समस्त सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि कुलपति के आदेश के अनुपालन में नई शिक्षा नीति -2020 के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध समस्त राजकीय अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक ( प्रथम सेमेस्टर ) के प्रवेश एवं पंजीकरण फार्म पूरित करने की तिथि दिनांक 16.09.2022 तक विस्तारित की जाती है । साथ ही साथ स्नातक एवं परास्नातक ( प्रथम सेमेस्टर ) के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र दिनांक 16.09.2022 से प्रारम्भ होगा ।
एमएससी रसायन प्रथम सेमेस्टर में 61 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर चल रही काउंसिलिंग के अंतर्गत मंगलवार को एमएससी रसायन प्रथम सेमेस्टर में 61 तो एमएससी औद्योगिक रसायन में 18 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। वहीं, दोनों ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अगली प्रक्रिया 12 सितंबर को पूरी होगी। जबकि, दोनों पाठ्यक्रमों की कट ऑफ 10 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड होगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात सितंबर को आयोजित होने वाली प्रवेश प्रक्रिया को लेकर भी कट ऑफ को जारी कर दिया है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील किया है कि वो वेबसाइट का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर संबंधित विभाग में पहुंचे।
एमबीए
8 सितंबर- (10ः30-1ः30 बजे)अनारक्षित- 128 या इससे अधिक
10 सितंबर-ओबीसी- 112 या इससे अधिक
13 सितंबर- ईडब्लूएस- 118 या इससे अधिक
13 सितंबर- एससी- 96 या इससे अधिक
13 सितंबर- एसटी- सभी अभ्यर्थी
बीबीए
7 सितंबर- अनारक्षित- 118 या अधिक अंक
9 सितंबर- ओबीसी- 106 या अधिक अंक
12 सितंबर- ईडब्लूएस- 98 या अधिक अंक
12 सितंबर- एससी- 86 या अधिक अंक
12 सितंबर- एसटी- 84 या अधिक अंक
एमएससी (एक्वाकल्चर)7-8 सितंबर- प्रवेश परीक्षा में उर्त्तीण सभी अभ्यर्थी
एमएससी प्राणिविज्ञान(7 सितंबर)
अन्य पिछड़ा वर्ग- 120 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति- 106 या अधिक अंक
अनुसूचित जनजाति- 88 या अधिक अंक
क्षैतिज आरक्षणः दिव्यांग/ भूतपूर्व सैनिक पाल्य
स्वतंत्रता सेनानी पाल्य- सभी
एमएससी पर्यावरण विज्ञान(7 सितंबर)
अनारक्षित- 78 या अधिक अंक
ईडब्लूएस- समस्त अभ्यर्थी
ओबीसी- 44 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति- समस्त अभ्यर्थी
एमएससी भौतिकी(7 सितंबर)
ओबीसी- 78 या अधिक अंक
ओबीसी(क्षैतिज आरक्षण)- सभी
अनुसूचित जाति- सभी
ईडब्लूएस- 76 या अधिक अंक
एमएससी गृहविज्ञान(7 सितंबर)
(10-5 बजे)- सामान्य वर्ग- 76 या अधिक अंक
ओबीसी- 70 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति- 50 या अधिक अंक
एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी(7 सितंबर)
(10-2 बजे) ईब्डलूएस- सभी
ओबीसी- 80 या अधिक अंक
एससी/एसटी- समस्त अभ्यर्थी
एमएससी वनस्पति विज्ञान(7 सितंबर)
ईडब्लूएस- 94 या अधिक अंक
ओबीसी- 92 या अधिक अंक
एससी- 60 या अधिक अंक
एसटी- 48 या अधिक अंक
एमए राजनीतिविज्ञान(7 सितंबर)
अनारक्षित संवर्ग- प्रथम चरण की मुख्य सूची से छूटे अभ्यर्थी एवं प्रतीक्षा सूची 116 अंक
एमए मनोविज्ञान(7 सितंबर)
(10-12 बजे) अनारक्षित- 98 या इससे अधिक अंक
(12-2 बजे) अनारक्षित, प्रतीक्षा सूची- 92 या इससे अधिक अंक
(10-12 बजे) ईडब्लूएस- 68 या इससे अधिक
(10-2 बजे) ओबीसी- 88 या इससे अधिक
(10-2 बजे) अनुसूचित जाति- 66 या इससे अधिक
(10-2 बजे) अनूसूचित जनजाति- समस्त
एमए प्राचीन इतिहास(7 सितंबर)
(10-12 बजे) अनारक्षित संवर्ग- मुख्य सूची एवं प्रथम प्रतीक्षा सूची छूटे अभ्यर्थी(174-128 अंक)
(1-4 बजे) अनारक्षित समस्त संवर्ग- द्वितीय प्रतीक्षा सूची(126-108 अंक तक)
एमए अंग्रेजी(7 सितंबर)
अनारक्षित- 99 या अधिक अंक
ईडब्लूएस- 78 या अधिक अंक
ओबीसी- 80 या अधिक अंक(मुख्य सूची), 76 या अधिक अंक (प्रतीक्षा सूची)
एससी- 70 या अधिक अंक (मुख्य सूची), 62 या अधिक (प्रतीक्षा सूची)
एसटी- समस्त अभ्यर्थी
विशेष श्रेणी- समस्त अभ्यर्थी
एमए भूगोल(7 सितंबर)
10-12 बजे- अनारक्षित- 102 या इससे अधिक अंक
ईडब्लूएस- 92 या अधिक अंक
ओबीसी- 96 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति- 90 या अधिक अंक
अनुसूचित जनजाति- 82 या अधिक अंक
दिव्यांग- समस्त
दोपहर 12-2 बजे
अनारक्षित- 98 या इससे अधिक अंक
ईडब्लूएस- 82 या अधिक अंक
ओबीसी- 92 या अधिक अंक
अनुसूचित जाति- 78 या अधिक अंक
अनुसूचित जनजाति- समस्त
दिव्यांग- समस्त
एमए इतिहास (7 सितंबर)
(10-11 बजे) ईडब्लूएस, सामान्य वर्ग का क्षैतिज आरक्षण- समस्त
(11-1 बजे) ओबीसी प्रथम सूची, ओबीसी क्षैतिज आरक्षण-106 अंक तक
(11-1 बजे) अनुसूचित जाति प्रथम सूची, क्षैतिज आरक्षण- 94 अंक तक
(11-1 बजे) अनुसूचित जनजाति, क्षैतिज आरक्षण- समस्त
(1:30-3:00 बजे) ओबीसी प्रतीक्षा सूची, क्षैतिज आरक्षण- 90 अंक तक
(1:30-3:00) एससी प्रतीक्षा सूची, एससी क्षैतिज आरक्षण- 80 अंक तक
एमए समाजशास्त्र(7 सितंबर)
9:30-10:30 बजे- अनारक्षित- पूर्व के छुटे अभ्यर्थी
10:30-11:30 बजे- अनारक्षित, दूसरी प्रतीक्षा सूची- 104 अंक तक
9:30-12:00 बजे- ईडब्लूएस प्रथम सूची- 86 अंक तक
12:00-3:00- अन्य पिछड़ा वर्ग- 102 अंक तक
12:00-3:00-अनुसूचित जाति- 92 अंक तक
12:00-3:00- अनुसूचित जनजाति- 74 अंक तक
12:00-3:00 -अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति क्षैतिज आरक्षण- समस्त
एमए उर्दू(7 सितंबर)
(10-12 बजे)- अनारक्षित, मुख्य सूची से छूटे हुए- 86 या इससे अधिक अंक
(12-2 बजे)- अनारक्षित, प्रतीक्षा सूची- 84 या इससे अधिक अंक
(10-2 बजे)- ईब्लूएस, मुख्य सूची- समस्त अभ्यर्थी
(10-2 बजे)ओबीसी- 70 या अधिक अंक
[07:44, 9/7/2022] Vivekanand Sir: फोटो के साथ