गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:14 Minute, 54 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के मेयर का चुनाव।
  • शिवसेना का नाम और सिंबल शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर SC में सुनवाई।
  • नारायण मूर्ति बोले- दिल्ली सबसे अनुशासनहीन शहर: कहा- AI ने जिंदगी को आसान बनाया, लेकिन ये इंसानों की जगह नहीं ले सकता।
  • देश के 8 राज्यों में 72 जगह NIA का छापा: गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन मिला; कई हथियार बरामद।
  • वंशज बोले-सियासी लड़ाई में टीपू सुल्तान को ना खींचें: कांग्रेस हो या भाजपा, किसी ने कुछ नहीं किया…पूर्वजों को अपमानित किया तो कोर्ट जाएंगे।
  • पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 2 और मौतें: तबीयत बिगड़ने से महिला, हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की जान गई; 5 दिन में 5 मौतें।
  • चीन बोला- कीव जाकर बाइडेन ने आग में घी डाला: यूक्रेनी लोगों ने कहा- भरोसा जीता; रूसी एक्सपर्ट बोले- उकसाने के अलावा कुछ नहीं आता।

उप्र पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने मुंबई में आत्महत्या की

UP Tourism Deputy Director Vimlesh Kumar commits suicide jumps off building in Mumbai - य़ूपी पर्यटन के उप निदेशक विमलेश कुमार ने आत्महत्या की, मुंबई में इमारत से लगाई छलांग

मुंबई। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को मुंबई में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश कुमार बनारसीदास औदिच्य सुबह इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। अधिकारी ने बताया कि औदिच्य ने काम के दबाव के कारण इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्हें काम करते रहने के लिए कहा गया था।

मुंबई हमले के गुनहगार अब भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं: जावेद अख्तर ने लाहौर में कहा

लाहौर। प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा है कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के गुनहगार नॉर्वे या मिस्र से नहीं आये थे, बल्कि पाकिस्तान में अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और जब भारत 2008 की इस भयावह घटना की बात करता है, तो पाकिस्तानियों को बुरा नहीं मानना चाहिए। अख्तर ने प्रसिद्ध उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में यहां आयोजित सातवें फैज उत्सव में यह बात कही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर है।

पुतिन बोले- हमें जंग में हराना नामुमकिन, ​​​​​​​पश्चिमी ताकतें यूक्रेन के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहीं

24 फरवरी को रूस-यूक्रेन जंग का एक साल पूरा होने वाला है। इससे 3 दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने संसद में स्पीच दी। ​​​​​​​पुतिन ने कहा- रूस ने शुरुआत में जंग को टालने के लिए तमाम डिप्लोमैटिक कोशिशें कीं, लेकिन नाटो और अमेरिका ने इन्हें कामयाब नहीं होने दिया। पुतिन ने कहा कि दुनिया ये कान खोलकर सुन ले कि रूस को जंग के मैदान में हराना नामुमकिन है। पुतिन ने कहा- सच्चाई ये है कि इस जंग की शुरुआत वेस्टर्न पावर्स की वजह से हुई। वो लोग कीव और यूक्रेन के कंधों पर रखकर बंदूक चला रहे हैं, उन्हें मूर्ख बना रहे हैं।

सुक्खू नीत सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग किया

Sukhu नीत सरकार ने Himachal Pradesh कर्मचारी चयन आयोग को भंग किया - sukhu led government dissolves himachal pradesh staff selection commission

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) को भंग कर दिया, जिसका कामकाज दिसंबर में कनिष्ठ कार्यालय सहायकों (आईटी) की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद निलंबित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘‘विभागीय जांच और सतर्कता ब्यूरो की रिपोर्ट में पिछले तीन वर्षों में अनियमितताओं का उल्लेख किया गया। प्रश्नपत्र लीक किए जा रहे थे तथा चुनिंदा लोगों को बेचे जा रहे थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से आयोग को भंग करने का फैसला किया है।’’

जयशंकर बोले- इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को हटाया था, मेरे पिता बहुत ईमानदार शख्स थे और शायद समस्या यही थी

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंटरव्यू में कहा- ‘कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती हैं कि लद्दाख में पैंगोंग झील के पास चीन ब्रिज बना रहा है। मैं बता दूं कि यह इलाका 1962 से चीन के अवैध कब्जे में है। इस वक्त भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पीस टाइम डिप्लॉयमेंट चीन बॉर्डर पर तैनात है। जयशंकर ने इंदिरा और राजीव गांधी के PM रहते अपने पिता के साथ हुई नाइंसाफी पर भी पहली बार बात की। जयशंकर ने कहा- ‘मेरे पिता डॉ. के सुब्रमण्यम कैबिनेट सेक्रेटरी थे, लेकिन 1980 में जब इंदिरा गांधी दोबारा चुनकर सत्ता में आईं, तो सबसे पहले उन्हें पद से हटा दिया। मेरे पिता बहुत ईमानदार शख्स थे और शायद समस्या यही थी।

कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता: कांग्रेस

नई दिल्ली/रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ वाले कदमों से डरने वाली नहीं है।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब पूनावाला को 24 फरवरी को सत्र अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा

Shraddha Walker Murder Case | श्रद्धा वालकर हत्याकांड: 24 फरवरी को सत्र अदालत के सामने पेश होगा आफताब पूनावाला | Navabharat (नवभारत)

नई दिल्ली। दिल्ली की एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने महरौली हत्याकांड की सुनवाई की कार्यवाही शुरू करने के लिए इस मामले को मंगलवार को एक सत्र अदालत के पास भेज दिया। अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर का गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 24 फरवरी को साकेत के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में आरएसएस के मार्च को अनुमति दिये जाने के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया

नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) को पुनर्निर्धारित तारीखों पर राज्य में ‘मार्च’ निकालने की अनुमति देने संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। राज्य सरकार ने शीर्ष न्यायालय में अपनी याचिका में कहा है कि यह मार्च कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करेगा और उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग की।

कोश्यारी ने मुझे एमवीए नेताओं के धमकी भरे पत्र के बारे में बताया था: फडणवीस

 

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें बताया था कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने विधानपरिषद में सदस्यों को मनोनीत करने को लेकर उन्हें (पूर्व राज्यपाल को) धमकी भरा एक पत्र लिखा था। राज्य में उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार रहने के दौरान राज्यपाल कोटा के तहत विधानपरिषद में 12 सदस्यों को मनोनीत करने की सिफारिश को रोक कर रखने के अपने रुख का कोश्यारी
द्वारा बचाव किये जाने के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री की यह टिप्पणी आई है।

माल, पार्सल की ढुलाई करने वाली ट्रेन में जल्द लगेंगे ‘ओटीपी’ आधारित ‘डिजिटल लॉक’

नई दिल्ली। रेलवे माल ढुलाई एवं पार्सल ट्रेन में वस्तुओं को चोरी होने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही ‘ओटीपी’ (वन टाइम पासवर्ड) आधारित ‘डिजिटल लॉक’ प्रणाली का उपयोग शुरू करने वाला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस प्रणाली का आमतौर पर ट्रक में इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक ‘स्मार्ट लॉक’ मुहैया किया जाता है जिसमें ‘जीपीएस’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा होता है। इसकी सहायता से वाहन की मौजूदगी के स्थान का पता चलता है और माल चोरी की आशंका घट जाती है।

भारत में बहुत जल्द शुरू होगा सेमीकंडक्टर का विनिर्माण: आईटी सचिव

भारत जल्द ही शुरू करेगा सेमीकंडक्टर्स का निर्माण और उत्पादन: आईटी सचिव

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को कहा कि देश में सेमीकंडक्टर का विनिर्माण बहुत जल्द शुरू होगा।
वह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चिप और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी या मदरबोर्ड) की कमी का मुद्दा उठाए जाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

इंग्लैंड की पाक पर धमाकेदार जीत, भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा

केपटाउन। इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान पर 114 रन की धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप दो में अपना पहला स्थान बरकरार रखा जिसका मतलब है कि ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम की चुनौती का सामना करना होगा। इंग्लैंड ने ग्रुप दो में अपने चारों में जीतकर आठ अंक हासिल किए। वह सेमीफाइनल में ग्रुप एक से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा। भारत ने चार में से तीन मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहा। सेमीफाइनल में उसका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने ग्रुप एक में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

मप्र सरकार से गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी ‘‘श्रद्धा निधि’’ दिए जाने की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकारों के एक संगठन ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मासिक भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों (60 वर्ष से अधिक आयु) को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की ‘‘श्रद्धा निधि’’ दी जा रही है।

शिवसेना के ‘प्रमुख नेता’ बने रहेंगे मुख्यमंत्री शिंदे

शिवसेना के 'प्रमुख नेता'' बने रहेंगे मुख्यमंत्री शिंदे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लिया फैसला - cm shinde will remain shiv sena s prominent leader-mobile

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के “प्रमुख नेता” बने रहेंगे। मंगलवार शाम मुंबई में पार्टी की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बैठक में पारित प्रस्तावों की घोषणा की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!