परास्नातक की विभिन्न कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत संचालित सत्र 2021-22 के परास्नातक की विभिन्न कक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम को विश्वविद्यालय की http://ddugu.ac.in पर देखा जा सकता है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति के निर्देश के क्रम में एमए समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शन शास्त्र, उर्दू, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, प्रौढ़ शिक्षा व सतत प्रसार कार्य, मंचकला, दृश्यकला, गणित एवं शारीरिक शिक्षा के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल 14 अगस्त को घोषित कर दिया गया है।
बीएससी कृषि द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 को*
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पूर्व प्रचलित सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत बीएससी कृषि द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षाओं का कार्यक्रम संशोधित कर दिया गया है। अब इन विषयों की परीक्षाएं 22 अगस्त से प्रारंभ होगी। नई संशोधित समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर अपलोड है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी है।
शिक्षाशास्त्र विभाग
पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हुई भागीदारी
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग में आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाशास्त्र विभाग की अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष प्रो. शोभा गौड़ ने की। इस कार्यक्रम में प्रो. सरिता पांडे , प्रो सुनीता दुबे एवं प्रो. राजेश सिंह निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्रीमती ज्योति बाला ने किया। कार्यक्रम में एम. एड तृतीय सेमेस्टर एवं बी. एड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किए हुए विद्यार्थियों का प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया । इस कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. ममता चौधरी, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ राजेश सिंह , डॉ. अनुपम सिंह सहित कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक सुश्री ज्योति बाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
छह विभागों के साथ प्रीपीएचडी सिनोप्सिस के अनुमोदन की प्रक्रिया शुरू
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रीपीएचडी सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए पंजीकरण कराने वाले 824 शोधार्थियों के सिनोप्सिस के अनुमोदन की प्रक्रिया प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में प्रांरभ हो गई है। पहले दिन डिपार्टमेंट रिसर्च कमेटी की ओर से आयोजित फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी एंड माइक्रोबॉयोलाजी, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स, जूलोजी और पर्यावरण विभाग के शोधार्थियों के प्री-पीएचडी अनुमोदन की प्रक्रिया बाहरी परीक्षकों की मौजूदगी में संपन्न हुई। 20 अगस्त तक विभिन्न विभागों के सिनोप्सिस अनुमोदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
बैठक की समस्त प्रक्रिया संकायाध्यक्षों की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बता दें, कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑनलाइन पीएचडी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। प्रीएचडी परीक्षा को 845 अभ्यर्थियों ने उर्त्तीण किया था। जबकि, छह अगस्त को समाप्त हुई पीएचडी पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत 824 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सत्र 2019-20 में उर्त्तीण 693 अभ्यर्थियों में से 681 तो वर्ष 2020-21 में कुल पंजीकृत 152 अभ्यर्थियों में से 143 ने अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। सिनोप्सिस के अनुमोदन की प्रक्रिया उन्हीं शोधार्थियों की पूरी कराई जा रही है। जिन्होंने अपने सिनोप्सिस के प्रस्ताव का प्लेगरिज्म परीक्षण कराकर डीआरसी में जमा किया है।
इन विभागों के सिनोप्सिस का होना है अनुमोदन
- 17 अगस्त गृह विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर, डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज, लॉ, एजुकेशन/ फिजिकल एजुकेशन, बॉयोटेक्नोलॉजी- सुबह 9 से
18 अगस्त कामर्स/एमबीए, हिंदी/संस्कृत/ फिलोसफी, अंग्रेजी, भूगोल और मनोविज्ञान- सुबह 9 बजे से
19 अगस्त ललित कला एवं संगीत, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, उर्दू, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास- सुबह नौ बजे से
20 अगस्त राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र एवं कृषि(सभी ब्रांच)- सुबह नौ बजे से।
बीए प्रवेश की काउंसिलिंग का स्थल बदला, अब संवाद भवन की बजाय दीक्षा भवन में होगी काउंसिलिंग
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार को प्रारंभ हुई। पहले दिन बीए में कुल 153 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। बीएससी और बीकॉम में भी काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी रही। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को आयोजित होने वाली काउंसिलिंग की कट ऑफ को भी जारी कर दिया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों से वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसिलिंग के कार्यक्रम का अवलोकन कर काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। कला संकाय प्रवेश की समन्वयक प्रो. कीर्ति पांडेय ने बताया कि बुधवार को बीए की काउंसिलिंग भी बीएससी और बीकॉम की तरह दीक्षाभवन के भूतल पर होगी।
बीए प्रवेश कार्यक्रम
- 17 अगस्तः (सुबह 10-1 बजे) सभी संवर्ग (मुख्य सूची) 100 अंक तक
17 अगस्तः (दोपहर 1-4 बजे), सभी संवर्ग (मुख्य सूची) 98 अंक तक और पूर्वान्ह के छूटे हुए
17 अगस्तः (10-1 बजे) समान्य संवर्ग(मुख्य सूची), समस्त( क्षैतिज आरक्षण)
बीएससी गणित संवर्ग
- 17 अगस्त (10:00 से 5:00 तक) अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 169 एवं 88 या इससे अधिक अंक के समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी
17 अगस्त (10:00 से 5:00 तक) – अनुसूचित जाति वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 49 एवं 78 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी
17 अगस्त (10:00 से 5:00 तक) – अनुसूचित जनजाति वर्ग (मुख्य सूची) कैटेगरी रैंक 14 एवं 58 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी
बीएससी जीव विज्ञान संवर्ग
- 17 अगस्त (10:00 से 5:00 तक) अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची) कैटेगरी रैंक 113 एवं 110 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी
17 अगस्त(10:00 से 5:00 तक) अनुसूचित जाति वर्ग (मुख्य सूची) कैटेगरी रैंक 65 एवं 86 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी
17 अगस्त( 10:00 से 5:00 तक) अनुसूचित जनजाति वर्ग (मुख्य सूची) – कैटेगरी रैंक 06 एवं 86 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी
बीकॉम की कटऑफ
- 17 अगस्तः सुबह ( 10:00 से 5:00 तक) सभी संवर्ग- 120 अंक तक
डीडीयूजीयूः बीए, बीएससी और बीकॉम में 341 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग की शुरूआत मंगलवार को हुई। पहले दिन 341 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि काउंसिलिंग के पहले दिन बीए में 156, बीएससी बॉयो में 44, बीएससी गणित में 86 और बीकॉम में 55 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया।