0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को अब सीधे लीव मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ऑनलाइन छ़ुट्टियां मिल सकेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑफलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव को मंजूरी दे दी है। नई व्यवस्था के अंतर्गत विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से शिक्षकों और कर्मचारियों को अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत ऑफलाइन मोड में आवेदन होता है। जिससे, स्वीकृति मिलने में काफी समय लग जाता था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों और कर्मचारियों की सहुलियत को देखते हुए इस व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है।