बीए, बीकॉम में 290 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही बीए और बीकॉम प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बृहस्पतिवार 290 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ। बीए में 235 और बीकॉम में 55 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 अगस्त को बीए में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की कट ऑफ को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर दीक्षा भवन पहुंचने की अपील की है।
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर
- 20 अगस्त (10:00 से 02:00 तक) – प्रथम सूची- अन्य पिछड़ा वर्ग – 106 अंक
- 20 अगस्त (02:00 से 05:00 तक) – प्रथम सूची- अनुसूचित जनजाति – 84 अंक
बीए प्रथम वर्ष
- 20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) मुख्य सूची – सभी संवर्ग – 88 अंक तक
- 20 अगस्त- (01:00 से 4:00 तक) – सभी संवर्ग- मुख्य सूची 86 अंक तक और पूर्वाह्न के छूटे हुए अभ्यर्थी
- 20 अगस्त- (10:00 से 01:00 तक) – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – मुख्य सूची – समस्त
- 20 अगस्त-(10:00 से 01:00 तक) समान्य संर्वग- मुख्य सूची- समस्त