अध्यक्षता माननीय कुलपति जी करेंगे। उपर्युक्त सूचना प्रो. दीपक प्रकाश त्यागी, अध्यक्ष हिंदी विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।