ड्रोन पायलटिंग में एक सर्टिफिकेट कोर्स से होगी शुरुआत
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। रोजगारपरक एवं कौशल विकास की शिक्षा की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ड्रोन एवं रोबोटिक्स सेंटर की स्थापना करने जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने कहा कि सेंटर की स्थापना के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र में 25 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। कुलपति ने कहा कि न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित यह सेंटर आज समय की मांग है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस यह सेन्टर पूर्वांचल में अपने आप मे अनोखा होगा। पूर्वांचल ही नही पूरे प्रदेश के विद्यार्थी इस कौशल विकास एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रम से लाभान्वित होंगे।
इस सेंटर के अंदर अंतर्गत शुरुआत में ड्रोन पायलटिंग में एक सर्टिफिकेट कोर्स को संचालित किया जाएगा। भविष्य में इस सेन्टर के अंतर्गत रोबोटिक एवं द्रोण टेक्नोलॉजी पर आधारित अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को संचालित करने की योजना है। कुलपति प्रो राजेश सिंह जे मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 67 नए स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहा है जो आज जॉब मार्किट की मांग है। विश्वविद्यालय परंपरागत पाठ्यक्रम कृषि तथा इंजीनियरिंग के साथ साथ फ़ूड पैकेजिंग, फ़ूड टेक्नोलॉजी एवं पत्रकारिता से लेकर जर्मन, फ्रेंच, चीनी भाषाओं पर आधारित पाठ्यक्रम स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित कर रहा है।