एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग विभाग में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के अंतर्गत विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को सीबीसीएस प्रणाली एवं क्रेडिट कोर्स के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि नए विद्यार्थियों को नई शिक्षा प्रणाली के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, उन्हें इस सिस्टम के बारे में बताया जाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।
इस कार्यक्रम के दौरान क्रेडिट सिस्टम,मेजर कोर्स, कोर कोर्स, माइनर कोर्स के साथ-साथ एसजीपीए एवम् सीजीपीए जैसी महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को दी गई। कार्यक्रम के दौरान परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के साथ ही तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी भी वहां उपस्थित रहे। इस अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के कुछ विद्यार्थियों नितेश सिंह,पीयूष सिंह, सोनल यादव, सत्यम कुमार, शांभवी तिवारी, संगम चतुर्वेदी ने किया।
डॉक्यूमेंट्री का भी हुआ प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी विभाग के डॉक्यूमेंट्री को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय का परिचय, अंग्रेजी विभाग के परिचय तथा प्रोफेसर्स का परिचय देते हुए विभाग में अभी तक आयोजित हुए कार्यक्रमों एवम् विभाग के अभी तक के उपलब्धियों को डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को उनके विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके।