न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
- सुर्खियां
- गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरु में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
- ED के समन के खिलाफ के. कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप: न्यूट्रल वेन्यू पर टीम इंडिया के मुकाबले; टूर्नामेंट में 3 बार भारत-पाक मैच की उम्मीद।
- मुंबई में BMC ने माहिम बीच से दरगाह हटाई: राज ठाकरे ने कहा था- अवैध दरगाह नहीं तोड़ी गई तो पास में गणपति मंदिर बनाएंगे।
- EVM फिर सवालों में: पवार के घर विपक्ष की बैठक, दिग्विजय बोले- EC ने माना यह मशीन दूसरे सॉफ्टवेयर से ऑपरेट हो सकती है।
- भाजपा ने 4 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदले: राजस्थान में CP जोशी चीफ, यहां इसी साल चुनाव; बिहार में सम्राट चौधरी को कमान।
- दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड रॉकेट मिशन फेल:ऑर्बिट में जाने से पहले गड़बड़ी हुई; 1250 किलो वजन ले जाने में सक्षम।
ईडी निदेशक कार्यकाल विस्तार : उच्चतम न्यायालय ने केंद्र की दलील को खारिज किया
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केंद्र की इस दलील से असहमति जताई कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक के कार्यकाल को पांच साल तक बढ़ाने की अनुमति देने वाले संशोधित कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे धनशोधन के गंभीर आरोपों का सामना कर रही राजनीतिक संस्थाओं द्वारा दायर की गई हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि भले ही याचिकाकर्ता धनशोधन के आरोपों के मामलों का सामना कर रहे हों, लेकिन उन्हें अपनी शिकायतों के निवारण के लिए न्यायपालिका से संपर्क करने का अधिकार है।
अमृतपाल का गनमैन गोरखा गिरफ्तार, उसके उत्तराखंड या महाराष्ट्र में होने की आशंका
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को लुधियाना में गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह पंजाब से भाग गया है। पुलिस को उसके उत्तराखंड में होने का शक है। पंजाब से भागकर वह हरियाणा गया था। पुलिस को महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी अमृतपाल के छिपे होने के इनपुट मिले हैं। पंजाब पुलिस की टीमें वहां रेड करने के लिए रवाना की गई हैं। पंजाब के पड़ोसी राज्यों के अलावा उत्तराखंड में भी अमृतपाल के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सिर्फ दो देशों में अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे, वाराणसी भारत का पहला शहर, इसमें कुल 150 केबल कार होंगी
PM मोदी आज 24 मार्च के वाराणसी में 18 अरब के 28 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (NHLPL) मिलकर करेंगी। NHLPL के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि भारत तीसरा देश और वाराणसी भारत का पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जाएगा।
केजरीवाल बोले- PM पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी नहीं होती, उन्हें शिक्षा की कीमत पता नहीं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ कैंपेन लॉन्च किया। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी नहीं होती। उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए गुस्से में रहते हैं। PM को बोलो ठीक से सोया करें। सारे दिन चिड़चिड़े रहते है। PM ने 60 हजार सरकारी स्कूल बंद किए। अगर वे पढ़े लिखे होते तो शिक्षा की कीमत पता चलती।
दिल्ली : एमसीडी स्कूल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में चपरासी गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल के 54 वर्षीय चपरासी को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, “आरोपी की पहचान अजय के रूप में की गई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है। फिलहाल, वह गाजियाबाद में रहता है।
मोदी उपनाम’ टिप्पणी मामला : राहुल गांधी को दो साल की सजा; फैसले को चुनौती देगी कांग्रेस
सूरत/नयी दिल्ली। सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई। इस फैसले के बाद राहुल गांधी पर लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का खतरा मंडराने लगा है।
16.8 करोड़ नागरिकों, सैन्यकर्मियों का विवरण लीक करने वाले गिरोह के सात लोग गिरफ्तार
हैदराबाद। तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस ने सरकार और महत्वपूर्ण संस्थानों के संवेदनशील डेटा समेत 16.8 करोड़ नागरिकों और सैन्यकर्मियों की निजी जानकारी लीक करने में संलिप्त गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह पर डेटा चोरी और इसकी बिक्री करने का आरोप है। डेटा चोरी में 1.2 करोड़ व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं और 17 लाख फेसबुक उपयोगकर्ताओं को भी निशाना बनाया गया।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने 19 आईपीएस, दानिप्स अधिकारियों का तबादला किया
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बड़ा फेरबदल करते हुए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और दानिप्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा) के 19 अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक, 2001 बैच की आईपीएस अधिकारी सिंधु पिल्लई को आर्थिक अपराध शाखा का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह सागर को पहली बटालियन का पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बनाया गया है।
पंजाब पुलिस के ‘गलत आकलन’ के कारण बच निकला अमृतपाल
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के ‘‘गलत आंकलन’’ के कारण अलगाववादी अमृतपाल सिंह 18 मार्च को पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने में कामयाब रहा और अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसी आशंका है कि अमृतपाल पड़ोसी राज्य हरियाणा फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल एक ही स्थान पर चाक-चौबंद तैयारी की थी और उसे उसके गांव में नहीं पकड़ा।
नयी ‘बूस्टर’ खुराक कोरोना वायरस के मौजूदा, भावी स्वरूपों के खिलाफ कारगर होनी चाहिए:रणदीप गुलेरिया
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत में इस्तेमाल हो रहे कोविड-19 रोधी टीके कोरोना वायरस के मूल वुहान स्वरूप के खिलाफ कारगर तो हैं ही, लेकिन नए स्वरूप के उभरने के साथ अगर फिर से ‘बूस्टर’ (एहतियाती) खुराक की आवश्यकता महसूस होती है, तो ये टीके वायरस के मौजूदा स्वरूपों के साथ-साथ भविष्य के स्वरूपों के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होने चाहिए। ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या लगभग एक साल बाद कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल के बीच यह एक और एहतियाती खुराक लेने का समय है, उन्होंने आंकड़ों के दो सेट तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया-पहला यह पता लगाने के लिए कि क्या प्रतिरक्षा कमजोर हो रही है और दूसरा कि क्या टीकों में सुधार करने की आवश्यकता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला सीयूईटी (पीजी)-2023 के जरिये होगा
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (स्नातकोत्तर) 2023 के जरिये होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और विदेशी नागरिकों के लिए न्यूनतम योग्यता वाली डिग्री की परीक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में दाखिला सीयूईटी (पीजी)-2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
भारत में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं
मुंबई। भारत में कम से कम 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं, जो वैश्विक आंकड़े पांच प्रतिशत का तीन गुना है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। आंकड़ों के अनुसार, हालांकि इस समय महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) वर्ग को पायलट प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा कोई विशेष कार्यक्रम नहीं है।
लवलीना, निकहत, नीतू और स्वीटी महिला विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन (50 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), नीतू गघांस (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) की चौकड़ी ने गुरूवार को यहां शानदार जीत से महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। निकहत ने जहां रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से शिकस्त दी तो वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से जीत हासिल की।