न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक सभा को संबोधित करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जमशेदपुर में 3,800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच सिलहट में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला।
- 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार:पंडवानी गायिका उषा PM के सामने घुटनों के बल बैठीं, हिराबाई ने राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखा।
- आज से ट्रेन में AC 3-टियर इकोनॉमी का सफर सस्ता: इंडियन रेलवे ने किराया घटाया, चादर और कंबल पहले की तरह मिलते रहेंगे।
- मनी लॉन्ड्रिग में सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 5 अप्रैल तक: जेल में पढ़ने के लिए किताबें मांगीं, कोर्ट ने परमिशन दी।
- कोरोना पर मीटिंग में PM का जिनोम सीक्वेंसिंग पर जोर: कहा- सर्विलांस रखें, सांस की बीमारी से पीड़ित सभी मरीजों की टेस्टिंग की जाए।
- दिल्ली का 78 हजार करोड़ का बजट: वित्त मंत्री ने सिसोदिया को राम बताया, बोले- वनवास पर जैसा भरत ने किया, वैसा करूंगा।
- यूक्रेन पहुंचकर जेलेंस्की से मिले जापान के PM: जंग में तबाह इंडस्ट्रीज के लिए चार हजार करोड़ रुपए की मदद, G-7 समिट का भी न्योता।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णा, उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला को पद्म पुरस्कार प्रदान किया गया
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृषणा, जाने माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर आदि को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा जाने माने शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्म श्री दिया गया। उनका निधन पिछले वर्ष हो गया था।
भारतीय सेना ने राशन में ‘श्री अन्न’ के इस्तेमाल की दोबारा शुरुआत की
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने जवानों के राशन में श्री अन्न (मिलेट्स) आटे की शुरुआत की है ताकि पोषण से भरपूर मोटे अनाज की खपत को बढ़ाया जा सके। सेना ने करीब पांच दशक पहले गेंहू के आटे की वजह से मोटे अनाज का इस्तेमाल बंद कर दिया था। सेना ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह फैसला सैनिकों को स्थानीय और पांरपरिक अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
कच्चे तेल के दाम 16.75 रुपये घटने पर भी जनता को फायदा क्यों नहीं मिला: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पिछले 305 दिनों में कच्चे तेल की कीमत में 16.75 रुपये प्रति लीटर की कमी आई, लेकिन इसका फायदा देश के आम लोगों को क्यों नहीं दिया गया है? पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह सवाल भी किया कि रूस से कच्चा तेल निजी क्षेत्र के किन लोगों ने आयात किया और किस दर पर आयात किया?
कोविड की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा हालात तथा जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नये मामले दर्ज किये गये हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गयी है।
आबकारी नीति: धनशोधन मामले में मनीष सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े एक धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुधवार को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को उस वक्त पांच अप्रैल तक जेल भेज दिया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिरासत में पूछताछ के बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया।
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा सत्र 27 मार्च तक बढ़ाया गया
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा सत्र 27 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। मौजूदा सत्र पहले बृहस्पतिवार को समाप्त होने वाला था।
प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के नए ‘क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र’ का बुधवार को उद्घाटन किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘भारत 6-जी दृष्टि पत्र’ (टीआईजी-6जी) का अनावरण किया। उन्होंने ‘6-जी अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्र’ की भी शुरुआत की।