आजादी के अमृत महोत्सव में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

0 0
Read Time:30 Minute, 58 Second

एनआईआई ब्यूरो

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर आवासीय परिसर के तत्वाधान में 11 अगस्त को दिन में 11:00 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” जागरूकता रैली निकाली गई। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी विभाग ने बहुत उत्साह पूर्वक आजादी के इस महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० अजय सिंह, नियंता प्रो० सतीश चन्द्र पाण्डे और राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ० केशव सिंह द्वारा प्रारंभ किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों व छात्र एवं छात्राओं ने तिरंगे झंडे के साथ बहुतायत संख्या में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने छात्रों का नेतृत्व एनसीसी, रोवर्स एवं रेंजर्स, शिक्षाशास्त्र, प्राणी विज्ञान, अंग्रेजी , विधि विभाग व हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष ने अपने सभी छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डॉ के. सुनीता एवं डॉ जितेंद्र कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों /स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 500 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ ही देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जय जयकार के साथ समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग

रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में ध्वजारोहण के साथ आज आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान किया तथा देश और स्वाधीनता सेनानियों के सम्मान में जयघोष किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने इस विशिष्ट अवसर के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि यह राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव व्यक्त करने के साथ साथ उन स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का अवसर भी है।

जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए हंसते हंसते प्राणोत्सर्ग कर दिया। उन्होंने सप्ताह भर चलने वाले विभागीय आयोजनों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं मुख्य नियंता प्रो एस सी पांडेय, प्रो प्रदीप यादव, प्रो विनोद कुमार सिंह, प्रो एस एन एम त्रिपाठी, डॉ प्रवीन सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ आरती यादव, डॉ विजय कुमार, अवधेश कन्नौजिया, विजय यादव, धनन्जय पांडेय सहित सभी विभागीय कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रसायन विज्ञान विभाग

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” रसायन विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर, विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान प्रातः 10 बजे रसायन विज्ञान की अध्यक्ष प्रो. सुधा यादव के नेतृत्व में तथा सभी शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थियों एवं परास्नातक के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में पंत भवन में किया गया। उसके उपरांत पूरे हर्ष उल्लास के साथ मिठाई का वितरण किया गया। इस वातावरण में सभी लोग देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत एवं आजादी के पलों को याद करके भावविभोर हो उठे, उसके उपरांत रसायन विज्ञान विभाग के शोध भवन में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम सभी की उपस्थिति में किया गया। इसी के क्रम में विभाग में 12.30 बजे स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सभी छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त जानकारी रसायन विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा यादव ने दी है।

शारीरिक शिक्षा विभाग

महाराणा प्रताप परिसर में स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग में आज प्रातः १०:४५ से ११:०० बजे के मध्य विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्रों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ विभाग में हर्षोंउल्लास के साथ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गायाऔर भारत माता की जय के नारों का सम्मान सहित उद्घोष किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रो. विजय चाहल एवं डॉ. राजवीर सिंह ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को हर्षौल्लास के साथ मनाने हेतु मौजूद छात्र/ छात्रों से आवाहन किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छात्र/ छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया गया।

शिक्षा शास्त्र विभाग

“आजादी का अमृत महोत्सव” साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ शिक्षाशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शोभा गौड़ द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस मौके पर विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान तथा स्वाधीनता सेनानियों के सम्मान में जयघोष किया। विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में विभाग के सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने विभाग से विश्वविद्यालय कैम्पस तक तिरंगा यात्रा निकालकर शिक्षक एवं कर्मचारी कालोनियों में तिरंगा वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक प्रो० शोभा गौड़ ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए तिरंगे के महत्व और “आजादी का अमृत महोत्सव” पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ० दुर्गेश पाल ने आभार ज्ञापन किया। प्रो. सरिता पांडेय ,प्रो. राजेश सिंह ,प्रो. सुनीता दुबे ,प्रो. सुषमा पांडेय ,प्रो. उदय सिंह , डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. ज्योतिबाला सहित विभाग के अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भूगोल विभाग

भूगोल विभाग में आज प्रातः 10:45 से 11:00 बजे के मध्य विभाग के सभी शिक्षकों ने तिरंगा लेकर एकल एवं सामूहिक फ़ोटो के उपरान्त सम्मान विभाग के पोर्च के ऊपर हर्षोंउल्लास के साथ ध्वजारोहण के उपरान्त ही विभागीय अध्ययन अध्यापन कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं और बहुत से विद्यार्थी, शोधार्थी आज़ादी के अमृत महोत्सव को हर्षौल्लास के साथ मनाने हेतु मौजूद थे। इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छात्र/ छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने को प्रेरित भी किया गया।

मनोविज्ञान विभाग

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” मनोविज्ञान विज्ञान , दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय , गोरखपुर द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान प्रातः 10 बजे मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनुभूति दूबे के नेतृत्व में तथा सभी शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थियों स्नातक एवं परास्नातक के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में विभाग परीसर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस पहल का उद्देश्य भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है।
विभाग अध्यक्ष के नेतृत्व में विभाग के सभी शिक्षक शोधार्थी और विद्यार्थियों ने विभाग की ओर से विश्वविद्यालय कैंपस तक तिरंगा यात्रा निकाल कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

उसके उपरांत मनोविज्ञान विभाग के सेमिनार हाल में आयोजित कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पुण्य स्मरण प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें सबने मिलकर जज्बे के साथ भागिदारी दिखाई। प्रोफेसर धनंजय कुमार ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताते हुए किया .. प्रोफेसर अनुभूति दुबे विभागाध्यक्ष द्वारा मनोविज्ञान विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में सब का औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। सबसे पहले नीरज शुक्ला बीए भाग 2 के विद्यार्थी ने चंद्रशेखर आजाद के बलिदान और उनके योगदान पर रोशनी डालते हुए बताया कि उनका जीवन कितना कठिन था फिर भी उन्होंने अपने जीवन में देश को सर्व प्रथम स्थान दिया उन्होंने घर कारावास और आजाद जैसे शब्दों और उनकी जीवनी को जोड़ते हुए इस बात पर प्रकाश डाला नीरज शुक्ला ने झांसी की रानी की कहानी और अन्य वीर सपूतों के जीवन शैली पर भी प्रकाश डाला।

इसके उपरांत शोधार्थियों ने भी इस आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने में और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में और जन जन तक तिरंगे की व्यक्तिगत स्थापना और इसकी महत्ता को बताने में जागरूक किया। इन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध कैसे व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है इस पर प्रकाश डाला और इस अमृत महोत्सव के तहत सामूहिक रूप से तिरंगे को घर लाना ना केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य है बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य का प्रतीक बनता है इस पहल पर भी प्रकाश डाला।
स्नातक व परास्नातक के छात्रों ने राम प्रसाद बिस्मिल भगत सिंह बटुकेश्वर दत्त वेलु नचियार मतनागिरी हज़रा के बारे में बता कर हमें उन क्रांतिकारी वीरों के बारे में ज्ञात किया जिन की कहानी शायद इतिहास के पन्नों में मौन रह गई थी।

अंत में धनंजय कुमार ने भारत की स्वतंत्रता के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा उनकी सत्य और अहिंसा पर आधारित असहयोग आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन नमक सत्याग्रह चंपारण खेड़ा का आंदोलन के परिणाम स्वरूप अंग्रेज सरकार को मजबूर होकर भारत की स्वतंत्रता की घोषणा करनी पड़ी थी लेकिन इन सब के पीछे जो कहानी अधूरी रह गई थी जन-जन को जोड़ना और जन-जन की कहानी इस पर प्रकाश डाला। अंत में विभाग अध्यक्ष महोदय अनुभूति दुबे द्वारा उस वक्त उस समय स्वतंत्रता के आंदोलन के समय की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला गया आज के समय को और जन सुविधाओं को तक के समय के जन सुविधाओं से जोड़ कर उस पर प्रकाश डाला गया आज जिस मानसिक स्वास्थ्य की हम बात करते हैं।

उस समय में उस समय के लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर क्या परीवेश था उस समय के लोग किस मानसिक स्थिति से जूझ रहे थे इस पर प्रकाश डाला गया ! उन्होंने इस बात पर भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि विभाजन की त्रासदी में क्या हुआ उसके बाद का भारत क्या है और आज का भारत कैसे हर एक चीज पीढ़ी दर पीढ़ी घटती जा रही है और इस समायोजन को बनाना हर एक भारतीय नागरिक का एक कर्तव्य है। इसके साथ ही विभागाध्यक्ष ने कार्यक्रम का अंत किया और सब का आभार ज्ञापन किया। ध्वजारोहण से लेकर कार्यक्रम के अंत तक विभागाध्यक्ष अनुभूति दुबे , प्रोफेसर धनंजय कुमार विभाग के शोधार्थी , कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भौतिकी विभाग 

75 वे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” भौतिकी विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर, विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान प्रातः 10 बजे अध्यक्ष भौतिकी, के नेतृत्व में तथा सभी शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थियों एवं परास्नातक छात्र छात्राओं की उपस्थिति में मजीठिया भवन पर किया गया। इस वातावरण में सभी लोग देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत एवं आजादी के पलों को याद करके भावविभोर हो उठे। इसी के क्रम में विभाग के कक्ष संख्या 113 में 12.00 बजे, स्लोगन/ पेंटिंग /निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक गण
उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रभुनाथ प्रसाद एवं डॉ. अपरा त्रिपाठी ने कियाl
उक्त जानकारी भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. लल्लन यादव ने दी है।

गृह विज्ञान विभाग 

गृह विज्ञान विभाग में आज प्रातः 10:45 से 11:00 बजे के मध्य विभाग के सभी शिक्षकों ने तिरंगा लेकर एकल एवं सामूहिक फ़ोटो के उपरान्त सम्मान विभाग के पोर्च के ऊपर हर्षोंउल्लास के साथ ध्वजारोहण के उपरान्त ही विभागीय अध्ययन अध्यापन कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं और बहुत से विद्यार्थी, शोधार्थी आज़ादी के अमृत महोत्सव को हर्षौल्लास के साथ मनाने हेतु मौजूद थे। इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छात्र/ छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने को प्रेरित भी किया गया।

प्राणिविज्ञान विभाग 

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत प्राणी विज्ञान विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय, गोरखपुर में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भारत माता की जय के नारों का उद्घोष करते हुए राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव व्यक्त करने के साथ साथ स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। प्राणी विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान अनुसंधानशाला में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम सभी की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभागाध्यक्ष प्रो. वीना बी कुशवाहा ने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग में शोधार्थियों एवं परास्नातक विद्यार्थियों की स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो. रविकांत उपाध्याय, प्रो. विनय सिंह, डॉ केशव सिंह, डॉ राम प्रताप यादव, डॉ सुशील कुमार सहित सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

उर्दू विभाग

उर्दू विभाग की ओर से कक्ष संख्या १०२,कला संकाय में आज” हमारे क़ौमी रहनुमा” के उनवान पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिस में कौमी रहनुमाओं पर शोधकर्ताओं की ओर से कई शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।

इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग

इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ आज आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान किया तथा देश और स्वाधीनता सेनानियों के सम्मान में जयघोष किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अजय सिंह ने अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि यह राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव व्यक्त करने के साथ साथ स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है । उन्होंने सप्ताह भर चलने वाले विभागीय आयोजनों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों सहित सभी विभागीय कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कंप्यूटर साइंस विभाग

कंप्यूटर साइंस विभाग में आज प्रातः 10:30 बजे विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं कंप्यूटर सेंटर के समस्त कर्मचारियो की उपस्थिति मे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विभाग के सभी शोधार्थी एवं छात्र/ छात्राए आज़ादी के अमृत महोत्सव को हर्षौल्लास के साथ मनाने हेतु मौजूद थे। इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छात्र/ छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करने को प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अजय सिंह ने अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि यह राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव व्यक्त करने के साथ साथ स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है । उन्होंने सप्ताह भर चलने वाले विभागीय आयोजनों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम के पश्चात विभाग के शिक्षको एवं कर्मचारियो एवं विद्यार्य्हीयो ने विश्वविदयलय द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में भी प्रतिभाग किया।

हिंदी विभाग

हिन्दी विभाग द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने हिन्दी भवन की छत पर लगाए गए राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय का उद्घोष किया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत हिंदी भवन से शुरू हुई जो मुख्य द्वार पर आकर विश्वविद्यालय की तिरंगा यात्रा का अंग हो गई। विभागीय शिक्षक एवं शोधार्थी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुए कार्यक्रम में भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही विभाग ने विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति की विषय-वस्तु पर आधारित स्लोगन ,कविता लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए स्लोगन देशभक्ति की विषय-वस्तु पर आधारित एवं देश-प्रेम की भावना से ओतप्रोत थे।

अंग्रेजी विभाग

अंग्रेजी विभाग द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने कला संकाय भवन की छत पर लगाए गए राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय का उद्घोष किया। विभागीय शिक्षक एवं शोधार्थी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुए कार्यक्रम में भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही विभाग ने विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति की विषय-वस्तु पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए स्लोगन देशभक्ति की विषय-वस्तु पर आधारित एवं देश-प्रेम की भावना से ओतप्रोत थे। कुछ चुनिंदा स्लोगन इस प्रकार है-

  • कैसे बताएं कितना प्यार करते हैं ए हिंदुस्तान,जरूरत पड़ी निकाल कर रख देंगे जान।
  • अमर तिरंगा स्वाभिमान से दुनिया भर में डोलेगा, जहां गिरेगा लहू हमारा वंदे मातरम् बोलेगा।
  • यह स्थान है देवो का नदी गोदावरी–गंगा है, यहां वीर है महाराणा जैसे और झंडा तिरंगा है।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 22 जुलाई को विभाग के सभी प्रोफेसर, कर्मचारी एवं छात्र– छात्राओं ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा को डीपी पर लगाया लगाया था तथा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया था। 27 जुलाई को सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने अपने लोकेशन पर तिरंगा को पिन करके ई-सर्टिफिकेट प्राप्त किया था।

समाजशास्त्र विभाग

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाए के क्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में 11 अगस्त को पूर्वाह्न झंडारोहण किया गया और सभी विभागीय सहकर्मियों एवं छात्रों ने मिलकर राष्ट्रगान किया।
इसी के साथ विभाग में निबन्ध लेखन , पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजशास्त्र विषय के स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समापन के दिन दिनाँक 17 अगस्त को किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता पाण्डेय ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता काफ़ी लंबे संघर्ष का पश्चात मिली है। हमारे पूर्वजों के अतुलनीय बलिदान के कारण ही देश को आज़ादी मिल सकी है। आज देश की आजादी के 75वें दिवस के अवसर हम सभी को अपने अतीत को याद करना होगा और संकल्प के साथ अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करना होगा। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के सभी शिक्षक प्रो. कीर्ति पाण्डेय, डॉ. सुभी धुसिया, प्रो. अन्जू, डॉ. अनुराग द्विवेदी, डॉ मनीष पाण्डेय, डॉ पवन कुमार, प्रकाश प्रियदर्शी, दीपेन्द्र मोहन सिंह आदि शिक्षकों समेत अनेक शोध छात्र एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!