एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन के अनुसार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र समागम 29 अप्रैल से 1 मई तक होना सुनिश्चित हुआ है। इस क्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के पूर्व छात्रों को सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी है। इसी के तहत अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने समस्त पुरातन छात्रों से अनुरोध किया है कि पुरातन छात्र समागम में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके अपना 15 अप्रैल से पहले अपना पंजीकरण कराएँ। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि नैक ए प्लस प्लस आने के बाद यह पहला एलुमनाई मीट है और इसमें सहभागिता करके अपनी मातृसंस्था के गौरवशाली उपलब्धि की ख़ुशी का अनुभव कर सकते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय ने पूरी दुनिया में फैले अपने पुरातन छात्रों को जोड़ने की पहल की है। विगत वर्ष भी एलुमनाई मीट बृहद स्तर पर आयोजित किया गया था।