एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में सभी बीबीए और एमबीए छात्र छात्राओं के बीच कल दिनांक 26.12.2022 से 27.12.22 तक बिजनेस प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अभी तक कई सारे छात्र छात्राओं के ग्रुप ने अपने भविष्य के बिजनेस प्लान के सन्दर्भ में रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम से पूर्व में विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सत्यपाल सिंह और कोऑर्डिनेटर डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने ये जानकारी दी है। डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा बीबीए और एमबीए स्टुडेंट्स एनर्जेटिक है बोल्ड है और रिस्क लेने को तैयार है उन सभी में किलर इंस्टिक्ट है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा से इंडस्ट्री को समाज को नई शुरुआत करने में सफलता मिलेगी और वो खुद भी सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकेंगे।
बिजनेस प्लान प्रेजेंटेशन में एक टीम को 20 मिनट का समय दिया जायेगा और एक टीम में मैक्सिमम पांच सदस्य हो सकते हैं। विभाग के अध्यापकगण सभी टीम को अपने बिजनेस आइडिया के सन्दर्भ में गाइड करेगें और भविष्य के मैनेजर को बेस्ट परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए मोटीवेटर के रोल में होंगे। बिजनेस प्लान प्रेजेंटेशन कार्य क्रम में लगभग दो दर्जन टीम भाग ले रही हैं जिनके मुख्य विषय है चायवाला, ई कामर्स, ऑटोमोबाइल उद्योग, आनलाइन फूड आर्डरिंग, फैशन इंडस्ट्री, भारतीय कॉपरेटिव महिला कर्मचारी, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, ड्रीम इलेवन इत्यादि।