गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:13 Minute, 47 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • PM मोदी रोजगार मेला के तहत 71 हजार युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बांटेंगे।
  • PM ने महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए: बोले- नए भारत के पास बड़े सपने हैं और उन्हें साकार करने का साहस है।
  • सस्ता होगा हवाई सफर: नासा और बोइंग बना रहे फ्यूल बचाने वाला प्लेन, इसमें एक्स्ट्रा लॉन्ग विंग होंगे।
  • पाक को खैरात नहीं देगा सऊदी: फाइनेंस मिनिस्टर बोले- हमने तरीका बदल दिया, अब बिना शर्त के कर्ज नहीं देंगे।
  • जोशीमठ में इमारतें गिराने का काम जारी: JCB की मदद से तोड़ा गया PWD गेस्ट हाउस; CM धामी बोले- यहां 70% लोगों का जीवन सामान्य

गहलोत ने पायलट की तुलना कोरोना से की, बोले- कोविड के बाद एक और बड़ा कोरोना हमारी पार्टी में आया

Gehlot vs Sachin pilot: CM Ashok Gehlot compared Sachin Pilot to Corona in gestures - गहलोत ने पायलट की बगावत की तुलना कोरोना से की, CM बोले- बड़ा कोरोना आ गया था

जयपुर। राजस्थान में प्री-बजट मीटिंग में संविदा कर्मचारियों के नेता ने CM के नहीं मिलने की बात कही तो गहलोत ने बात काटते हुए कहा- आप ठीक कह रहे हो, मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था। क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर। राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा से पहले गहलोत ने पायलट को गद्दार बताया था।

चंदा जुटाकर हॉकी वर्ल्ड कप खेलने आई वेल्स टीम, कोई साइंटिस्ट तो कोई टीचर, पार्टटाइम हॉकी खेलकर पहली बार वर्ल्ड कप पहुंचे

हॉकी वर्ल्ड कप के अपने आखिरी पूल मैच में भारत ने वेल्स को 4-2 से हरा दिया। वेल्स का इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करना ही अपने आप में एक बड़ी सक्सेस स्टोरी है। वजह यह है कि वेल्स की टीम में कोई साइंटिस्ट है, तो कोई इंजीनियर। कुछ स्कूल टीचर्स भी टीम का हिस्सा हैं। यानी ज्यादातर खिलाड़ी जॉब करते हैं और पार्टटाइम हॉकी खेलते हैं। खेल का खर्च पूरा करने के लिए टीम के सभी खिलाड़ी हर साल 1-1 हजार पाउंड (करीब 1-1 लाख रुपए) का कॉन्ट्रीब्यूशन करते हैं।

रेसलर फोगाट की चेतावनी, बेटियां अगर सामने आकर बताने लगीं कि उनके साथ क्या-क्या हुआ तो देश का दुर्भाग्य होगा

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठीं विनेश फोगाट ने कहा- हमारा एक-एक दिन कीमती है। हमारे जो आरोप हैं, वो सच्चे हैं। हमें मजबूर न किया जाए सबसे सामने आने के लिए। हम अपने सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। हम पूरे देश को यह नहीं बताना चाहते कि देश की बेटियों के साथ क्या हुआ है। जिस दिन सारी लड़कियां मीडिया को बताएंगी कि हमारे साथ क्या हुआ, वो कुश्ती का दुर्भाग्य होगा।

सरकार लोगों का ध्यान भटका कर उन्हें लूट रही है : राहुल गांधी लखनपुर

(जम्मू-कश्मीर)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार लोगों का ध्यान भटकाकर उनकी ‘‘जेब काट रही है और उन्हें लूट रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पहुंची। सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी।

मैं मुख्यमंत्री मान का सम्मान करता हूं, लेकिन पंजाब का शासन दिल्ली से नहीं चलना चाहिए : राहुल

पठानकोट (पंजाब)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसे ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ से चलाया जा रहा है। वायनाड से सांसद ने आम आदमी पार्टी (आप) पर पिछले साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में विज्ञापनों पर पंजाब की धनराशि खर्च करने का आरोप लगाया।

मालीवाल के दावे पर केजरीवाल ने एलजी से राजनीति छोड़ कानून एवं व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा

Delhi CM Arvind Kejriwal Targeted LG Vinai Saxena And Said Leave Politics And Focus On Law And Order | 'LG साहब राजनीति छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें', स्वाति मालीवाल के साथ

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ छेड़छाड़ और उन्हें कथित रूप से कार से घसीटे जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल (एलजी) से “कुछ दिन राजनीति छोड़, कानून एवं व्यवस्था पर ध्यान” देने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि दक्षिण दिल्ली में एम्स के बाहर एक कार से उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटा गया। उनका कहना है कि गाड़ी की खिड़की में उनका हाथ फंस गया था और नशे में धुत वाहन चालक ने कार आगे बढ़ा दी।

हर समुदाय की पोशाक, व्यंजन और उसकी संस्कृति भारत की ताकत है: प्रधानमंत्री मोदी

कलबुर्गी (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘जीवंत और रंगीन’’ लंबानी (बंजारा) घुमंतू जनजातियों से प्रभावित होकर बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पोशाक, संस्कृति, परंपराएं और खान-पान भारत की ताकत हैं और उनकी सरकार इन सभी के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फैले आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लंबानी समुदाय के साथ भावनात्मक लगाव स्थापित करने के प्रयास के तहत मोदी ने 52,000 से अधिक सदस्यों के लिए जमीन का मालिकाना हक देने वाले ‘हक्कू पत्र’ वितरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह समुदाय सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है।

भारत ने गुजरात दंगों पर बने बीबीसी के वृतचित्र कोदुष्प्रचार का हिस्सा बताया

 नई दिल्ली। भारत ने वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बने बीबीसी के वृतचित्र को ‘दुष्प्रचार का एक हिस्सा’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीबीसी के इस वृतचित्र पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक विशेष ‘गलत आख्यान’ को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार का एक हिस्सा है।

सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी पर एअर इंडिया ने लगाया चार माह का उड़ान प्रतिबंध

नई दिल्ली। विमानन कंपनी एअर इंडिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी एक उड़ान के दौरान एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार माह का यात्रा प्रतिबंध लगाया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नौसेना में 23 जनवरी को शामिल की जाएगी कलवारी श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना 23 जनवरी 2023 को कलवारी श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर के परिचालन की शुरुआत (कमीशन) करेगी।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारत में इन पनडुब्बियों का निर्माण; मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) मुंबई द्वारा मैसर्स नेवल ग्रुप, फ्रांस के सहयोग से किया जा रहा है। कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि होंगे।

मुकेश अंबानी ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में भारत में पहले, दुनिया में दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी इस सूचकांक में भारत में पहले और विश्व में दूसरे स्थान पर हैं। ब्रांड फाइनेंस ने ब्रांड मजबूती सूचकांक की तरह ही अपना ब्रांड संरक्षकता सूचकांक तैयार किया है। ब्रांड मजबूती सूचकांक अपनी कॉरपोरेट ब्रांड मूल्यांकन को रेखांकित करता है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने बीबीसी के विवादित वृत्तचित्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का बचाव किया

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचाव में उतरे हैं। बीबीसी के वृतचित्र में दावा किया गया है कि 2002 के गुजरात दंगों में भारतीय नेता की कथित भूमिका के बारे में ब्रिटिश सरकार को पता था। भारत ने वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बने बीबीसी के वृतचित्र को ‘दुष्प्रचार का एक हिस्सा’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है।

भारत ने वेल्स को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये ‘क्रॉस-ओवर’ में न्यूजीलैंड से होगा सामना

भुवनेश्वर। भारतीय टीम ने लचर प्रदर्शन के बावजूद गुरूवार को यहां पूल के अपने अंतिम मैच में वेल्स को 4-2 से हराया लेकिन एफआईएच हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकी। भारत अंतिम आठ के लिये अब भी क्वालीफाई कर सकता है लेकिन उसे रविवार को अपने ‘क्रॉस-ओवर’ मैच में न्यूजीलैंड को हराना होगा।

कुश्ती मामले को लेकर बेहद चिंतित और परेशान हूं: आईओए प्रमुख उषा

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को कहा कि वह देश के चोटी के पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से काफी चिंतित और परेशान हैं। उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च खेल संस्था महिला खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!