न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मन की बात करेंगे।
- नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर गिराए जाएंगे।
- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज।
- एशिया कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर:अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद में बनाए 40 रन।
एक बटन दबाते ही ध्वस्त हो जायेंगे नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवर
नोएडा में सेक्टर 93A में बने 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टॉवर को आज गिराया जाएगा। दोपहर ढाई बजे एक बटन दबते ही तेज धमाके का साथ दोनों इमारतें धराशायी हो जाएंगी। इसे जमींदोज होने में महज 12 सेकेंड लगेंगे। पूरी इमारत में 9640 छेद किए गए हैं, जबकि 3700 किलो बारूद लगाया गया है।
सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर अनिश्चितता के बीच सत्तारूढ़ विधायकों का ‘लतरातू’ में पिकनिक
रांची। खनन पट्टा आवंटन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच सोरेन और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक शनिवार को खूंटी जिले के ‘लतरातू’ में कुछ तीन-चार घंटे तक पिकनिक मनाकर रांची लौट आए हैं।
आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए खादी प्रेरणा का स्रोत हो सकती है: मोदी
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ‘‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए खादी प्रेरणा का स्रोत हो सकती है।
यूयू ललित ने 49वें सीजेआई पद की शपथ ली, पिता एवं परिवार के अन्य बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शनिवार को शपथ ग्रहण की।
नोएडा ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कोई और तकनीक अपनाने पर लग जाते दो साल: विशेषज्ञ
नोएडा। नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर को सुरक्षित तरीके से गिराने के लिए दो ही विकल्प थे, पहला विस्फोटक से कुछ सेंकेट में गिरा दिया जाए या फिर तोड़ा जाए जिसमें डेढ़ से दो साल का समय लगता। यह बात विशेषज्ञों ने कही।
उपराज्यपाल कार्यालय ने सीएमओ के कर्मचारियों के हस्ताक्षर वाली 47 फाइल लौटाईं
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) कार्यालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बजाय मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरित 47 फाइल लौटा दी हैं। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भाजपा ने अन्य दलों की सरकारें गिराने पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए : केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में अन्य दलों की सरकारें गिराने पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए होते तो केंद्र सरकार को खाद्य सामग्री पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं लगाना पड़ता।
आरोपियों ने सोनाली फोगाट को ‘मेथामफेटामाइन’ दिया था : गोवा पुलिस
पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट को मौत से पहले गोवा के रेस्तरां में आरोपियों ने ‘मेथामफेटामाइन’ नामक ड्रग दिया था। गोवा पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पूर्व नौकरशाहों ने सीजेआई से बिल्कीस बानो मामले में ‘‘गलत फैसले को सुधारे’’ जाने का आग्रह किया
नई दिल्ली। बिल्कीस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई के खिलाफ 130 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने शनिवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) को एक खुला पत्र लिखा और उनसे इस ‘‘बेहद गलत फैसले’’ को सुधारने का अनुरोध किया।
देश के छह परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा चार सितंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी
नयी दिल्ली/कोल्लम। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उन छात्राओं के लिए दोबारा नीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें पिछले महीने केरल के कोल्लम जिले में एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर अंत:वस्त्र उतारने को मजूबर किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान में बाढ़ की भयावह स्थिति से निपटने के लिए की जाएगी सेना की तैनाती
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों के बाढ़ से प्रभावित होने के बाद बचाव एवं राहत कार्य के वास्ते सेना को बुलाने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रूस ने परमाणु संयंत्र के नजदीकी शहरों पर गोलाबारी की : यूक्रेन
कीव। यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि रूसी सेनाओं ने यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट नीपर नदी के उस पार यूक्रेन के कब्जे वाले हिस्सों में मिसाइल और तोप से हमले किए हैं।
सब्सिडी वाली सारी उर्वरक अक्टूबर से ‘भारत’ ब्रांड के नाम से बिकेंगी
नई दिल्ली। यूरिया और डीएपी जैसे सब्सिडी वाले सभी उर्वरकों की बिक्री सरकार अक्टूबर से ‘भारत’ नाम के एकल ब्रांड के तहत करेगी। उर्वरकों को समय पर किसानों को उपलब्ध कराने और मालढुलाई सब्सिडी की लागत घटाने के लिए सरकार ऐसा करने जा रही है।
एशिया कप: चिर प्रतिद्वंदी पाक के खिलाफ नए रवैये के साथ उतरेंगे भारत के अनुभवी जांबाज
दुबई। बल्लेबाजी के नए दृष्टिकोण के साथ तैयार एक कप्तान और वापसी करने को बेताब एक अनुभवी बल्लेबाज की अगुवाई में भारत रविवार को यहां होने वाले एशिया कप के महत्वपूर्ण मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से बदला चुकता करने के लिए उतरेगा।