न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
- सुर्खियां
- सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन कावेरी के तहत 360 भारतीय नागरिक दिल्ली पहुँचे हैं
- गुजराती समुदाय को ठग बताने को लेकर
- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ गुजरात की एक अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज
- तृणमूल कांग्रेस नेता अणुब्रत मंडल के बाद अब उनकी बेटी सुकन्या को ईडी ने गिरफ्तार किया है
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सैन्य वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक शख्स को हिरासत में लिया है
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में क्वॉड देशों की बैठक में हिस्सा लेने जाएंगे
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 10 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संदिग्ध माओवादियों के हमले में सुरक्षाबलों के 10 जवान और एक वाहन चालक की मौत हो गई है. हमले में मारे गए जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के थे। पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की खबर के बाद दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। पुलिस ने बताया कि माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के बाद लौटते समय संदिग्ध माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया, जिससे अभियान में शामिल डीआरजी जवानों का एक वाहन चपेट में आ गया। इस वाहन में सवार 10 जवान और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त जवानों को रवाना किया गया है
पुलिस ने बंगाल के स्कूल में बंधक संकट को टाला, बंदूकधारी गिरफ्तार
मालदा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक उच्च विद्यालय में चल रही कक्षा में बुधवार को एक बंदूकधारी घुस आया लेकिन पुलिस ने उसे पहले पकड़ा और फिर गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संभावित स्कूल बंधक संकट को टालने के लिए पुलिस की सराहना
अडाणी मामले की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए जेपीसी जांच जरूरी: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अडाणी समूह की तीन कंपनियों के निदेशक पद से गौतम अडाणी के बड़े भाई विनोद अडाणी के इस्तीफा देने संबंधी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि ‘अडाणी महाघोटाले’ की सच्चाई जनता के समक्ष लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा इसकी जांच जरूरी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस को इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन इस समिति का अधिकार क्षेत्र प्रतिभूति नियमों के उल्लंघन की जांच तक ही सीमित है।
भविष्य में भाजपा विरोधी गठबंधन नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस की योजना तैयार: पटोले
नागपुर। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी गठबंधन नहीं होने की स्थिति में अपनी योजना तैयार कर ली है। यह खुलासा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच किया। पटोले ने यह जानकारी एक सवाल के जवाब में दी। उनसे पूछा गया था कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में क्या एमवीए के तीनों घटक शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस एक साथ बने रहेंगे?
बॉर्नविटा विवाद : एनसीपीसीआर ने कंपनी से ‘भ्रामक’ विज्ञापन हटाने को कहा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने विख्यात ब्रांड बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में इस ब्रांड की निर्माता कंपनी ‘मोंडेलेज इंटरनेशनल’ से कहा है कि वह इससे जुड़े ‘भ्रामक’ विज्ञापन को हटाए। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में दावा किया गया कि है बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा बहुत अधिक है जिससे बच्चों की सेहत पर बुरा असर हो सकता है।
छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: शाह ने बघेल से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में 10 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक शाह ने स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
शाह के बयान पर बोलीं प्रियंका: क्या कर्नाटक के बेटे-बेटियां अपना प्रदेश नहीं चला सकते
श्रृंगेरी (कर्नाटक)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या कर्नाटक के बेटे-बेटियां अपने प्रदेश को नहीं चला सकते। उन्होंने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का उल्लेख करते हुए उम्मीद जताई कि जिस तरह से 1978 में चिकमगलूर के लोगों ने इंदिरा गांधी को यह आत्मविश्वास दिया था कि जनता उनके साथ है, उसी तरह का आत्मविश्वास देश के लोग राहुल गांधी को भी देंगे।