न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला।
- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के पानीपत में प्रवेश करेगी।
- अंकिता भंडारी मर्डर केस के आरोपी पुलकित आर्य का नार्को टेस्ट।
- अमिता शाह त्रिपुरा में जन आशीर्वाद रथयात्रा की शुरुआत करेंगे।
- बिहार के CM नीतीश कुमार 16 दिनों की समाधान यात्रा पर निकलेंगे।
- उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- श्रद्धा मर्डर केस में एक और DNA रिपोर्ट आई: आफताब ने जंगलों में जो बॉडी पार्ट्स फेंके वो श्रद्धा के, बाल-हड्डी के सैंपल मैच।
- त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देव के घर पर हमला: श्राद्ध कराने आए पुजारियों को पीटा, आग लगाई; हमले के बाद पैरामिलिट्री तैनात।
- पेरिस जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी: दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग; अहमदाबाद से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट भी डायवर्ट।
- बिना OBC आरक्षण निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: UP में 3 महीने टाली प्रोसेस, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तुरंत चुनाव कराने का आदेश दिया था।
- फ्लाइट में नशे में बुजुर्ग महिला पर पेशाब की: पीड़ित ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब एअर इंडिया ने कराई एफआईआर।
- AAP ने गोपाल इटालिया को हटाया : ईशुदान गढ़वी बने गुजरात के नए प्रदेश अध्यक्ष, अल्पेश कथीरिया सूरत के कार्यकारी अध्यक्ष।
जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात होंगी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। इन 20 कंपनियों के कुल 2 हजार जवानों को जम्मू के राजौरी और पूंछ में तैनात किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने ये फैसला जम्मू में नए साल के पहले दिन हुई टारगेट किलिंग के बाद लिया है।इंटेलिजेंस एजेंसियों से जम्मू इलाके में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी वारदात हुए थे। श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी दिन पुलवामा में में CRPF के जवान से AK-47 राइफल छीन ली गई थी।
पाकिस्तान में दो ISI अफसरों का कत्ल, होटल की पार्किंग में अनजान शख्स ने फायरिंग की
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी ISI के दो अफसरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला खानेवाल शहर के एक होटल पार्किंग में हुआ। फरार हमलावर की तलाश की जा रही है। हमले का शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP पर है। पाकिस्तानी फौज और ISI ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अफसर किसी केस पर काम कर रहे थे।
सक्सेना ने पशु कल्याण बोर्ड के सदस्यों को नामित करने की फाइल केजरीवाल को वापस भेजी
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड (डीएडब्ल्यूबी) में सदस्यों को नामित करने से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वापस भेज दी है। साथ में कहा कि नामित लोगों के पास अनुभव का अभाव है और इनमें शामिल एक पूर्व नौकरशाह की छवि “खराब’’ है। उपराज्यपाल के दफ्तर के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सक्सेना ने इस टिप्पणी के साथ फाइल लौटाई है कि “ डीएडब्ल्यूबी के पुनर्गठन के प्रस्ताव की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि नामित किए जा रहे सदस्य बेदाग और ईमानदार हों, उन्होंने पशु के कल्याण के लिए काम किया हो और बोर्ड का गठन ऐसे हो कि उसमें विभिन्न संबंधित संगठनों का प्रतिनिधित्व हो।”
ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब के खिलाफ धन शोधन मामले में रिसॉर्ट, भूमि कुर्क की
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब और अन्य के खिलाफ तटीय नियमन कानून के कथित उल्लंघन को लेकर धनशोधन की जांच के संबंध में एक रिसॉर्ट और उसकी जमीन समेत 10 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्ति रत्नागिरी जिले के दापोली के मुरुड में है। बयान में कहा गया कि भूखंड की कीमत 2,73,91,000 रुपये है और उक्त भूमि पर निर्मित साई रिसॉर्ट का मूल्य 7,46,47,000 रुपये है। कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 10.20 करोड़ रुपये है।
केरल:माकपा नेता चेरियन ने ली मंत्री पद की शपथ; कांग्रेस और भाजपा ने किया विरोध-प्रदर्शन
तिरूवनंतपुरम। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के नेता साजी चेरियन ने संविधान के खिलाफ अपनी कथित टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा होने पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के करीब छह महीने बाद बुधवार को पिनराई विजयन सरकार में एक बार फिर से मंत्री पद की शपथ ली। चेरियन को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई, जहां कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ के विधायक माकपा नेता को पुन: मंत्री बनाये जाने के विरोध में अनुपस्थित रहे।
पाकिस्तानी तालिबान ने पीएमएल-एन, पीपीपी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की धमकी दी
इस्लामाबाद। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बुधवार को धमकी दी कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख राजनीतिक दलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम का समर्थन जारी रखा तो वे पार्टी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाएंगे।
टीटीपी को अल-कायदा का करीबी माना जाता है। उसने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सत्तारूढ़ गठबंधन को चेतावनी दी है।.
कंझावला घटना: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के पेट में शराब का अंश नहीं मिला- परिवार के चिकित्सक
नई दिल्ली। दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती के पारिवारिक चिकित्सक ने उसकी सहेली के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी। चिकित्सक ने कहा कि युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला। पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी। सहेली ने मीडिया को बताया था कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने उस रात दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दिया था।
सोनिया गांधी को वायरल संक्रमण, गंगाराम अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को वायरल श्वसन संक्रमण के कारण बुधवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
मुंबई में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में अक्षय ने कहा :बॉलीवुड को यूपी फिल्म सिटी का इंतजार
मुंबई। हिंदी फिल्मों के अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि शहर के एक होटल में यह मुलाकात 35 मिनट तक चली जहां योगी आदित्यनाथ आज पहुंचे थे।
हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ हरीश रावत ने मौन विरोध जताया
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हल्द्वानी के बनभूलपुरा के निवासियों के समर्थन में बुधवार को मौन विरोध जताया। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन, रेलवे की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने से वे बेघर हो जाएंगे और उनके स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
हरित बिजली परियोजनाओं के लिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एचपीसीएल के बीच समझौता
नई दिल्ली। एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) ने हरित ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिये हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) के साथ समझौता किया है। एनटीपीसी ने बुधवार को कहा कि समझौते के तहत उसकी इकाई एनजीईएल, एचपीसीएल को 24 घंटे 400 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति भी करेगी।
सरकार ने सुन्नी बांध परियोजना के लिए 2,614 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी
नई दिल्ली। सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावॉट क्षमता की सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना के लिए 2,614.51 करोड़ रुपये के निवेश की बुधवार को मंजूरी दे दी। इस परियोजना का विकास सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड कर रही है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने हिमाचल प्रदेश में एसजेवीएन लिमिटेड की 382 मेगावॉट की सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना के लिए निवेश को मंजूरी दी है। इसकी अनुमानित लागत 2,614.51 करोड़ रुपये है जिसमें अवसंरचना के लिए भारत सरकार की ओर से 13.80 करोड़ रुपये का बजट समर्थन शामिल है।’’
ऋषभ पंत को मुंबई लाया गया, सर्जरी के लिए तैयार: बीसीसीआई
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ‘लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं’ जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयरएंबुलेंस में मुंबई ले जाया गया है जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा। पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटें लगी थी।