एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में पीएचडी-2 तथा पोस्टडॉक्टोरल फेलो-4 पद पर आवेदन आमंत्रित, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय के जीनोमिक्स और बायोइनफॉरमैटिक्स केंद्र के अंतर्गत पीएचडी तथा पोस्टडॉक्टोरल फेलो पद पर आवेदन आमंत्रित किये गए है / जिन अभ्यर्थियों ने जीव विज्ञान तथा बायोइनफॉरमैटिक्स में पीएचडी तथा जीव विज्ञान में की किसी भी शाखा में परास्नातक की उपाधि उत्तीर्ण की हो और शोध-विषय में अभिरुचि हो, वो अपने पूर्ण शैक्षणिक विवरण को निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान, diksha भवन, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, पिन-273009
को भेज सकते है / आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2023 तक है / इक्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते है / शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का साक्षात्कार निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होगा, (चयनित पीएचडी को रु 31000+HRA प्रति माह देय होगा / पोस्टडॉक्टोरल फेलो को रु 55000+HRA प्रति माह देय होगा) पोस्टडॉक्टोरल फेलो का कार्यकाल एक वर्ष होगा ।