एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सात विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा आज (31 जुलाई) होगी। अभियंता, अवर अभियंता व प्रोग्रामर पद के लिए भी वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन भी आज ही किया जा रहा है। सभी परीक्षाएं विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा एक घंटे की होगी। जबकि अभियंता, अवर अभियंता वह प्रोग्रामर की परीक्षा दो घंटे की होगी।
वाणिज्य, अर्थशास्त्र, प्राणि विज्ञान, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी। जबकि, बायोटेक्नोलॉजी विषय में रिक्त पद के लिए परीक्षा 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक होगी।
सहायक अभियंता सिविल व विद्युत, प्रोग्रामर पद के लिए परीक्षा दोपहर 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अवर अभियंता सिविल व विद्युत पद के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी।
परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि कुल मिलाकर 1081 अभ्यर्थी आज परीक्षा देंगे। प्रवेश पत्र भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की जांच विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर होगी तथा अभ्यर्थियों को अंदर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अन्य विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए परीक्षा की तिथि भी शीघ्र घोषित की जाएगी।