न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- पूर्वोत्तर भारत में चीन सीमा के पास वायुसेना युद्धाभ्यास करेगी।
सुखोई-30 और राफेल जैसे फाइटर जेट उड़ान भरेंगे। - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 431 कैंडिडेट्स को लखनऊ के लोक भवन में अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।
- आज आएगी दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार-2:मां ने सपने में देखी 12 फीट ऊंची नीले रंग की लड़की, इसी पर जेम्स कैमरून ने लिखी फिल्म।
- राहुल ने रघुराम राजन से पूछा- दो भारत बन रहे?:जवाब- किसानों-गरीबों और पूंजीपतियों में बढ़ती असमानता बड़ी दिक्कत।
- युवती ने शिवराज के मंत्री दत्तीगांव को रेपिस्ट कहा:होटल स्टाफ बोला- वो माननीय, युवती ने मोबाइल दिखाया तो सबके तेवर नर्म पड़े।
- शराब से 39 मौतें, नीतीश बोले- जो पिएगा, वो मरेगा:थाने के पास सबसे ज्यादा शराब बिकी, सप्लायर खुद वही शराब पीकर मरा।
- महरौली के जंगलों से मिली हड्डियां श्रद्धा की थीं:पिता का DNA मैच हुआ, आफताब की निशानदेही पर बरामद हुई थीं हड्डियां ।
पीलीभीत फर्जी मुठभेड़: अदालत ने 43 पुलिसकर्मियों की उम्रकैद को सात साल के सश्रम कारावास में बदला
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1991 पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ मामले में 43 पुलिसकर्मियों को सुनायी गई उम्रकैद की सजा को सात साल के सश्रम कारावास में बदल दिया है। इस फर्जी मुठभेड़ में 10 सिखों को आतंकवादी बताकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
अयोध्या में दीपिका की भगवा बिकिनी का विरोध, महंत बोले- थियेटर जला दो
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि जिस थिएटर में पठान फिल्म लगे उसे फूंक दो। ‘बॉलीवुड-हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किसी प्रकार से सनातन धर्म, संस्कृति का मजाक उड़ाए। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाए। साधु-संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, देश का रंग, सनातन संस्कृति का रंग भगवे का जिस तरह से पठान मूवी में अपमान किया गया है। यह बहुत दुखद है। पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार अभिनेता शाहरुख खान ने चुप्पी तोड़ी है। शाहरुख ने इशारों-इशारों में कहा- दुनिया चाहें कुछ भी कर ले। मैं और आप जितने भी पॉजिटिव लोग हैं… सब जिंदा हैं। आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव दिया जाता है। मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है। शाहरुख कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
नीरव मोदी ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट नहीं जा सकेगा, लंदन हाईकोर्ट ने कहा- अब अपील की जरूरत नहीं
भारत प्रत्यर्पण को लेकर भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट नहीं जा सकेगा। गुरुवार को लंदन हाईकोर्ट ने नीरव को सुप्रीम कोर्ट में अपील की राहत देने से इनकार कर दिया। प्रत्यर्पण का आदेश भी लंदन हाईकोर्ट ने ही दिया था। इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाना चाहता था। अब अर्जी खारिज होने के बाद नीरव को भारत लाने की प्रक्रिया और आसान हो गई है।
दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केन्द्र’ के रूप में देखती है : विदेश मंत्री जयशंकर
संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केन्द्र’ के रूप में देखती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि दो साल के कोविड-19 महामारी के दौर के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है।
चंडीगढ़ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिये जासूसी करने वाला शख्स गिरफ्तार
चंडीगढ़। पंजाब में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों के बारे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को कथित रूप से सूचनाएं मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-40 में रहने वाले तपिन्दर सिंह को पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
भारत 2028-29 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की : जयशंकर
संयुक्त राष्ट्र। भारत ने 2028-29 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थाई सदस्यता के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। मासिक रूप से बदलने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत को दिसंबर, 2022 के लिए मिली है। भारत के पास 31 दिसंबर तक यह अध्यक्षता रहेगी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्वाचित सदस्य के रूप में दो साल के कार्यकाल में अगस्त 2021 से दूसरी बार भारत को परिषद की मासिक अध्यक्षता मिली है।
तीन राज्यों में मलयालम फिल्म निर्माताओं से जुड़े 42 स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
तिरुवनंतपुरम। आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीन राज्यों में कुछ प्रमुख मलयालम फिल्म निर्माताओं से कथित तौर पर जुड़े 42 स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र के मुताबिक एक प्रमुख मलयालम अभिनेता एवं निर्माता सहित फिल्म निर्माताओं के “अघोषित विदेशी निवेश” का पता लगाने के लिए केरल, तमिलनाडु और मुंबई में छापे मारे जा रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ ने गाम्बिया में बच्चों की मौत के मामले को हड़बड़ी में भारत निर्मित कफ सिरप से जोड़ा’
नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को बताया कि वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने गाम्बिया में बच्चों की मौत के मामले को भारत में निर्मित चार कफ सिरप से अपरिपक्व रूप से जोड़ दिया जिसने दुनियाभर में देश के दवा उत्पादों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। डब्ल्यूएचओ में निदेशक (विनियमन और पूर्व अर्हता) डॉ. रोजेरियो गैस्पर को लिखे एक हालिया पत्र में भारत के औषधि महानियंत्रक डॉ.वी.जी. सोमानी ने कहा कि मौतों के मद्देनजर अक्टूबर में वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा हड़बड़ी में इसे भारत में निर्मित कफ सिरप से जोड़ा गया जिसके कारण भारतीय दवा उत्पादों की गुणवत्ता को लक्षित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विमर्श बनाया गया।
दिल्ली तेजाब हमला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने अमेजन, फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बृहस्पतिवार को ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट को उनके प्लेटफॉर्म पर तेजाब की कथित बिक्री को संबंध में समन जारी किया। एनसीडब्ल्यू ने यह समन ऐसे समय में जारी किया जब पश्चिम दिल्ली में एक दिन पहले ही एक किशोरी पर कुछ बदमाशों ने तेजाब से हमला कर दिया था।
भारत 1971 के युद्ध में अपने सशस्त्र बलों की वीरता को कभी नहीं भूलेगा : प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विजय दिवस’ की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को आर्मी हाउस में आयोजित ‘ऐट होम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि भारत अपने सशस्त्र बलों की वीरता को कभी नहीं भूलेगा, जिसके कारण उसे 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत मिली थी। मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ उन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे, जिन्होंने इस समारोह में भाग लिया।
गाजियाबाद में रुपये को लेकर किराएदार की हत्या, शव के चार टुकड़े किए
गाजियाबाद। पुलिस ने किराएदार की गला घोंट कर हत्या करने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे विभिन्न स्थानों पर फेंकने के आरोप में घटना के दो महीने बाद मकान मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
दुबई पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप: परमजीत, शकीना ने भारत का खाता खोला
दुबई। परमजीत कुमार और शकीना खातून ने गुरूवार को यहां 12वें फाजा पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला। राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता परमजीत ने पुरूषों के 49 किग्रा तक के वर्ग में 165 किग्रा का वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।
नवंबर में निर्यात 32 अरब डॉलर पर स्थिर, आयात बढ़ा
नई दिल्ली। देश का निर्यात नवंबर महीने में सालाना आधार पर 31.99 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। पिछले साल इसी महीने में निर्यात 31.8 अरब डॉलर का था। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में आयात मामूली बढ़कर 55.88 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 53.93 अरब डॉलर था।
LAC पर चीन से तनाव के बीच भारत-नेपाल 16 दिसंबर से करेंगे सैन्य युद्धाभ्यास
LAC पर चीन से तनाव के भारतीय सेना-नेपाल के साथ 16 दिसंबर से सैन्य युद्धाभ्यास करेगी। यह भारत-नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण का 16वां संस्करण हैं। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी नेपाल पहुंच गई है। यह अभ्यास 16 से 29 दिसंबर तक चलेगा।