गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:15 Minute, 1 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाला मामले में CBI की अदालत में पेश किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट के बाद चल रही वेबिनार सीरीज को संबोधित करेंगे।
  • पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव शुरू होगा। यह 7 मार्च तक चलेगा।
  • देश में पहली बार महिला प्रीमियर लीग यानी वुमन IPL की शुरुआत होगी।
  • मां से मिलने पहुंचे थे नवाजुद्दीन, भाई ने रोका:घर में जारी कलह के चलते मां की तबीयत बिगड़ी, बिना मिले वापस लौटना पड़ा।
  • मदरसे में टीचर ने नाबालिग को पीटा, छात्र ने पाठ याद नहीं किया तो गुस्सा आया, 70 सेकेंड में 70 डंडे मारे।
  • दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर में फ्री बाइबिल बांटने पर बवाल:विरोध में लगे नारे, पुलिस बोली- स्टॉल पर कोई हिंसा नहीं हुई।
  • अमित शाह बोले- पूर्वोत्तर से यूपी तक मोदी का जादू:त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ; दूरबीन से भी नहीं दिख रही।
  • विधानसभा में 58 साल बाद कोर्ट, 6 पुलिसकर्मियों को सजा:एक दिन लॉकअप में बंद रहेंगे, 18 साल पहले BJP विधायक का पैर तोड़ा था

उप्र विशेषाधिकार हनन मामले में विधानसभा ने छह पुलिसकर्मियों को सुनाई एक दिन की सजा

6 पुलिसकर्मियों को एक दिन की सजा : UP विधानसभा में लगी अदालत, विशेषाधिकार  हनन के मामले में विस अध्यक्ष ने सुनाई सजा - Lalluram Hindi news, हिंदी  न्यूज़ ...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को करीब दो दशक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन विधायक सलिल विश्नोई द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन के नोटिस के मामले में छह पुलिसकर्मियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई। शुक्रवार को 12 बजे रात्रि के बाद पुलिसकर्मियों को रिहा कर दिया गया। शुक्रवार को प्रश्नकाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से सदन को अदालत के रूप में परिवर्तित करते हुए कार्रवाई शुरू की और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत होने के बाद सजा की घोषणा की।

प्रयागराज में अतीक अहमद के फाइनेंसर के घर चला बुलडोजर, मकान की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए

प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी PDA की टीम ने अतीक अहमद के फाइनेंसर माशूक के 3 करोड़ के घर को गिरा दिया। PDA ने बताया कि माशूक का मकान जहां बना था, वहां से एयरफोर्स का ट्रांसमीटर एरिया शुरू हो जाता है। इसके निर्माण पर एयरफोर्स ने आपत्ति जताई थी। नक्शा भी पास नहीं हुआ था। इसके बावजूद माशूक ने दबंगई के बल पर यह घर बनवा लिया था। PDA ने शहर में अतीक अहमद के गुर्गों और शूटरों की 40 संपत्तियों की पहचान की है। इन अवैध संपत्तियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होना है।

कैंब्रिज में राहुल उवाच – जम्मू-कश्मीर हिंसक जगह है, भारत में नेताओं की कॉल रिकॉर्ड होती हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में चीन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चीन का इंफ्रास्ट्रक्चर देखिए, वहां रेलवे हो, एयरपोर्ट हो, सब कुछ नेचर से जुड़े हैं। वहीं, अमेरिका की बात करें तो वह खुद को नेचर से भी बड़ा मानता है। यह बताने के लिए काफी है कि चीन को शांति पसंद है। वहां सरकार एक कॉर्पोरेशन की तरह काम करती है। राहुल ने कैंब्रिज में बताया कि भारत में कई विपक्षी नेताओं के फोन की जासूसी की जाती है। मेरे फोन में भी पेगासस था। मुझे इंटेलिजेंस अफसरों ने बुलाकर कहा था कि आप फोन पर जो कुछ भी कहें, बेहद सतर्क होकर कहें, क्योंकि इसे रिकॉर्ड किया जा रहा है। राहुल ने अपने ऊपर दर्ज किए गए केस के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- हमारे देश में विपक्ष के खिलाफ केस दर्ज किए जाते हैं।

मेघालय : संगमा ने राज्यपाल को 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा, सरकार बनाने का दावा पेश किया

शिलांग। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया और उन्हें 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा। संगमा ने कहा कि उन्हें भाजपा, एचएसपीडीपी और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में समर्थन करने वाले विधायकों की कुल संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि वह अन्य दलों के साथ भी संपर्क में हैं।

कर्नाटक में भाजपा विधायक का बेटा 40 लाख घूस लेते गिरफ्तार, 8 करोड़ कैश भी मिला

कर्नाटक में गुरुवार को लोकायुक्त ने भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया। प्रशांत की गिरफ्तारी विधायक पिता के बेंगलुरु स्थित कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के दफ्तर से हुई। लोकायुक्त को KSDL दफ्तर और प्रशांत के घर से 8 करोड़ कैश भी मिला। भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा ने KSDL के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिस टेंडर के मामले में बेटे ने घूस ली, उसमें मैं शामिल नहीं हूं। लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक, प्रशांत कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 2008 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल को खरीदने की डील के लिए एक ठेकेदार से 80 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्‍त से की थी।

पैसे की भूख ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह पनपने में मदद की है: न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि पैसे की भूख ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह पनपने में मदद की है। उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ की भाजपा नीत पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार में प्रधान सचिव रहे अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करते हुए उक्त टिप्पणी की।

लाल आंख’ दिखाने की बजाय चीनी विदेश मंत्री के लिए लाल कालीन बिछाई गई: कांग्रेस

मोदी सरकार ने चीन को 'लाल आंख' दिखाने के बजाय उसके विदेश मंत्री को लाल  कालीन बिछाई : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ‘यथास्थिति बदलने’ को लेकर चीन को ‘लाल आंख’ दिखाने की बजाय चीन के विदेश मंत्री के लिए लाल कालीन बिछाई गई। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने चीनी विदेश मंत्री चिन गांग के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

कैंब्रिज से राहुल ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले का आरोप लगाया, भाजपा ने किया पलटवार

नई दिल्ली/लंदन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन में दावा किया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार में लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है तथा उनके फोन में इजरायली स्पाइवेयर ‘पेगासस’ का इस्तेमाल किया गया जिसके बारे में गुप्तचर अधिकारियों ने उन्हें सावधान किया था। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता पर तीखे प्रहार किये और आरोप लगाया कि उन्होंने विदेशी धरती पर भारत को बदनाम किया है। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ‘शर्म आने वाली गतिविधि’ बंद कर दे तो वह भी इस बारे चर्चा करना बंद कर देगी।

प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी मामला : न्यायालय ने पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत को 17 मार्च तक बढ़ाया

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत की अवधि शुक्रवार को 17 मार्च तक बढ़ा दी। मामले में असम पुलिस ने खेड़ा को गिरफ्तार किया था।

कप्तान मोदी अपने गेंदबाज़ों को निश्चित स्वतंत्रता देते हैं: जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना क्रिकेट टीम के कप्तान से करते हुए शुक्रवार कहा कि वह अपने गेंदबाज़ों से विकेट लेने की अपेक्षा करते हुए उन्हें अपने हिसाब से काम करने की आजादी देते हैं। जयशंकर ने कहा कि उनमें (मोदी में) मुश्किल फैसले करने का माद्दा है और यह तब दिखा जब भारत ने कोविड के प्रकोप के बाद लॉकडाउन लगाने के फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह तब भी दिखा था जब टीके के उत्पादन को बढ़ाया गया, टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया और उन देशों की मदद की गई जिन्हें टीके की जरूरत थी।

भारत में बने कफ सिरप के सेवन से जुड़ी है गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत : सीडीसी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। अमेरिका के ‘सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ (सीडीसी) और गाम्बिया के स्वास्थ्य प्राधिकार की संयुक्त जांच का मानना है कि गाम्बिया में हुई बच्चों की मौतों और भारत में निर्मित कथित रूप से दूषित कफ सिरप के सेवन के बीच गहरा संबंध है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अक्टूबर, 2022 में अलर्ट जारी करके कहा था कि भारत की कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा गाम्बिया को आपूर्ति किए जा रहे चार कफ सिरप की गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप नहीं है और दावा किया कि ये गाम्बिया में कई बच्चों की मौतों से जुड़े हैं।

झूठी खबर के युग में सच पीड़ित हो गया है: सीजेआई चंद्रचूड़

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि झूठी खबर के दौर में सच ‘पीड़ित’ हो गया है और सोशल मीडिया के प्रसार के साथ ही हालात ऐसे बन गए हैं कि कई बार जो कुछ कहा या सुना जाता है, उसकी तार्किक आधार पर कभी पुष्टि नहीं की जा सकती। सीजेआई ने कहा, “ हम ऐसे युग में रहते हैं जहां लोगों के पास सब्र और सहिष्णुता की कमी है, क्योंकि वे ऐसे नजरिए को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं हैं जो उनके दृष्टिकोण से भिन्न हो।”

उप्र विधानमंडल में बजट पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

यूपी विधानमंडल में बजट पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक का बजट उत्तर प्रदेश विधानमंडल में शुक्रवार को पारित हो गया। इसके बाद, दोनों सदनों…विधानसभा और विधान परिषद… को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!