- डीडीयूजीयूः एमएड को छोड़, परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत एमएड को छोड़कर समस्त पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सत्र 2022-23 में स्नातक, परास्नातक कोर्स में दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। पहले चरण में स्नातक के विभिन्न विषयों का परिणाम घोषित किया गया है। बीए, बीएससी और बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया आखिरी चरण में हैं।
आज की कट ऑफ
बीए प्रथम सेमेस्टर- 31 अगस्त
(10:30-12ः30 बजे तक) – अनारक्षित- 80 अंक तक, पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी सहित
(10:30-12ः30 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग – 74 अंक तक, उपयुक्त
(10:30-12ः30 बजे तक) अनुसूचित जनजाति- समस्त, उपयुक्त
(10:30-12ः30 बजे तक) आर्थिक रूप से कमजोर, उपयुक्त
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
31 अगस्त- (11:00-4:00) प्रथम सूची- सभी संवर्ग, सभी अभ्यर्थी
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सूचना
एतद्वारा समस्त सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि मा ० कुलपति जी के आदेश के अनुपालन में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध राजकीय अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में स्नातक , परास्नातक , शोध एवं अन्य समस्त पाठ्यक्रमों में सी ० बी ० सी ० एस ० प्रणाली के प्रथम , तृतीय , पंचम एंव सप्तम सेमेस्टर में पंजीकरण फार्म भरने की तिथि को05.09.2022 तक विस्तारित किया जाता है । साथ ही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है ।
कि सत्र 2022-23 में प्रवेश , पंजीकरण परीक्षा एवं अन्य प्रकार के सभी शुल्क जमा करने सम्बन्धी प्रक्रिया दिनांक 05.09.2022 को अपरान्ह 5.00 बजे तक अवश्य रूप से पूर्ण कर लिया जाय जिससे प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का अनुमोदन दिनांक 06.9.2022 को प्रवेश समिति से करा लिया जाए । इसके उपरान्त नये विधार्थियों का प्रवेश किसी भी पाठ्यक्रम में संभव नहीं होगा । सभी सम्बद्ध महाविद्यालय मूल स्वीकृत सीटों पर ही प्रवेश करें , अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश मान्य नहीं होगा । दिनांक 06.09.2022 के पश्चात किसी भी पाठ्यक्रम में किया गया प्रवेश मान्य नही होगा ।