न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
पीएफआई के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई : सात राज्यों में 170 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए
नई दिल्ली। देश के सात राज्यों में मंगलवार को मारे गए छापों में ‘‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’’ (पीएफआई) से कथित संबंध रखने वाले 170 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया या गिरफ्तार किया गया।
मोदी ने जापान के अपने समकक्ष किशिदा से की मुलाकात, आबे के योगदान को किया याद
तोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ एक सार्थक बैठक की। मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की
गहलोत के करीबी तीन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश, अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर संशय बरकरार
नई दिल्ली/जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई में पैदा हुए संकट के बीच पार्टी पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को ‘घोर अनुशासनहीनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जिनमें विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: गहलोत को लेकर संशय के बीच बंसल ने नामांकन पत्र मंगवाया
नई दिल्ली। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के संकट के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर पैदा हुए संशय के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को नामांकन पत्र मंगवाया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह खुद चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी अन्य उम्मीदवार की तरफ से उन्होंने यह कदम उठाया है।
‘आप’, उसके नेताओं ने बिना सोचे समझे सक्सेना के खिलाफ ‘मानहानिकारक’ बयान दिए: उच्च न्यायालय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक अंतरिम आदेश में आम आदमी पार्टी (आप) और उसके कई नेताओं को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ “मानहानिकारक” बयान देने से रोक दिया। अदालत ने उन्हें सोशल मीडिया पर सक्सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट, वीडियो और ट्वीट हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि उन्होंने बिना सोचे समझे इस प्रकार के बयान दिए।
उच्चतम न्यायालय ने ईडब्ल्यूएस कोटा को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शिक्षण संस्थानों में दाखिले और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों (ईडब्ल्यूएस) के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले संविधान के 103वें संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला मंगलवार को सुरक्षित रख लिया।
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय कार्ययोजना 30 सितंबर को जारी करेंगे: गोपाल राय
नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अपनी सरकार की 15 सूत्रीय कार्ययोजना 30 सितंबर को जारी करेंगे।
शिंदे खेमे के असली शिवसेना होने के दावे पर निर्वाचन आयोग को सुनवाई पर आगे बढ़ने की अनुमति मिली
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने और पार्टी का चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित करने संबंधी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की याचिका की सुनवाई पर आगे बढ़ने के लिए मंगलवार को निर्वाचन आयोग को अनुमति दे दी।
पुलिस-प्रशासन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आंदोलनकारी छात्रों को भू-समाधि लेने से रोका
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के उस समय हाथ पांव फूल गए जब फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों ने अनशन स्थल के पास गड्ढा खोदकर भू-समाधि लेने की कोशिश की ।
अंकिता हत्याकांडः धामी ने न्यायालय से ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ गठित करने का अनुरोध किया
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए न्यायालय से ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ गठित करने का अनुरोध किया है।
मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
नई दिल्ली। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ऑस्टिन ने द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए नये अवसरों पर चर्चा की
वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए नये अवसरों पर चर्चा की है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत के योगदान को बढ़ाएगा।
रूसी नियंत्रण वाले यूक्रेनी इलाकों में मतदान से मास्को और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ा
कीव। रूस के नियंत्रण वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में जारी जनमत संग्रह के लिए मतदान का अंतिम दिन मंगलवार है और आशंका जताई जा रही है कि रूस जल्दी ही इन क्षेत्रों को अपनी सम्प्रभु सीमा घोषित करेगा। रूस के इस कदम से और युद्ध में परमाणु हथियार के उपयोग की धमकी से उसके और पश्चिमी देशों के बीच तनाव भी बढ़ रहा है।
त्योहारी सीजन की सेल के पहले चार दिन में ई-कॉमर्स मंचों पर 24,500 करोड़ रुपये की बिक्री: रिपोर्ट
मुंबई। ई-कॉमर्स कंपनियों ने त्योहारी सीजन की सेल के पहले चार दिन में 24,500 करोड़ रुपये (3.5 अरब डॉलर) का माल बेचा है। रणनीति परामर्श कंपनी रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान बड़े ई-कॉमर्स मंचो पर प्रत्येक मिनट में लगभग1,100 मोबाइल फोन बेचे गए, जिनका मूल्य 11,000 करोड़ रुपये बैठता है। इसमें सबसे अधिक प्रीमियम फोन श्रेणी में बिक्री हुई है
विश्व कप हॉकी : भारत का पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन से
नई दिल्ली। मेजबान भारत पुरुष विश्वकप हॉकी में अपना शुरुआती मैच प्रतियोगिता के पहले दिन 13 जनवरी को अपने से कम रैंकिंग के स्पेन के खिलाफ नवनिर्मित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, राउरकेला में खेलेगा।