एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज कुछ विद्यार्थियों तथा बाहर के व्यक्तियों ने सायं 3.30 बजे प्रशासनिक भवन के दक्षिणी गेट पर सुरक्षाकर्मी के रोकने के बावजूद भी जबरदस्ती अंदर प्रवेश कर विवि की छवि को ख़राब करने के उद्देश्य से सड़क से बीयर की बोतले इकट्ठा कर कुलपति कार्यालय के समक्ष बिखेर कर अभद्र व्यवहार किया। इस कृत्य का संज्ञान लेते हुए इन विद्यार्थियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। तथा जिन विद्यार्थियों ने ट्रेस पास किया है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही होगी। जिन विद्यार्थियों एवं संगठनों ने अब तक कार्यक्रम किया है।
और विवि के संवाद भवन एवं अन्य भवनों का किराया अभी तक जमा नहीं किया है यदि वे अविलंब शुक्ल जमा नहीं करते हैं तो उनसे वसूली की विधिक कार्यवाही शुरू होगी। विश्विद्यालय में किसी छात्र के आवेदन पर कोई भवन आवंटित नहीं होगा जब तक विश्वविद्यालय के किसी शिक्षक के तरफ़ से आवेदन अथवा संस्तुति चाहिए होगी। इसके साथ ही आवंटन होने पर अग्रिम किराया जमा कर देना होगा तभी कार्यक्रम कर पायेंगे। आज के अभद्रता पूर्ण आचरण के लिए सम्पूर्ण प्रकारण की एक सप्ताह में न्यायिक जांच के लिए माननीय कुलपति जी ने आदेश दिया। जिसमें जज की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारी एवं नियंता सदस्य होंगे।