गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से सात विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर तथा अभियंता (सिविल, इलेक्टिकल), अवर अभियंता(सिविल, इलेक्टिकल), प्रोग्रामर पद के लिए आयोजित परीक्षा शूचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई को 12ः30-2:30 बजे तक अवर अभियंता, अभियंता और प्रोग्रामर की परीक्षा प्रस्तावित थी। मगर, कुछ अभ्यर्थियों ने अभियंता और अवर अभियंता दोनों पदों के लिए आवदेन किया था। अभ्यर्थियों की मांग पर ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के कार्यक्रम को परिवर्तित करते हुए अवर अभियंता की परीक्षा सुबह 10-12 बजे और अभियंता और प्रोग्रामर की परीक्षा 12ः30-2:30 बजे की गई। 26 जुलाई को इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई। नया प्रवेश पत्र भी अपलोड किया गया।
27 जुलाई को सभी अभ्यर्थियों को मेल के माध्यम से संशोधित प्रवेश पत्र और समय सारिणी में परिवर्तन की जानकारी प्रदान की गई। कुछ विद्यार्थियों को फोन और व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी सूचित किया गया। इसका रिकॉर्ड विश्वविद्यालय के पास आरएसी सेल में सुरक्षित उपलब्ध है।प्रस्तावित परीक्षा के पांच दिन पहले अभ्यर्थियों को ये सूचना दी गई थी। इसी सूचना के आधार पर ज्यादातर अभ्यर्थियों ने ससमय आकर परीक्षा दी है। महज तीन-चार अभ्यर्थी ही परीक्षा देने से वंचित हुए जिन्होंने अपने मेल को चेक नही किया।