गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:11 Minute, 0 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • मानहानि केस में राहुल गांधी की अर्जी पर सूरत कोर्ट फैसला सुनाएगी।
  • CBI केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई।
  • IPL में पजांब-बेंगलुरु और दिल्ली-कोलकाता के बीच मुकाबला।
  • मां कामाख्या कॉरिडोर की पहली झलक: CM हिमंता ने डिजिटल ब्लू प्रिंट जारी किया; PM ने कहा था- काशी और महाकाल जैसा बनेगा कॉरिडोर।
  • ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया: FCRA कानून तोड़कर विदेशों से चंदा लेने के सबूत मिले थे।
  • 10 राज्यों में तापमान 40 डिग्री पार-7 राज्यों में हीटवेव: एमपी-राजस्थान में बारिश के आसार, महाराष्ट्र में खुली जगहों पर दोपहर में रैली बैन।
  • बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, खुले में जलते मिले डॉक्यूमेंट्स:जांच एजेंसियों को सबूत मिटाने का शक, CBI ने कलेक्ट किए सैंपल।
  • इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे नेपाल के राष्ट्रपति: एक महीने में दूसरी बार तबीयत बिगड़ी, काठमांडू से एम्स लाया गया

भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश, चीन में 65 साल से ज्यादा उम्र वाले भारत से दोगुने

भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। भारत में 14 साल तक की उम्र वाली 25% (करीब 35 करोड़) आबादी है। चीन में यह आंकड़ा 17% (24 करोड़) है। भारत में 15 से 64 साल उम्र वाले 68% (करीब 97 करोड़) लोग हैं। चीन में यह आंकड़ा 69%( 98 करोड़) है। भारत में 65 साल से ज्यादा उम्र के 7% यानी करीब 10 करोड़ लोग हैं। वहीं, चीन में यह आंकड़ा 14% (करीब 20 करोड़) है।
हालांकि चीन में एवरेज लाइफ एक्सपेक्टेन्सी (जीवित रहने की संभावना) भारत से बेहतर है।

सूडान में फंसे भारतीयों के चिंतित परिजनों की सरकार से अपील

दुबई। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भीषण लड़ाई के कारण वहां फंसे कई भारतीयों के चिंतित परिजन अपने रिश्तेदारों के बारे में किसी जानकारी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही चिंतित परिजनों ने सरकार से अपील की है कि संकटग्रस्त अफ्रीकी देश में फंसे लोगों को निकालने की व्यवस्था की जाए। सूडान में लड़ाई शनिवार को शुरू हुई और अब तक एक भारतीय सहित कम से कम 185 लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं 1,800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

कोई साबित कर दे कि टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे के लिये शाह को फोन किया तो इस्तीफा दे दूंगी : ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था, तो वह इस्तीफा दे देंगी। पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा।

अतीक-अशरफ हत्याकांड: 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अतीक की कब्र पर कांग्रेस नेता ने रखा तिरंगा

अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीन दिन बाद प्रयागराज में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने SIT की पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की है। अतीक और अशरफ पर फायरिंग करने वाले तीनों शूटर्स को प्रयागराज की CJM कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उधर, प्रयागराज पुलिस ने अतीक गैंग के शूटर और 50 हजार के ईनामी असाद कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज में अतीक की कब्र पर कांग्रेसी नेता और पार्षद प्रत्याशी राजकुमार रज्जू ने तिरंगा चढ़ाया। साथ ही ‘अतीक भाई अमर रहे’ के नारे लगाए। रज्जू ने अतीक को भारत रत्न और शहीद का दर्जा दिलाने की बात कही।

मानहानि के मामले में दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक की राहुल की अर्जी पर फैसला बृहस्पतिवार को संभव

अहमदाबाद। गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका पर अपना आदेश बृहस्पतिवार को सुना सकती है। दोषी ठहराये जाने और सजा सुनाये जाने के फैसले पर रोक लगती है तो राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी केरल का दो दिवसीय दौरा करेंगे, भाजपा जुटी तैयारियों में

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए 24 अप्रैल को केरल पहुंचेंगे और यहां बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर रही भाजपा की राज्य इकाई ने फेसबुक पर उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए एक पोस्टर साझा किया, जिसमें कहा गया है कि ‘विश्व नेता’ केरल आ रहे हैं और हजारों लोग 24 अप्रैल को कोच्चि में एक विशाल रोड शो में भाग लेंगे।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से बड़ी मात्रा में निकली ग्रीनहाउस मीथेन गैस

नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने एक नयी पद्धति का इस्तेमाल कर यह पता लगाया है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में जंगलों में लगी आग से ग्रीनहाउस गैस मीथेन बड़ी मात्रा में निकली। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया -रिवरसाइड (यूसीआर) के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में कहा कि 2020 में जंगल में लगी आग राज्य में मीथेन का तीसरा सबसे बड़ी स्रोत रही।

दिल्ली में हरियाली बढ़ाने के लिए लोगों को उनके दरवाजे पर मुफ्त में पौधे उपलब्ध कराएंगे : गोपाल राय

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में हरियाली बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार लोगों को उनके दरवाजे पर मुफ्त में छोटे पौधे और गमले उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। शहर के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक साक्षात्कार में राय ने कहा कि पौधारोपण के बाद पौधों की उच्च मृत्यु दर वाली प्रजातियों की पहचान करने और स्थानंतरित किए गए पेड़ों पर मिट्टी व अन्य कारकों के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक टीम गठित की जा रही है, ताकि उनकी उत्तरजीविता दर में सुधार किया जा सके।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन, 12 लाख महिला अभ्यर्थी

नई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)-2023 के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें करीब 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार, कुल 20.87 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.57 लाख अधिक है।

बकाया रकम जमा नहीं करने पर सुपरटेक बिल्डर का दफ्तर सील

नोएडा (यूपी)। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार को ‘सुपर सिटी डेवलपर्स और सुपरटेक बिल्डर’ के सेक्टर 96 स्थित कार्यालय को सील कर दिया। प्रशासन की टीम ने सुपर सिटी डेवलपर्स के मालिक दीपक मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर भी दबिश दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उपजिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया, ‘‘सुपर सिटी डेवलपर्स पर उप्र रेरा (रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) की आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) का पांच करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। इसके ग्रेटर नोएडा में स्थित कार्यालय को तीन दिन पहले सील कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को सूचना मिली कि बिल्डर ने पुराने कार्यालय के पास ही अपना नया कार्यालय खोल लिया है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!