- एलएलबी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई दो प्रतियोगिताएं।
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बीए एलएलबी के विद्यार्थियों के लिए आगामी संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 23 तारीख से ही प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। इसी क्रम में आज गूगल फॉर्म पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं सोशल मीडिया के पेज पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए वीडियो भी अपलोड किया गया। बीए एलएलबी प्रोग्राम के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलपति प्रो. राजेश सिंह जी द्वारा लगातार इनोवेटिव प्रोग्राम को बढ़ावा दिए जाने की बात की जाती है।इसी अनुक्रम में पेपरलेस शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों के संविधान से संबंधित तथ्यात्मक ज्ञान को आंकने के लिए ही क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 60 विद्यार्थियों क्लास में ही बैठकर ऑनलाइन प्रतिभाग किया।
प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे प्रतियोगिता के अंतर्गत बीए एलएलबी के छात्रों ने चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू में संविधान के प्रस्तावना का पाठ करते हुए उसे सोशल मीडिया के पेज पर अपलोड किया, जिसमें उन्होंने शब्दों का चयन और प्रस्तावना की प्रस्तुति का अच्छी तरह से ध्यान रखा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि संविधान की प्रस्तावना को बेहतर तरीके से पढ़ने एवं उसे आत्मसात करने के लिए ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बीए एलएलबी की छात्रा हिफ्जा खातून ने अंग्रेजी में, सलोनी तिवारी ने संस्कृत में, यास्मीन अंसारी ने उर्दू एवं बलराम सिंह ने हिन्दी में प्रस्तावना का वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड किया। प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार सिंह, एवं आशीष नाथ तिवारी रहे। इस दौरान डॉ राजेश मणि त्रिपाठी, अमित कुमार श्रीवास्तव , मन्तशा अज़ीज़ , संदीप सिंह , डॉ सर्वेश शुक्ला ,डॉ सतेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।