न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- दिल्ली दंगों में BJP नेताओं पर केस दर्ज करने की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
- भारत- सा. अफ्रीका की विमेंस टीम के बीच टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला
- फरवरी से बड़े बदलाव: क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर देना होगा एक्सट्रा चार्ज, गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं।
- मोदी को बाइडेन का न्योता: G20 बैठक से पहले जून में जा सकते हैं US, अमेरिकी संसद में स्पीच भी देंगे।
- पंजाब में ड्रग्स पर गवर्नर ने AAP सरकार को घेरा: पुरोहित बोले- स्कूलों तक पहुंचा नशा, गांवों में जनरल स्टोर पर सामान की तरह बिक रहा; पुलिसवाले भी आदी।
- PM मोदी ने बजट को उम्मीदों का बजट बताया: कहा- गरीब और किसान वर्ग को फायदा मिलेगा, मध्यम वर्ग के लिए टैक्स पर बड़ी राहत मिली।
- ऑस्ट्रेलिया में खोया रेडियोएक्टिव कैप्सूल 20 दिन बाद मिला: सड़क किनारे पड़ा था, इसके रेडिएशन से स्किन-हड्डियों को खतरा।
टैक्सपेयर्स बजट : वेतनभोगी क्लास की 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी इनकम टैक्स फ्री
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का 75वां बजट पेश किया। 8 साल बाद इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई गई है। अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री थी। वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने की बात कही। इसके लिए ‘पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम’ शुरू की जाएगी। अब LED टीवी सस्ते होंगे क्योंकि पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को राहत तो दी, लेकिन उनको, जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में नया इनकम टैक्स सिस्टम चुनेंगे। पुराना टैक्स सिस्टम लेने वाले टैक्स पेयर्स पहले जैसे ही टैक्स देते रहेंगे। नया टैक्स सिस्टम चुनने वालों के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए कर दी गई है। पहले ये 5 लाख रुपए थी। बजट में सैलरीड क्लास को एक और राहत दी गई है। नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया गया है। यानी 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसको ऐसे समझें… 7.5 लाख रुपए सैलरी पर पहले 50,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन घटा लें। बचे 7 लाख रुपए। 7 लाख रुपए होते ही आप रिबेट के दायरे में आ जाएंगे और पूरी टैक्स छूट मिल जाएगी। लेकिन अगर आपकी कमाई सैलरी से नहीं होती है तो स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा नहीं मिलेगा। यानी आपकी इनकम 7 लाख रुपए से एक रुपया भी ज्यादा हुई तो टैक्स चुकाना होगा। नए टैक्स सिस्टम के लिए वित्त मंत्री ने नए स्लैब्स का भी ऐलान कर दिया है। अब 3 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री होगी।
बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आम बजट 2023-24 को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार देते हुए कहा कि यह विकसित भारत के ‘‘विराट संकल्प’’ को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश किए जाने के बाद एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह बजट वंचितों को वरीयता देता है, यह आज के आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपनों को पूरा करेगा।
वॉट्सऐप यूजर प्राइवेसी पॉलिसी मानने को बाध्य नहीं, SC ने कहा- इसका प्रचार कीजिए
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कंपनी ने अदालत को बताया कि यूजर उसकी 2021 की प्राइवेसी पॉलिसी को मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। इस पर अदालत ने वॉट्सऐप को इस बात का प्रचार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए 5 नेशनल अखबारों में कम से कम दो बार फुल पेज विज्ञापन दिया जाए।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत की दूसरे सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड से लगातार चौथी सीरीज जीती
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया। यह टी-20 क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है। भारत का पिछला रिकॉर्ड 143 रन से जीत का था। टीम इंडिया ने 2018 में आयरलैंड को 143 रन से हराया। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में 103 रन से हारी थी। यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था।
केंद्रीय बजट: ईवीएम की खरीद के लिए करीब 1900 करोड़ रुपये आवंटित
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट में केंद्रीय कानून मंत्रालय को लगभग 1,900 करोड़ रुपये 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खरीदने के लिए आवंटित किए गए हैं। बजट दस्तावेज के मुताबिक, निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम की खरीद के लिए 1,891.78 करोड़ रुपये कानून मंत्रालय को आवंटित किए हैं।
बजट: सीबीआई को करीब 946 करोड़ रुपये का आवंटन
नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को घोषित केंद्रीय बजट 2023-24 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को 946 करोड़ रुपये आवंटित किए, और यह वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 4.4 प्रतिशत से कुछ अधिक की वृद्धि है। देश की प्रमुख जांच एजेंसी पर उभरते अपराध से निपटने के लिए मानव संसाधन के मामले में दबाव है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्रिप्टोकरेंसी, डार्कनेट और पारंपरिक अपराध जैसे बैंक धोखाधड़ी के मामले और विदेशों में अदालतों में चल रहे हाई-प्रोफाइल प्रत्यर्पण मामले शामिल हैं। साथ ही इन अपराधों में विभिन्न राज्यों, उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय द्वारा सौंपे गए आपराधिक मामले भी शामिल हैं।
बच्चों, किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा: सीतारमण
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को घोषणा की कि समग्र विकास के एक अंग के तौर पर बच्चों और किशोरों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों, भाषाओं, विषयों और स्तरों में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें विभिन्न उपकरणों के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्यों को उनके लिए पंचायत तथा वार्ड स्तरों पर प्रत्यक्ष पुस्तकालय स्थापित करने और राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय संसाधन तक पहुंच बनाने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के वास्ते प्रोत्साहित किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने बजट में ‘भारत साझा पुरालेख निधान’ और ‘अमृत धरोहर’ योजना की घोषणा की
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की कि डिजिटल पुरालेख संग्रहालय में एक लाख प्राचीन पुरालेखों के डिजिटलीकरण के साथ ‘भारत साझा पुरालेख निधान’ स्थापित किया जाएगा। सीतारमण ने लोकसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए यह भी कहा कि अगले तीन साल में ‘अमृत धरोहर’ योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन के अधिक से अधिक उपयोग और जैव-विविधता को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा।
आम बजट अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला: शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आम बजट 2023-24 को ‘‘सर्वसमावेशी और दूरदर्शी’’ करार दिया और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा। वित्ता मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट-2023 अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट है।
मौसम विभाग ने फरवरी में उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य वर्षा का अनुमान जताया
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर चलने की संभावना कम है। आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।
अमेरिका में हिरण में कोरोना वायरस के चिंताजनक स्वरूप की मौजूदगी मिली : अध्ययन
वाशिंगटन। वैज्ञानिकों को उत्तरी अमेरिका में सफेद पूंछ वाले हिरण में सार्स-सीओवी-2 स्वरूप की मौजूदगी मिली है जो कभी मनुष्यों में व्यापक रूप से प्रसारित थे, लेकिन अब इनमें (मनुष्यों में) नहीं पाए जाते हैं। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, अमेरिका के शोधकर्ताओं ने कहा कि हिरण में इन अप्रचलित स्वरूपों की मौजूदगी लंबे समय से है या नहीं, यह अभी अज्ञात है। हालांकि और आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। यह अध्ययन शोध पत्रिका ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ में प्रकाशित हुआ है।
रामचरित मानस के पन्नों की प्रतियां जलाने के मामले में मौर्य व विधायक वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महासभा द्वारा रामचरितमानस के कथित तौर पर ‘‘महिलाओं और दलितों’’ संबंधी आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पन्नों की प्रतियां जलाने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एवं रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉक्टर आर के वर्मा व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ यहां बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बुधवार को बताया कि संतोष कुमार मिश्रा की तहरीर के आधार पर प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मौर्य व वर्मा ने ‘‘समस्त हिन्दू समाज के सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ श्रीरामचरित मानस का अपमान किया और कुछ अन्य नेतागण ने उसके पन्नों की प्रतियां जलायीं।’’