हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन ( 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस ) विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
इस अवसर पर सबसे पहले विभाग की अध्यक्ष प्रो शोभा गौड़ अधिष्ठाता शिक्षा संकाय, विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो विजय चहल तथा डॉ राजवीर सिंह सहित विभाग के छात्रों ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर फूलमाला एवं पुष्प अर्पित किये । इसके बाद विभाग के छात्रों ने ताइक्वांडो एवं जुडो खेल का मनमोहक प्रदर्शन किया । विभाग के व्याख्यान कक्ष मे ध्यानचंद जी के जीवन एवं खेल उपलवधियों पर आधारित व्रतचित्र का प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष प्रो शोभा गौड़ ने छात्रों को मेजर धयानचंद जी के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने पर जोर दिया, प्रो विजय चहल ने ध्यानचंद जी के खेल जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि ध्यानचंद जी कैसे एक साधारण युवक से दुनियां के महानतम खिलाडी बने और क्यों उनहें हॉकी का जादूगर कहा जाता है । इस अवसर पर विभाग के शोध छात्र संतोष यादव, अनोज कुमार, उपेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या मे छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।