
- महामहिम ने गोरखपुर से अपने रिश्ते को किया याद
1960 के दशक में श्री कलराज मिश्र गोरखपुर में आरएसएस के प्रचारक रहे। महामहिम ने कहा गोरखपुर से मेरा अनूठा नाता है। यहां से हमारे सार्वजनिक जिंदगी का आरंभ हुआ। उस समय विश्वविद्यालय भी बाल्यावस्था में था। उस समय के कुलपति डॉ एन एम वर्मा कश्मीर के थे और बहुत बड़े विद्वान थे। सभी विभाग के अध्यक्षों को मैं जानता था। तब केवल एक हॉस्टल नाथ चंद्रावत हॉस्टल होता था
एनसीसी के कैडेट्स द्वारा भव्य गार्ड ऑफ ऑनर
को विश्वविद्यालय के एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस अवसर पर कुलपति प्रो सिंह भी उनके साथ रहे। केडेट्स का नेतृत्व प्रो (कैप्टन) विनीता पाठक ने किया
सेमिनार की स्मारिका तथा विश्वविद्यालय के न्यूज़ लेटर का विमोचन
मा. राज्यपाल तथा मंचासीन अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की स्मारिका के साथ-साथ विश्वविद्यालय के न्यूज़लेटर का भी विमोचन किया। स्मारिका के विमोचन में संगोष्ठी के समन्वयक प्रो हिमांशु चतुर्वेदी तथा प्रो सुनीता मुर्मू भी मौजूद रही।
पांच सेक्टर एवं 28 सेशंस में इन विषयों पर हो रही चर्चा
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पांच सेक्टर पर आधारित होगा। हर सेक्टर में पांच से छह सत्र होंगे। पांच सेक्टर में शामिल है छह संकल्प विजन 2047, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद: मानव विकास के लिए एक वैश्विक विचार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय: राज्य और धर्म, सेक्युलरवाद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय: तथ्य और भ्रांतियां, राज्य, समाज और आर्थिक लोकतंत्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय
देश के शिक्षाविदों ने की सहभागिता
समारोह में कई कुलपति तथा पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया। प्रो ईश्वर शरण विश्वकर्मा, प्रो आईएस दुबे, प्रो एसएस सारंगदेवोत, प्रो कैलाश सुदानी, प्रो आरसी श्रीवास्तव, प्रो एके सिंह, प्रो हरिशंकर सिंह तथा पूर्वांचल विकास बोर्ड के नरेंद्र सिंह विशेष सत्र में मौजूद रहे।
शहर के गणमान्य रहे उपस्थित
इसके साथ इसके साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भाजपा के रमेश सिंह, पूर्व विधायक शीतल पांडे, मेयर सीताराम जायसवाल, आरएसएस के पृथ्वीराज सिंह तथा महेंद्र नाथ अग्रवाल, पूर्व मेयर अंजू चौधरी उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने गोरखपुर से अपने रिश्ते को किया याद*
1960 के दशक में श्री कलराज मिश्र गोरखपुर में आरएसएस के प्रचारक रहे। महामहिम ने कहा गोरखपुर से मेरा अनूठा नाता है। यहां से हमारे सार्वजनिक जिंदगी का आरंभ हुआ। उस समय विश्वविद्यालय भी बाल्यावस्था में था। उस समय के कुलपति डॉ एन एम वर्मा कश्मीर के थे और बहुत बड़े विद्वान थे। सभी विभाग के अध्यक्षों को मैं जानता था। तब केवल एक हॉस्टल नाथ चंद्रावत हॉस्टल होता था
एनसीसी के कैडेट्स द्वारा भव्य गार्ड ऑफ ऑनर
को विश्वविद्यालय के एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस अवसर पर कुलपति प्रो सिंह भी उनके साथ रहे। केडेट्स का नेतृत्व प्रो (कैप्टन) विनीता पाठक ने किया
सेमिनार की स्मारिका और विश्वविद्यालय के न्यूज़ लेटर का विमोचन
मा. राज्यपाल तथा मंचासीन अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की स्मारिका के साथ-साथ विश्वविद्यालय के न्यूज़लेटर का भी विमोचन किया। स्मारिका के विमोचन में संगोष्ठी के समन्वयक प्रो हिमांशु चतुर्वेदी तथा प्रो सुनीता मुर्मू भी मौजूद रही।
पांच सेक्टर एवं 28 सेशंस में इन विषयों पर हो रही चर्चा
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पांच सेक्टर पर आधारित होगा। हर सेक्टर में पांच से छह सत्र होंगे। पांच सेक्टर में शामिल है छह संकल्प विजन 2047, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद: मानव विकास के लिए एक वैश्विक विचार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय: राज्य और धर्म, सेक्युलरवाद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय: तथ्य और भ्रांतियां, राज्य, समाज और आर्थिक लोकतंत्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय
देश के शिक्षाविदों ने की सहभागिता
समारोह में कई कुलपति तथा पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया। प्रो ईश्वर शरण विश्वकर्मा, प्रो आईएस दुबे, प्रो एसएस सारंगदेवोत, प्रो कैलाश सुदानी, प्रो आरसी श्रीवास्तव, प्रो एके सिंह, प्रो हरिशंकर सिंह तथा पूर्वांचल विकास बोर्ड के नरेंद्र सिंह विशेष सत्र में मौजूद रहे।
शहर के गणमान्य रहे उपस्थित
इसके साथ इसके साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भाजपा के रमेश सिंह, पूर्व विधायक शीतल पांडे, मेयर सीताराम जायसवाल, आरएसएस के पृथ्वीराज सिंह तथा महेंद्र नाथ अग्रवाल, पूर्व मेयर अंजू चौधरी उपस्थित रहे।