एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कल शनिवार को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं को ग्रुप डिस्कशन में भाग लेना है बिजनेस सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु इंटेलिपाट कम्पनी में। कई चरणों में चलने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया में द्वितीय चरण में ग्रुप डिस्कशन होगा सभी आवेदक स्टूडेंट्स के बीच में। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से लगभग पांच दर्जन स्टुडेंट्स भाग लेंगे। इंटेलिपाट की सुश्री दीपाली (टैलेंट एक्विजिशन एक्जीक्यूटिव) द्वारा ये सूचना दी गई है कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रोबेशन पीरियड में रूपया चार लाख चौसठ हजार प्रतिवर्ष और प्रोबेशन पीरियड के उपरान्त नौ लाख सालाना सैलरी मिलेगा।
उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय में प्रथम चरण में प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया जाएगा ऑनलाइन मोड में जूम ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा। चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में छात्र को मार्केटिंग स्किल टेस्ट को सफलता पूर्वक पास करना होगा। डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इसके बाद अगले हफ्ते त्रिवेणी अलमीरा अपना कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेगी। आवेदक स्टूडेंट्स को विभागाध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह और समन्वयक डॉ स्वर्णिमा सिंह ने शुभ कामना दी