न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा।
- महिंद्रा फाइनेंस के आउटसोर्स रिकवरी एजेंट हायर करने पर रोक: RBI का झारखंड की घटना पर एक्शन, गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से कुचला था।
- दिल्ली में 25 हजार गेस्ट टीचर की नियुक्ति में हेराफेरी:कई शिक्षकों के स्कूल में नाम नहीं फिर भी बांटी गई सैलरी, LG ने दिए जांच के आदेश।
- पंजाब में AAP सरकार Vs गवर्नर:राज्यपाल के इनकार के बाद CM ने 27 सितंबर से विधानसभा सेशन बुलाया; सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी आम आदमी पार्टी।
- योगी सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे करवा रही:यूपी में हैं 1.22 लाख संपत्तियां; विपक्ष का आरोप- सरकार की नीयत ठीक नहीं।
- ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन 15 शहरों में फैला: अब तक 31 लोगों की मौत, करीब एक हजार गिरफ्तार; विरोध को रोकने के लिए इंटरनेट बंद।
पीएफआई, एसडीपीआई के कार्यालयों पर एनआईए के छापे, कई लोग हिरासत में
बेंगलुरु/ मंगलुरू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राज्य भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) तथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालयों तथा इसके पदाधिकारियों से जुड़े परिसरों में बृहस्पतिवार सुबह छापे मारे। छापे की कार्रवाई तड़के शुरू हुई और बेंगलुरु, दक्षिण कन्नड़ के जिला मुख्यालय मंगलुरु, उत्तर कन्नड़ के सिरसी और कलबुर्गी में कुल 14 स्थानों पर छापे मारे गए।
कार्यालयों पर छापे के दौरान कई मुस्लिम युवक वहां पहुंच गए और उन्होंने ‘‘ एनआइए वापस जाओ’’ के नारे लगाए।
इन लोगों ने छापे की कार्रवाई में भी बाधा डालने की कोशिश की। पुलिस ने इन लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया।
एनआईए की टीम ने एसडीपीआई तथा पीएफआई के कुछ प्रमुख सदस्यों को हिरासत में ले लिया और दस्तावेज, साहित्य, कम्प्यूटर, लैपटॉप तथा फोन जब्त किए।
दिल्ली के इमाम ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को बताया राष्ट्रपिता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार सुबह दिल्ली के इमाम हाउस पहुंचे। ये ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन का ऑफिस है। कस्तूरबा गांधी मार्ग पर बनी इस मस्जिद के बंद कमरे में भागवत करीब एक घंटे चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी के साथ रहे। इलियासी ने एक सवाल के जवाब में मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्रऋषि बताया।
कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध : उच्चतम न्यायालय ने याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उन याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया जिसमें कर्नाटक उच्च न्यायालय के राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इनकार करने के निर्णय को चुनौती दी गयी है।
उच्च न्यायालय ने 15 मार्च को उडुपी में ‘गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज’ की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने कक्षाओं के भीतर हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। अदालत ने कहा था कि यह (हिजाब) इस्लाम धर्म में अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट खरीदने को लेकर अफरा-तफरी, चार घायल
हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 25 सितंबर को होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना मैदान पर गुरुवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसमें चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि धक्का-मुक्की होने के कारण कुछ लोग असहज महसूस करने लगे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और अब उनकी स्थिति अच्छी है।
एबीजी शिपयार्ड: ईडी ने धनशोधन जांच में 2,747 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड की 2,747 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्ती की यह कार्रवाई कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़ी धनशोधन जांच के तहत की गई है। जब्त की गई संपत्तियों में डॉकयार्ड, कृषि भूमि, वाणिज्यिक संपत्तियां और बैंक जमा शामिल हैं।.
अगले साल से अपने पुराने प्रारूप में लौटेगा आईपीएल, गांगुली ने की पुष्टि
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के सत्र से कोविड-19 से पहले के अपने मूल प्रारूप में वापसी करेगा, जिसमें टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलती थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाइयों को अवगत करा दिया है।
वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण आईपीएल कुछ स्थानों पर ही आयोजित किया गया। वर्ष 2020 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खाली स्टेडियमों में किया गया था।
वर्ष 2021 में इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में किया गया।
32 साल पुराने जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने 844 लोगों को फ्लैट देने का दिया आदेश
32 साल से न्याय का इंतजार कर रहे 844 प्लॉट स्वामियों को अब फ्लैट मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 32 साल पुराने जमीन विवाद मामले में गुरुवार को फैसला सुनाया है। सीजेआई यू यू ललित, जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने फैसला सुनाते हुए नोएडा प्राधिकरण को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के समूह हाउसिंग सोसायटी के 844 सदस्यों को नोएडा के सेक्टर-43 में 1800 वर्गफुट का फ्लैट दे।
अमेरिकी शोध: दुनिया में हिंदुओं के प्रति हिंसा 1000% बढ़ी, इन देशों में समुदाय के खिलाफ चल रहा नफरती एजेंडा
दुनियाभर में हिंदुओं के प्रति हिंसा में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सिर्फ पाकिस्तान या इस्लामिक देशों में ही नहीं, बल्कि पश्चिमी देशों में भी हिंदुओं के खिलाफ आक्रामक रवैये में इजाफा देखा गया है। अमेरिका के एक वैज्ञानिक रिसर्च संस्थान- नेटवर्क कंटैजियन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Network Contagion Research Institute) की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत और हिंसा के मामलों में 1000 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। US Research: दुनिया में हिंदुओं के प्रति हिंसा 1000% बढ़ी, इन देशों में समुदाय के खिलाफ चल रहा नफरती एजेंडा है