न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए नामांकन भरे जाएंगे।
- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई।
- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन।
- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन।
- शीजान बोला- श्रद्धा के मर्डर के बाद हमारा रिश्ता टूटा: तुनिषा की मां ने कहा- उसने मेरी बेटी को यूज किया; लव जिहाद एंगल की भी जांच।
- पाकिस्तानी नाव से 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद: गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड ने 10 तस्करों को गिरफ्तार किया, 10 पिस्टल बरामद।
- गुजरात की यूनिवर्सिटी में नमाज पर बवाल: कॉमर्स डिपार्टमेंट में 2 स्टूडेंट्स ने नमाज पढ़ी, विरोध में VHP ने किया हनुमान चालीसा पाठ।
- आफताब का वॉयस सैंपल लिया: पुलिस के पास
- आफताब-श्रद्धा के झगड़े का ऑडियो, आवाज मैच हुई तो पता चल सकती है हत्या की वजह।
- रूस ने नाकाम किया यूक्रेन का हवाई हमला: ड्रोन को हवा में ही किया तबाह, मलबे की चपेट में आकर तीन रूसी सैनिकों की मौत
लालू के खिलाफ CBI ने फिर खोला केस, तेजस्वी, राबड़ी समेत 2 बेटियों पर भी करप्शन के आरोप
CBI ने लालू यादव के खिलाफ सालों से पेंडिंग पड़े एक केस को रिओपन किया है। CBI सूत्रों के मुताबिक, ये रेलवे प्रोजेक्ट्स के आवंटन में करप्शन से जुड़ा मामला है। UPA के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे प्रोजेक्टस के अलॉटमेंट में लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इस मामले में पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और 2 बेटियों को भी आरोपी बनाया गया है।
15 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य मंत्री ने IMA के अधिकारियों के साथ बैठक की
चीन के पड़ोसी देशों से भारत लौटे 15 नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें थाइलैंड से बिहार आए 9 नागरिक, म्यांमार और इंग्लैंड के भी दो नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, म्यांमार से दिल्ली आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये दोनों भारतीय हैं।
अटॉप्सी स्टाफ ने कहा- पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की इजाजत नहीं मिली थी
सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टम के वक्त वहां मौजूद रूपकुमार शाह ने कहा कि सुशांत की बॉडी पर चोट के काफी निशान थे। गर्दन पर भी दो-तीन चोट के निशान दिख रहे थे। पोस्टमॉर्टम की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी, लेकिन बड़े अधिकारियों को सिर्फ फोटो लेने की इजाजत मिली थी, इसलिए हम लोगों ने भी आदेश का पालन किया। रूपकुमार शाह ने कहा, ‘सुशांत के निधन के वक्त हमें कूपर हॉस्पिटल में पांच बॉडीज मिली थीं। हमें बताया गया कि इनमें से एक बॉडी वीआईपी की है। जब हम पोस्टमॉर्टम करने गए तो पता चला कि ये बॉडी सुशांत सिंह राजपूत की है। सुशांत की तस्वीरें देखकर कोई भी यह कह सकता है कि उसकी हत्या की गई है।
मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल को दायरे में लाने वाला महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक विधानसभा में पेश
नागपुर। मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को भ्रष्टाचार-रोधी लोकपाल के दायरे में लाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक, 2022 सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। मसौदा विधेयक के अनुसार, मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच शुरू करने से पहले विधानसभा की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करनी होगी और प्रस्ताव को सदन के आगामी सत्र में पेश करना होगा।
इतिहास के नाम पर गढ़े हुये विमर्श पढ़ाए जाते रहे ताकि हमारे भीतर हीन भावना पैदा हो: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुर्भाग्य से, इतिहास के नाम पर देशवासियों को गढ़े हुए विमर्श पढ़ाए जाते रहे ताकि लोगों के भीतर हीन भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि भारत को अगर सफलता के शिखर पर ले जाना है तो उसे अतीत के संकुचित नजरिये से आजाद होना होगा। प्रधानमंत्री मोदी सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत की याद में पहले ‘‘वीर बाल दिवस’’ के मौके पर पर यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
ऋण धोखाधड़ी मामला : अदालत ने चंदा, दीपक कोचर, धूत को 28 दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में भेजा
मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने ऋण धोखाधड़ी मामले में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर तथा वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को 28 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। कोचर दंपति को जांच एजेंसी ने शुक्रवार रात संक्षिप्त पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। धूत (71) को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। तीनों को विशेष अदालत के न्यायाधीश ए एस सैयद के समक्ष पेश किया गया।
वित्त मंत्री सीतारमण एम्स में भर्ती
नई दिल्ली।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को वायरल बुखार के लक्षणों के साथ यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया और उनके स्वास्थ्य में सुधार है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीतारमण (63) को अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
काठमांडू। पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप शपथ ली। एक दिन पहले राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। पूर्व गुरिल्ला नेता प्रचंड (68) ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 169 सदस्यों का समर्थन दिखाते हुए राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा था, जिसके बाद उन्हें देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
भ्रामक सूचना को रोकना अहम, कोविड पर केवल सत्यापित और प्रामाणिक सूचना ही साझा करें : मांडविया
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को भ्रामक सूचना को रोकने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर केवल सत्यापित और प्रामाणिक सूचनाएं ही साझा की जाएं। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे जनता को बीमारी और उसकी रोकथाम तथा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दें। करीब 100 चिकित्सकों और देशभर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्यों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए मांडविया ने कहा कि सतर्क रहना और मास्क पहनने सहित कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जहां जरूरी है, वहीं, भ्रामक सूचना के प्रसार को रोकना भी उतना ही अहम है। उन्होंने कहा कि बीमारी को लेकर केवल सत्यापित और प्रामाणिक सूचना ही साझा करें।
यूक्रेन व रूस मतभेदों का स्थायी समाधान खोजने के लिए वार्ता और कूटनीति की ओर लौटें : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत में यूक्रेन-रूस युद्ध को तत्काल समाप्त करने के अपने आह्वान को दृढ़ता से दोहराया और कहा कि दोनों पक्षों को अपने मतभेदों का स्थायी समाधान खोजने के लिए वार्ता और कूटनीति की ओर लौटना चाहिए। जेलेंस्की ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए मोदी को शुभकामनाएं दीं और साथ ही जी-20 मंच पर प्रस्तावित अपने ‘शांति फार्मूले’ का उल्लेख करते हुए इसे लागू करने के लिए नयी दिल्ली के समर्थन पर भरोसा जताया।
परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों पर रोक लगाने के लिए रेलटेल ने बायोमेट्रिक सेवा मुहैया कराई
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल ने हाल में संपन्न हरियाणा साझा पात्रता परीक्षा(सीईटी)-2022 में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह फर्जी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाने जैसी धोखाधड़ी पर रोक लगाने लिए ‘आधार’ आधारित बयोमेट्रिक सेवा मुहैया की। अधिकारियों ने यह जानकारी सोमवार को दी। ऑटोमेशन के तहत प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है और मानवीय हस्तक्षेप को न्यूनतम किया जाता है।
लवलीना, निकहत ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण जीता, टीम ट्रॉफी रेलवे के नाम
भोपाल। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने सोमवार को यहां एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किये जबकि रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने 10 पदकों के साथ टीम ट्रॉफी जीती। असम की लवलीना ने सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) की अरुंधति चौधरी को 75 किग्रा फाइनल में 5-0 से हराया, जबकि निकहत को 50 किग्रा में आरएसपीबी की अनामिका से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्होंने हालांकि 4-1 के फैसले के साथ अपने खिताब का बचाव किया।
आरबीआई ने कहा भुगतान फर्जीवाड़े की जानकारी नए साल से ‘दक्ष’ प्रणाली पर होगी दर्ज
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि फर्जीवाड़े की जानकारी देने वाले मॉड्यूल को एक जनवरी से उसके निगरानी मंच ‘दक्ष’ पर स्थानांतरित कर दिया जाया जाएगा। आरबीआई ने मार्च, 2020 में ‘केंद्रीय भुगतान धोखाधड़ी सूचना रजिस्ट्री (सीपीएफआईआर) को सक्रिय किया था। इसके जरिये वाणिज्यिक बैंक एवं गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान साधन (पीपीआई) की तरफ से भुगतान से जुड़े फर्जीवाड़े की जानकारी दी जा सकती है।