गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:18 Minute, 29 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

  • सुर्खियां
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।
  • भारत- न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला।
  • एअर इंडिया पेशाब कांड में शंकर मिश्रा को जमानत: पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाया फैसला, 6 जनवरी से जेल में था आरोपी।
  • संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण: मुर्मू बोलीं- देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार; सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370 और तीन तलाक का भी जिक्र।
  • PM केयर्स फंड सरकारी नहीं: दिल्ली HC में केंद्र का हलफनामा- इंडिपेंडेंट पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट संविधान के दायरे में नहीं आता।
  • कर्नाटक में चुनाव नहीं लड़ेंगे येदियुरप्पा: कहा- 80 साल का हूं, इलेक्शन नहीं लड़ सकता, लेकिन 2024 में मोदी सरकार को वापस लाऊंगा।
  • अडाणी की हाइफा पोर्ट डील: इजराइली PM नेतन्याहू बोले- यह मील का पत्थर साबित होगी; इजराइल की कंपनी भी शामिल।

गुजरात : अदालत ने 2013 के दुष्कर्म मामले में 81 वर्षीय आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई

गुजरात : अदालत ने 2013 के दुष्कर्म मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई  - gujarat: court sentences asaram to life imprisonment in 2013 rape case

अहमदाबाद। गांधीनगर की एक अदालत ने मंगलवार को स्वयंभू बाबा आसाराम को 2013 में एक पूर्व महिला शिष्य द्वारा दायर बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वर्तमान में जोधपुर जेल में बंद 81 वर्षीय आसाराम 2013 में राजस्थान में अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के एक अन्य मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इस केस में आसाराम की पत्नी समेत 6 अन्य आरोपी थे। लेकिन 5 आरोपी सबूतों के अभाव में बरी हो गए।आसाराम का असली नाम आशुमल हरपलानी है। उसका जन्म अप्रैल 1941 में सिंध, पाकिस्तान के बेरानी गांव में हुआ था। 1947 के विभाजन के बाद परिवार अहमदाबाद में बस गया था। 1960 के दशक में आसाराम ने लीलाशाह को अपना गुरु बनाया था। आसाराम ने दावा किया कि गुरु ने उसे आसुमल की जगह आसाराम नाम दिया है। 1972 में आसाराम ने अहमदाबाद से दस किलोमीटर दूर मोटेरा गांव के पास साबरमती नदी के किनारे झोपड़ी बनाई।

वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के दौरान इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। सर्वे में कहा गया है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। सर्वे के मुताबिक, PPP (पर्चेजिंग पावर पैरिटी) के मामले में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और एक्सचेंज रेट के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था। सर्वे के मुताबिक, जुलाई सितंबर 2019 में बेरोजगारी दर 8.3% से घटकर जुलाई-सितंबर 2022 में 7.2% हुई। शिक्षा पर खर्च बढ़ा है, जबकि स्वास्थ्य पर खर्च लगभग दोगुना हो गया है। इकोनॉमिक सर्वे एक तरह से हमारी अर्थव्यवस्था के लिए डायरेक्शन की तरह काम करता है, क्योंकि इसी से पता चलता है कि हमारी अर्थव्यवस्था कैसी चल रही है और इसमें सुधार के लिए हमें क्या करने की जरूरत है।

राज्यसभा सांसद जेठमलानी का आरोप- BBC ने चीनी कम्पनी के पैसे पर डॉक्यूमेंट्री बनाई

राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर BBC पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि BBC ने देश विरोधी डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए चीनी कंपनी हुवेई से पैसा लिया। अब BBC चीनी एजेंडे को ही आगे बढ़ा रहा है। जेठमलानी ने यह भी कहा कि BBC का भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने का लंबा इतिहास रहा है। महेश जेठमलानी दिवंगत एडवोकेट राम जेठमलानी के बेटे हैं। BBC ने 17 जनवरी को गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री द मोदी क्वेश्चन का पहला एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज किया। इसमें 2002 में गुजरात में हुए दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी की भूमिका होने का दावा किया गया था।

धनबाद के आशीर्वाद टावर में आग से 14 की मौत:शादी के दौरान गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, 6 शव निकाले गए

झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी है। हादसे में एक बच्ची समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 6 शव निकाले जा चुके हैं। कई लोगों के घायल होने की खबर है। आशीर्वाद ट्विन टावर के 5 फ्लोर तक आग फैल गई है। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है।आशीर्वाद टावर में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे थर्ड फ्लोर पर लगी। देखते-देखते एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट और फिर 5 फ्लोर तक आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थी कि झुलसने के कारण शव पहचान में नहीं आ रहे हैं। कुछ शव एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं। तीन घंटे से ज्यादा हो आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब तक 24 से अधिक लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट खाली करा लिए गए हैं। कई लोग अपार्टमेंट की छत पर जाकर जान बचाने की गुहार लगा रहे थे।

मोरबी पुल का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया

मोरबी (गुजरात)। पिछले साल मोरबी में झूलता पुल टूटने की घटना में आरोपी ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल ने मंगलवार को एक अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसने उन्हें जेल भेज दिया। पटेल पर मामले में गैर इरादतन हत्या का आरोप है। पिछले साल 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी शहर में पुल के टूट जाने से कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

बाबासाहेब आम्बेडकर की जन्मस्थली महू को खंडवा से जोड़ने वाली 150 साल पुरानी छोटी रेल लाइन बंद

Press Trust of India: बाबासाहेब आम्बेडकर की जन्मस्थली महू को खंडवा से जोड़ने  वाली 150 साल पुरानी छोटी रेल लाइन बंद

इंदौर। पश्चिमी मध्य प्रदेश में रेलवे की विरासत से जुड़ी करीब 150 साल पुरानी छोटी (मीटर गेज) रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही इसके गेज में बदलाव की जारी परियोजना के चलते मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जन्मस्थली महू को जोड़ने वाली यात्री ट्रेन के मंजिल पर पहुंचते ही यह रेल लाइन इतिहास के पन्नों में समा गई।

अनैतिक संबधों पर कोर्ट मार्शल होगा, SC ने कहा- 2018 का फैसला आर्मी एक्ट पर लागू नहीं होता

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को व्यवस्था दी कि सशस्त्र बल व्यभिचार के लिए अपने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और व्यभिचार को अपराध की श्रेणी से बाहर करने वाले 2018 के ऐतिहासिक फैसले को स्पष्ट किया। न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि उसका 2018 का फैसला सशस्त्र बल अधिनियमों के प्रावधानों से संबंधित नहीं था। शीर्ष अदालत ने अनिवासी भारतीय जोसेफ शाइन की याचिका पर 2018 में व्यभिचार के अपराध से जुड़ी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 497 को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था। अनैतिक संबंधों यानी एडल्टरी के मामले में दोषी पाए जाने पर तीनों सेनाएं अपने कर्मचारी के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की अर्जी पर यह स्पष्टीकरण दिया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर 2018 को IPC की धारा 497 को असंवैधानिक करार दिया था। इसके तहत एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (एडल्टरी) को अपराध बताया गया था। अब 5 जजों की कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच ने कहा है कि अदालत का 2018 का फैसला आर्मी एक्ट पर लागू नहीं होता।

अदूर गोपाल कृष्णन ने केरल फिल्म संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

तिरुवनंतपुरम। प्रख्यात फिल्मकार अदूर गोपालकृष्णन ने मंगलवार को के .आर. नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस ऐंड आर्टस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम संस्थान के निदेशक शंकर मोहन द्वारा कुछ छात्रों और कर्मियों द्वारा जातिगत भेदभाव का आरोप लगाए जाने के बाद इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद उठाया है। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गोपालकृष्णन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस्तीफे की घोषणा करने के साथ मोहन का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि मोहन सम्मानित और प्रतिष्ठित पेशेवर हैं जिन्होंने पिछले चार दशक के दौरान विभिन्न सरकारी फिल्म संस्थानों में काम किया है।

ड्रॉपआउट दर में गिरावट आई, दाखिला बढ़ा : आर्थिक समीक्षा

नई दिल्ली। संसद में पेश 2022-23 की आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि बच्चों के बीच में ही स्कूली पढ़ाई छोड़ने की दर में गिरावट दर्ज की गई है और स्कूली एवं उच्च शिक्षा दोनों स्तरों पर नामांकन में वृद्धि हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022 में सकल नामांकन अनुपात और लैंगिक समानता में सुधार देखा गया है।

दिल्ली में 2020 के दंगे: सुनवाई स्थगित करने के अनुरोध पर न्यायालय ने नाराजगी जताई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में तीन छात्र कार्यकर्ताओं को मिली जमानत के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित करने के दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर मंगलवार को अप्रसन्नता जताई। सुनवाई स्थगित करने का यह अनुरोध इस आधार पर किया गया कि पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वरिष्ठ विधि अधिकारी दूसरी अदालत में व्यस्त थे।

अडाणी समूह ने इजरायल के हाइफा बंदरगाह का किया अधिग्रहण

हाइफा (इजरायल)। भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इजरायल के हाइफा बंदरगाह का मंगलवार को 1.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया। इस सौदे के तहत अडाणी समूह तेल अवीव में कृत्रिम मेधा (एआई) प्रयोगशाला भी स्थापित करेगा। अडाणी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में हाइफा बंदरगाह के अधिग्रहण का समझौता किया और निवेश अवसरों के बारे में बात की। अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

पाकिस्तान : मस्जिद में हुए विस्फोट में मृतक संख्या बढ़कर 100 हुई

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमलावर दोपहर की नमाज के समय अग्रिम पंक्ति में था, जब उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। विस्फोट से मस्जिद की छत गिर पड़ी, जिससे नमाज पढ़ने वाले मलबे के नीचे दब गए।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ब्रिटेन में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर’ से सम्मानित किया गया

लंदन। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान देने के लिए हाल में ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ ने लंदन में “लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर’ से सम्मानित किया है। उन्हें इस पुरस्कार से नयी दिल्ली में नवाजा जाएगा।

इंदौर के उपवन घोटाले में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी समेत नौ लोगों को कारावास

indore meghdoot upvan scam, Indore मेघदूत उपवन सौंदर्यीकरण घोटाले में BJP  नेता समेत नौ लोगों को तीन-तीन साल की सजा - indore meghdoot upvan  beautification scam bjp leader and nine people ...

इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर की एक अदालत ने शहर के मेघदूत उपवन के सौंदर्यीकरण में 33.60 लाख रुपये के घोटाले में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और स्थानीय निकाय के पूर्व अधिकारियों समेत नौ लोगों को मंगलवार को तीन-तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस की ओर से वर्ष 2008 में दर्ज मामले में विशेष न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता ने जिन लोगों को तीन-तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई, उनमें इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के तीन तत्कालीन पार्षद-सूरज कैरो, राजेंद्र सोनी और कैलाश यादव शामिल हैं।

राहुल-प्रियंका के बर्फ से खेलने की तस्वीर पर मिश्रा ने कहा: यह मोदी-शाह के राज में शांति की बर्फबारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बर्फ से खेलने की तस्वीर सामने आने के मद्देनजर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शासन में ‘‘शांति की बर्फबारी’’ है। उन्होंने दावा किया कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, तब वहां आग बरसती थी, जबकि आज वहां शांति है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!