एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में, विश्व के सबसे बड़े वर्दी राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में विश्वविद्यालय के विद्यार्थीयों का नामांकन किया गया , जिसमें विद्यार्थियों के शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया गया । जिसमें छात्रों के लिए 1600 मीटर की दौड़, तथा छात्राओं के लिए 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता तथा एन.सी.सी. के अन्य मानकों पर शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया। जिसमें नामांकन अधिकारी के रूप में 44 वीं वाहिनी एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल सतीश कंवर , विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. प्रभारी प्रोफेसर (कैप्टन) दिग्विजय नाथ मौर्या, लेफ्टिनेंट (डा.) अनुपम सिंह, 44 वीं वाहिनी एन.सी.सी. के सुबेदार मेजर पवन गुरूंग, पर्यवेक्षक के रूप में वंदिता त्रिपाठी एवं वाहिनी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।