1
0
Read Time:58 Second
बरामद माल और अभियुक्तों के साथ बाराबंकी जीआरपी की टीम
एनआईआई ब्यूरो
बाराबंकी। जी आर पी बाराबंकी के इंस्पेक्टर परवेज अली ख़ान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद गोस्वामी, देवेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आनंद यादव, हरेंद्र यादव, सिपाही अनिल कुमार के दल ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से यात्रियों से लूटे या चोरी किये गए सामान की बड़ी बरामदगी की है। बरामद सामान में 30 मोबाइल, सोने की दो जंजीरें, दो अंगूठी, दो बैग और सत्रह हज़ार रुपये नकद शामिल हैं।
अभियुक्तों के पास से 315 बोर का असलहा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है।