न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- भूटान के किंग जिग्मे वांगचुक दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी से मुलाकात करेंगे।
- IPL में दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला।
- लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 5 अप्रैल तक स्थगित: सत्र शुरू होते ही कांग्रेसियों ने राहुल-अडाणी के मुद्दे पर की जमकर नारेबाजी।
- PM मोदी को केजरीवाल की चिट्ठी: कहा- बुजुर्गों को रेल किराए में छूट दें; बात नीयत की है, सरकार गरीब नहीं हो जाएगी।
- कोहली ने IPL में 50 बार 50+ स्कोर किया-पहले इंडियन: 223 सिक्स लगाए, पोलार्ड के बराबर पहुंचे; इस लिस्ट में गेल अभी टॉप पर।
- नवजोत सिद्धू सिक्योरिटी घटाने पर भड़के: बोले- मेरे साथ मूसेवाला जैसा सलूक हो रहा; बुलेट प्रूफ गाड़ी वापस ले ली, 13 गनमैन रह गए।
- महिलाओं को रमजान में गाने चलाने पर सजा: तालिबान ने रेडियो स्टेशन बंद करवाया, कहा- ये इस्लाम के कानूनों के खिलाफ।
NCERT सिलेबस में बदलाव, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और भारतीय जनसंघ से जुड़े चैप्टर भी हटाए
एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा के लिए “स्वतंत्र भारत में राजनीति’ किताब से ‘जन आंदोलन का उदय’ और ‘एक दल के प्रभुत्व का दौर’ हटा दिया गया है। इनमें कांग्रेस के प्रभुत्व की प्रकृति, सोशलिस्ट, कम्युनिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, भारतीय जनसंघ आदि को पढ़ाया जाता है। ‘हिन्दी आरोह भाग-2’ किताब से फिराक गोरखपुरी की गजल और ‘अंतरा भाग-2’ से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की गीत गाने दो मुझे को हटा दिया है।
राहुल ने अपनी दोषसिद्धि के फैसले को त्रुटिपूर्ण बताया, अपने खिलाफ सख्ती बरते जाने की बात कही
सूरत(गुजरात)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सूरत की एक सत्र अदालत से कहा कि ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी को लेकर 2019 के एक आपराधिक मानहानि मामले में एक मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा उनकी दोषसिद्धि ‘‘त्रुटिपूर्ण’’ और स्पष्ट रूप से गलत थी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एक ऐसे तरीके से सजा सुनाई गई कि वह संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य हो जाएं।
दिल्ली में तेज आवाज में संगीत बजाने का विरोध करने वाली गर्भवती महिला को पड़ोसी ने मारी गोली
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर में तेज आवाज में संगीत बजाने का विरोध करने वाली एक गर्भवती महिला को उसके पड़ोसी ने गोली मार दी, जिसके कारण महिला का गर्भपात हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में महिला पर गोली चलाने वाले हरीश के अलावा उसके दोस्त अमित को भी गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात : राहुल गांधी के 87 समर्थक सूरत जाते समय नवसारी में हिरासत में लिए गए
मुंबई/नवसारी। महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को दावा किया कि राहुल गांधी के समर्थन में सूरत जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों को गुजरात पुलिस ने रोका। नवसारी के पुलिस अधीक्षक करण राज वाघेला ने कहा कि महाराष्ट्र के 51 लोगों सहित कुल 87 लोगों को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे अपने नेता राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए कम से कम एक दर्जन वाहनों में सूरत जा रहे थे।
चुनाव प्रचार के दौरान नकदी बांटने के आरोप में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज
मांड्या (कर्नाटक)। चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर नकदी बांटने के आरोप में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया। मांड्या तालुक के बेविनाहल्ली गांव में 28 मार्च को बस से भीड़ पर नोट बरसाने का आरोप लगाने संबंधी शिकायत के बाद पुलिस ने शिवकुमार के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया था।
आईपी कॉलेज उत्पीड़न: डीयू ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने पिछले सप्ताह एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान इंद्रप्रस्थ (आईपी) महिला कॉलेज में छात्राओं के कथित उत्पीड़न की जांच के लिए सोमवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि समिति की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी दिल्ली परिसर के निदेशक प्रकाश सिंह करेंगे और उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
द्रमुक के मंच से विपक्षी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ एकजुटता और जातीय जनगणना की पैरवी की
नई दिल्ली। विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की पैरवी करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और पिछड़े एवं कमजोर वर्गों के विकास के लिए सबको साथ आना होगा। द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा स्थापित संगठन ‘ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस’ (एआईएफएसजे) द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वाले विपक्षी नेताओं ने यह भी कहा कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। इस सम्मेलन को अधिकतर नेताओं ने डिजिटल माध्यम से संबोधित किया।
मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत; दोषसिद्धि पर रोक के लिए 13 अप्रैल को होगी सुनवाई
सूरत। गुजरात में सूरत की सत्र अदालत ने मानहानि के मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को जमानत दे दी। बचाव पक्ष के एक वकील ने यह जानकारी दी। गांधी को ‘मोदी उपनाम’ के संदर्भ में उनकी 2019 की टिप्पणी के लिए निचली अदालत ने दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। पिछले महीने सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए गए गांधी (52) अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर पी मोगेरा की अदालत में उपस्थित हुए, जिसने 15,000 रुपये के मुचलके पर उनकी अपील के निपटारे तक जमानत दे दी।
दिल्ली आबकारी घोटाला: अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई
नई दिल्ली। दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने अदालत में सिसोदिया को पेश किये जाने के बाद उनकी हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सोमवार को समाप्त होने वाली थी।