एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा लिटरेरी क्लब के तत्वावधान में अगले सप्ताह भाषण प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताएं नयी शिक्षा के तहत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एमए तृतीय सेमेस्टर के इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम नितेश सिंह, संगम चतुर्वेदी और पूजा मिश्रा एवम् एमए प्रथम सेमेस्टर के इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम तान्या सरोज, अक्षिता दत्ता और शिल्पा सिंह के पास दर्ज कराएंगे।
ये रहेंगे भाषण प्रतियोगिता के विषय
1.न्यूज़ ऐज टेक्स्ट: पेरिल्स ऑफ येलो जर्नलिज्म।
2. द फ्यूचर ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड रिलीवेंस ऑफ लिटरेचर इन हाइर एजुकेशन।
3. टुवर्ड्स इंटरडिसिप्लीनरी अप्रोच इन लिटरेचर।
ये रहेंगे वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय
1.इज डिजीटल एजुकेशन प्रिफरेबल टू ट्रेडिशनल एजुकेशन?
2. शुड वैल्यू एडेड कोर्सेज बी एन एसेंशियल कॉम्पोनेंट इन यूनिवर्सिटी एजुकेशन?
3. डज़ लिटरेचर मेरली रिफ्लेक्ट ऑर ट्रांसफॉर्म सोसाइटी?