गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:8 Minute, 54 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई।
  • IPL में राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला।
  • आतंकी ग्रुप ने कश्मीर के RSS लीडर्स को धमकी दी: रेजिस्टेंस फ्रंट ने 30 नेताओं की टारगेट लिस्ट जारी की, कहा- खून बहाएंगे।
  • रामनवमी पर हिंसा… मुस्लिम देशों के संगठन ने चिंता जताई: OIC ने कहा- भारत दोषियों पर कार्रवाई करे; विदेश मंत्रालय बोला- उनका भारत विरोधी एजेंडा।
  • केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा था लेटर, ममता बोलीं- भाजपा के गुंडों ने हिंसा फैलाई।
  • अजित पवार बोले- मोदी अपने जलवे से जीतते हैं: NCP नेता ने कहा- जनता ने उन्हें डिग्री देखकर नहीं चुना।
  • सेफ्टी में मारुति की कारें फेल: K10 को 2 और वैगनआर को 1 स्टार; फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया को 5 रेटिंग।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अदालत में आपराधिक मामले की सुनवाई से पहले हिरासत में लिए गए

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को चुप कराने के बदले में धन देने संबंधी आपराधिक मामले की सुनवाई से पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। वह सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे। ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे। उम्मीद है कि ट्रंप की उंगलियों की छाप ली जाएगी और अन्य प्रक्रियाओं का भी पालन किया जाएगा। ट्रंप की तस्वीर भी ली जा सकती है।

आजाद बोले- PM राजनेता जैसा बर्ताव करते रहे, 370 खत्म हुई तो धरने में नहीं आए जयराम

आत्मकथा में आजाद ने लिखा है- गृह मंत्री अमित शाह ने जिस वक्त जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का ऐलान किया, मैंने अपना ईयर फोन फेंका और विरोध के लिए वेल में जाकर धरने पर बैठ गया। विपक्ष के नेताओं को भी मैंने वहां बुलाया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जयराम रमेश अकेले अपनी सीट पर बैठे रहे और धरने में शामिल ही नहीं हुए। तब वो राज्यसभा में पार्टी के चीफ व्हिप थे। आजाद ने किताब में सलमान खुर्शीद को पर भी निशाना साधा है। आजाद के मुताबिक, सलमान ने G-23 में उनके रोल पर सवाल उठाए थे। खुर्शीद और कुछ दूसरे नेताओं ने उन्हें एक मकसद के लिए एकजुट हुए बागी करार दिया था। कुछ लोग तो कांग्रेस में ऐसे हैं जिन्होंने अपने पद का नाजायज फायदा उठाया और बदले में पार्टी को कुछ नहीं दिया। ये लोग अपनी मौजूदगी सिर्फ ट्विटर पर दर्ज कराते रहे।

देश की 30% जेलों में एक की जगह 3 कैदी

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के मुताबिक, देश की 30% जेलें ऐसी हैं, जहां एक कैदी की जगह तीन या उससे ज्यादा कैदी रखे गए हैं। वहीं 54% जेलों में क्षमता से दोगुने कैदी हैं। विचाराधीन कैदियों की संख्या 2010 के बाद सबसे ज्यादा बढ़ी है। 2010 में यह तादाद 2.4 लाख थी, जो 2021 में करीब दोगुनी होकर 4.3 लाख हो गई। यानी इसमें 78% इजाफा हुआ है।

दिल्ली मंत्रिमंडल ने बिजली सब्सिडी योजना को एक साल बढ़ाने का फैसला किया

नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ‘मेकैनिकल स्वीपर’ (सफाई करने की मशीन) और धूल प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव करने वाली मशीन की खरीद करने और बिजली सब्सिडी योजना को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया। मंत्रिमंडल ने एक बैठक में शारीरिक रूप से अशक्त व्यक्तियों को एक सरकारी एजेंसी के माध्यम से कृत्रिम अंग और अन्य सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया।

सिक्किम के नाथुला में हिमस्खलन: छह पर्यटकों की मौत,11 अन्य घायल

गंगटोक। सिक्किम के नाथुला इलाके में मंगलवार को हुए एक भीषण हिमस्खलन में छह पर्यटकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये। पुलिस के अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। घायलों को राज्य की राजधानी गंगटोक स्थित अस्पताल लाया जा रहा है।

मुंबई हमलों के लिए आतंकियों को भेजने वाले न्याय के दायरे में लाये जाएं :इजराइली संसद के स्पीकर

मुंबई। इजराइल की संसद ‘नेसेट’ के स्पीकर आमिर ओहाना ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमलों के लिए आतंकवादियों को भेजने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए। नरीमन हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में ओहाना ने कहा कि आतंकवाद धर्म और नस्ल के बीच भेद नहीं करता।

तमिलनाडु : मोदी की यात्रा के मद्देनजर मुदुमलाई बाघ अभयारण्य एवं उसके आसपास सुरक्षा बढ़ायी गयी

उधगमंडलम (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ अप्रैल की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में मुदुमलाई बाघ अभयारण्य (एमटीआर) और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। एमटीआर अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मोदी का एमटीआर में थेप्पाकाडू हाथी शिविर का दौरा करने का कार्यक्रम है और वह ऑस्कर पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र ‘‘द एलीफैंट व्हिस्परर्स’’ के मुख्य कलाकार दंपत्ति बोम्मन-बेल्ली से भी मिलने वाले भी हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन संजीता चानू पर चार साल का प्रतिबंध

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू पर पिछले साल डोप परीक्षण में असफल रहने के कारण राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासन पैनल ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है। संजीता पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में गुजरात में राष्ट्रीय खेलों के दौरान परीक्षण में एनाबॉलिक स्टेरॉयड – ड्रोस्तानोलोन मेटाबोलाइट के लिए पॉजिटिव पाई गई थी, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। प्रतियोगिता के दौरान 30 सितंबर 2022 को डोप परीक्षण के लिए उनका नमूना लिया गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!