0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत सोमवार को 3296 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह की पाली 9-11 बजे में बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। 2500 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। दोपहर की पाली में 2-4 बजे तक एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी/ एमएससी प्लांट बॉयोटेक्नोलॉजी/ एमएससी बॉयो इंफार्मेटिक्स, एमए विजुएल आर्ट/ डिप्लोमा इन पेंटिंग एंड फोटोग्राफी/ सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन/ सर्टिफिकेट इन इल्सट्रेशन/ सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फोटोग्राफी की 239 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बता दें, कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 24 जुलाई से स्नातक और परास्नातक की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।