न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- 18+ को बूस्टर डोज के तौर पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी।
- शिवसेना पर अधिकार और 16 बागी विधायकों की अयोग्यता के मामले में SC में सुनवाई।
- राजस्थान के जयपुर में 1 करोड़ छात्र विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक साथ देशभक्ति गीत गाएंगे।
- उरी जैसे हमले की कोशिश नाकाम, परगल आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर, सेना के 4 जवान भी शहीद।
- देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ; मोदी-शाह रहे मौजूद।
- पुलवामा अटैक में शामिल रउफ को आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव, 14 देशों का समर्थन, लेकिन चीन ने अड़ंगा लगाया।
- अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, इनकम टैक्स पेयर 1 अक्टूबर से स्कीम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
- पंजाब में हिंदू vs सिख हुई ‘लालसिंह चड्ढा’, हिंदू संगठनों ने शो रुकवाया तो आमिर के समर्थन में उतरे सिख।
राजौरी में सेना के शिविर पर हमला: तीन जवान शहीद, दो आतंकवादी मारे गये
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को तड़के दो आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर एक आत्मघाती हमला किया जिसमें तीन जवान शहीद हो गये। चार घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादी मारे गये।
महाराष्ट्र में आईटी की रेड में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त 58 करोड़ कैश और 32 केजी सोना मिला
महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग (IT) ने 5 बिजनेस ग्रुप्स के ठिकानों पर छापेमारी की। 1 से 7 अगस्त तक चली रेड में करीब 390 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति बरामद हुई। इसमें 58 करोड़ रुपए कैश, 32 किलो गोल्ड ज्वैलरी और 16 करोड़ रुपए के हीरे, मोती मिले। IT को कैश गिनने में करीब 13 घंटे लग गए। टीम ने बाराती बनकर शहर में एंट्री की।
अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को चीन ने किया बाधित
संयुक्त राष्ट्र। चीन ने संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई एवं पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन के दूसरे नंबर के ओहदेदार अब्दुल रऊफ अजहर को काली सूची में डालने के अमेरिका और भारत के प्रस्ताव को बाधित कर दिया।
सितंबर में हो सकती है मोदी – शहबाज की मुलाकात
PM मोदी और पाक PM शहबाज शरीफ सितंबर महीने में मिल सकते हैं। उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में होने वाली SCO की समिट में चीन, रूस और ईरान के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। शहबाज शरीफ के अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर मोदी ने उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी थी। PM मोदी ने लिखा- पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई।
यमुना नदी में डूबी नाव, चार लोगों की मौत, 20 लापता
बांदा (उप्र)। बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका बृहस्पतिवार को यमुना नदी में डूब गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 अन्य लापता हैं।
सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया
बोलपुर (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में बृहस्पतिवार को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (71) ने बृहस्पतिवार को भारत उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पद की गरिमा न घटाएं : राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके उन्हें अपने पद की गरिमा घटाना और देशवासियों को भटकाना बंद करना चाहिए।
दिल के दौरे के बाद राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं
नई दिल्ली। लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
मुफ्त की सौगातें और कल्याणकारी योजनाएं भिन्न चीजें : न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुफ्त की सौगातें और सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं दो अलग-अलग चीजें हैं तथा अर्थव्यवस्था को पैसे के नुकसान एवं कल्याणकारी कदमों के बीच संतुलन कायम करना होगा।
अधिकतर नमूनों में ओमीक्रोन के उप स्वरूप की मौजूदगी मिली : एलएनजेपी अध्ययन
नई दिल्ली। लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में किए गए एक अध्ययन के तहत दिल्ली में कोविड के मरीजों से लिए गए अधिकतर नमूनों में ओमीक्रोन के एक नए उप-स्वरूप का पता चला है।
मैं झूठे वादे करके जीतने के बजाय हारना पसंद करूंगा: ऋषि सुनक
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कहा कि आर्थिक संकट से निपटने की उनकी योजना के संबंध में झूठे वादे करके जीत हासिल करने के बजाय वह हारना पसंद करेंगे।
आयकरदाता एक अक्टूबर से अटल पेंशन योजना से नहीं जुड़ सकेंगे
नई दिल्ली। आयकरदाता एक अक्टूबर से सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना एपीवाई में नामांकन नहीं कर सकेंगे। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।