न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- PM मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे।
- हिमाचल प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।
- TV एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या:12 करोड़ के फ्लैट के लिए बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला, नदी में फेंकी लाश।
- कानपुर में रिश्तों के कत्ल का एक हैरतंगेज मामले का खुलासा हुआ है। पत्नी ने पति की संपत्ति हड़पने के लिए और प्रेमी से शादी करने के लिए बहुत सफाई से 3 माह पहले ससुर फिर पति को मार डाला। दवाओं के ओवरडोज से पति के मर्डर की कहानी, पति तड़प रहा था, पत्नी VIDEO कॉल पर प्रेमी से इंस्ट्रक्शन ले रही थी।
- भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे गुजरात के CM:बीजेपी की विधायक दल की बैठक में लगी मुहर, सोमवार को लेंगे शपथ।
पिता के सामने बेटी को जबरन उठा ले गए, शादी से इनकार करने पर 100 लोगों ने घर में तोड़फोड़ की
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के आदिबाटला इलाके में शुक्रवार को हैरान करने वाली घटना हुई। यहां शादी से इनकार करने पर 100 से ज्यादा लोग जबरन एक महिला डॉक्टर को उसके घर से उठाकर ले गए। बदमाशों ने उसके घर में तोड़फोड़ की और लड़की के पिता को लाठी-डंडों से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
तलाक के लिए 1 साल अलग रहने की शर्त को केरल हाईकोर्ट ने असंवैधानिक बताया
आपसी सहमति से तलाक लेने की याचिका दाखिल करने से बाद 1 साल या उससे ज्यादा समय के लिए अलग रहने की शर्त को केरल हाईकोर्ट ने असंवैधानिक बताया है। कोर्ट का कहना है कि डायवोर्स एक्ट का यह नियम लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन है। केंद्र सरकार को देश में यूनिफॉर्म मैरिज कोड लागू करना चाहिए ताकि शादी में विवाद उठने पर पति-पत्नी दोनों का हित बना रहे।
भाजपा सांसद रवि किशन बोले- मेरे 4 बच्चों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, सॉरी फील करता हूं
भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन ने बढ़ती जनसंख्या का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाती तो मेरे चार बच्चे नहीं होते। मैं चार बच्चों के बारे में सोचता हूं तो सॉरी फील करता हूं। रवि किशन ने कहा कि यह कांग्रेस की गलती है। सरकार उनके पास थी। उनके पास कानून था। हम अवेयर नहीं थे।
एयर इंडिया की फ्लाइट में घुसा सांप : दुबई से करीपुर आ रहे विमान से यात्रियों को सुरक्षित बहार निकाला गया, फ्लाइट कैंसल।
मेघालय सरकार ने साकेत गोखले पर मानहानी का केस किया: कहा- वे आदतन अपराधी; TMC प्रवक्ता ने 630 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था।
सुखविंदर सुक्खू हिमाचल के सीएम और प्रतिभा गुट से मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम होंगे शपथ ग्रहण सोमवार को
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लंबी कवायद के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई। सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के नए CM होंगे। शनिवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान कर दिया गया। उनके साथ प्रतिभा सिंह के खेमे से मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी CM बनाया गया है। रविवार को दोपहर 1.30 बजे वह रिज मैदान में शपथ लेंगे। हिमाचल में सरकार बनाने का दावा पेश करते वक्त सुखविंदर सुक्खू के साथ हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी थे।
भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया, ईशान,विराट ने तोड़े कई रिकॉर्ड
लगातार दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम क्लीन स्वीप होने से बच गई। यह वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की बांग्लादेश के ऊपर अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड 200 रन का था। भारत ने 2003 में ढाका में बांग्लादेश को इस अंतर से हराया था। चटगांव में शनिवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने ईशान किशन (210) की डबल सेंचुरी और विराट कोहली (113) के 44वें वनडे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 126 गेंद पर ही दोहरा शतक जमा दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर सिमट गई।
तीन साल का विकल्प चुनने वाले छात्रों को भी दिल्ली विश्वविद्यालय देगा स्नातक ‘ऑनर्स’ की डिग्री: वीसी
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय तीन साल का विकल्प चुनने वाले छात्रों को भी स्नातक ‘ऑनर्स’ की डिग्री देगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा तैयार किये एक मसौदे में उल्लिखित नए मानदंडों के अनुसार, छात्रों को अब चार साल का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद ही स्नातक ऑनर्स की डिग्री मिलेगी।
भाजपा की ‘भारी मशीनरी’ ने एमसीडी चुनाव को मुश्किल बना दिया था : केजरीवाल
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के प्रचार के दौरान तैनात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘भारी मशीनरी’’ ने इसे आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अब तक लड़ा गया सबसे कड़ा मुकाबला बना दिया था। उन्होंने भाजपा पर ‘आप’ पार्षदों को ‘‘खरीदने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाया। नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने ‘आप’ पार्षदों को टेलीफोन करना और उन्हें 20 लाख रुपये तक की पेशकश देना शुरू कर दिया है।
लंबे समय तक चलने वाले युद्धों की तैयारियों पर ध्यान देने की जरूरत है: वायुसेना प्रमुख
नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी ने शनिवार को कहा कि लंबे समय तक चलने वाले युद्धों की तैयारियों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गत फरवरी से यूक्रेन में जारी युद्ध ने लघु और तेज संचालन के बजाय लंबे समय तक चलने वाले युद्धों की तैयारी करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया है।
दुबई में उतरने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिला
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शनिवार को दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसके कार्गो होल्ड (मालवाहक क्षेत्र) में एक सांप मिला और विमानन नियामक डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान कालीकट, केरल से आया था और यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला, जिसके बाद हवाई अड्डे की अग्निशमन सेवाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा : गडकरी
रीवा (मप्र)। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है, जिससे मध्यप्रदेश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इनमें से एक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इस हाइवे के बनने से दिल्ली से मुंबई तक सड़क मार्ग से केवल 12 घंटे में यात्रा की जा सकेगी।
भारत में विलुप्त होने की कगार पर हैं अंडमान स्मूथहाउंड समेत 29 नयी प्रजातियां : आईयूसीएन
मॉन्ट्रियल। भारत में पाया जाने वाला सफेद गालों वाला डांसिंग फ्रॉग (मेंढक), अंडमान स्मूथहाउंड शार्क और येलो हिमालयन फ्रिटिलरी (एक प्रकार का औषधीय पौधा) उन 29 नयी प्रजातियों में शामिल हैं जो खतरे में हैं और विलुप्त होने की कगार पर हैं। प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) की लाल सूची के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार यहां कनाडा में सीओपी15 जैव विविधता सम्मेलन के दौरान इस सूची को जारी किया गया।
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारी की गोली मारकर हत्या
पेशावर। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक शीर्ष अधिकारी की कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि एफआईए के उप निदेशक इनामुल्लाह खान की दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे केपीके प्रांत के अशांत लक्की मरवत जिले के ताजजई इलाके में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इंदौर में नाबालिग बेटी से बार-बार बलात्कार पर पिता को ‘‘आखिरी सांस तक कैद’’
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर की जिला अदालत ने 13 वर्षीय लड़की से बार-बार बलात्कार करने के मामले में उसके पिता को शनिवार को दोषी करार देते हुये उसकी आखिरी सांस तक जेल में कैद रखने की सजा सुनाई। अभियोजन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विशेष न्यायाधीश सुरेखा मिश्रा ने 32 वर्षीय मुजरिम को भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के सम्बद्ध प्रावधानों के तहत दंड सुनाया।
बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय शामिल
लंदन। अभिनेत्री-फिल्म निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास, वैमानिकी इंजीनियर सिरिशा बांदला, बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका गीतांजलि श्री और सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा जावाले इस साल ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की ‘100 प्रभावशाली महिलाओं’ की सूची में शामिल की गईं चार भारतीय हैं। इस सालाना सूची में जमीनी स्तर से आने वाली स्वयंसेवकों से लेकर वैश्विक नेताओं तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की उपलब्धियों पर जोर दिया जाता है और प्रसारणकर्ता इसका इस्तेमाल साक्षात्कार की श्रृंखलाओं, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्म के जरिए दुनियाभर में महिलाओं के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करने के लिए करता है।
हिमाचल प्रदेश: ‘शाही परिवार के सदस्यों’ का आकर्षण हुआ कम, विधानसभा चुनाव में केवल दो सीट पर मिली जीत
शिमला/नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में किसी समय अहम स्थान रखने वाले राज्य के पूर्व शाही परिवारों के सदस्यों का मतदाताओं के बीच आकर्षण कम हो रहा है और इस बार विधानसभा चुनावों में उनमें से केवल दो सदस्यों ने चुनाव जीता, जबकि दो अन्य हार गए। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र और रामपुर बुशहर के पूर्व शाही परिवार के वंशज विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण से 13,860 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कोटी के पूर्व शाही परिवार के अनिरुद्ध सिंह कसुम्प्टी सीट से जीते।