
न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सरकार ने कोविड की दूसरी लहर में समय पर कार्रवाई की होती तो कई जान बच सकती थीं : संसदीय समिति
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान यदि रोकथाम रणनीतियों को समय पर लागू किया जाता तो अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती थी। स्वास्थ्य मामलों से संबंधित एक संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।
बंगाल में विरोध मार्च के दौरान पुलिस से भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, कई घायल
कोलकाता। राज्य सचिवालय तक विरोध मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प के चलते बंगाल के कुछ हिस्से मंगलवार को संघर्ष के मैदान में बदल गए।
आवश्यक दवाओं की सूची में शामिल होने से कई एंटीबायोटिक्स और कैंसर रोधी दवाएं सस्ती होंगी
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) में 34 नयी अतिरिक्त दवाओं को शामिल करने से कई कैंसर रोधी दवाएं, एंटीबायोटिक्स और टीके अब और अधिक किफायती हो जाएंगे तथा इससे ‘‘मरीजों का खर्च’’ घटेगा।
सपने बेचने’ वाले गुजरात में नहीं जीतेंगे : अमित शाह का केजरीवाल पर कटाक्ष
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग ‘सपने बेचते’ हैं, वे गुजरात में कभी नहीं जीतेंगे।
बाधाएं हमें रोक नहीं पाएंगी, हम भारत को जोड़ेंगे : राहुल गांधी
तिरुवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तीसरे दिन मंगलवार को भी यात्रा के लिए उत्साहजनक भीड़ उमड़ पड़ी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच कांग्रेस नेता तथा सैकड़ों समर्थक बिना छतरी के सड़कों पर पदयात्रा करते दिखे।
चिदंबरम ने खुदरा महंगाई दर सात प्रतिशत होने को लेकर वित्त मंत्री पर निशाना साधा
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने खुदरा महंगाई दर सात प्रतिशत होने को लेकर मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें इस स्थिति में भी खतरा नहीं दिखाई देता है तो वह औसत भारतीय परिवार का प्रतिनिधित्व बिल्कुल नहीं करतीं।
हैदराबाद में आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत; केद्र व राज्य सरकार ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
हैदराबाद। तेलंगाना के सिकंदराबाद में आधी रात को एक होटल में आग लगने के कारण वहां ठहरी एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। संदेह है कि आग पहले इलेक्ट्रिक बाइक के एक शोरूम में लगी और उसके बाद उसके ऊपर बने होटल में फैल गई।
वेदांता-फॉक्सकॉन गुजरात में देश का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेंगी
अहमदाबाद/नई दिल्ली। भारतीय समूह वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन 1.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ गुजरात में देश का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी।
विज्ञापन की राजनीति करने वाली आप है ‘अरविंद एडवर्टाइजमेंट पार्टी’: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर विज्ञापन वाली राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि इस पार्टी को ‘अरविंद एडवर्टाइजमेंट पार्टी’ कहना उचित रहेगा।
कोविड-19 : संसदीय समिति की आक्सीजन की कमी से हुई मौत के मामलों का लेखापरीक्षण कराने की सिफारिश
नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना महामारी खासकर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ‘‘ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत’’ के मामलों की राज्यों के समन्वय से लेखा-परीक्षा करने की सिफारिश की है, ताकि मृत्यु के मामलों का उचित दस्तावेजीकरण हो सके।
आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े 11 में से 10 मानकों पर पाकिस्तान का प्रदर्शन निम्न : एपीजी
इस्लामाबाद। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के एशिया-प्रशांत समूह ने धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने से संबंधित 11 में से 10 अंतरराष्ट्रीय मानकों पर पाकिस्तान की प्रभावशीलता को ‘निम्न’ स्तर का आंका है। मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
विश्व चैंपियनशिप: मंगोलियाई पहलवान के खिलाफ 0-7 से हारी विनेश
बेलग्राद। राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की चैंपियन विनेश फोगाट मंगलवार को यहां विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन दौर में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग को चुनौती देने में नाकाम रही और 0-7 की शिकस्त के साथ उलटफेर का शिकार हो गई।